पेटल गहलोत इन दिनों सुर्खियों में हैं। संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में पाकिस्तान को करारा जवाब देने वाली पेटल भारत के स्थायी मिशन की प्रथम सचिव हैं और भारतीय विदेश सेवा (IFS) की अधिकारी हैं।
गहलोत ने राइट टू रिप्लाई का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के भाषण को झूठ का पुलिंदा बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की विदेश नीति का केंद्र आज भी आतंकवाद और आतंकी संगठन हैं। उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान के नेता आतंकवादियों का महिमामंडन करते हैं और निर्दोष नागरिकों पर हमलों के लिए भारत पाकिस्तान को जिम्मेदार मानता है।
गहलोत ने पाकिस्तान को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की याद दिलाई और पूछा कि 25 अप्रैल को हुए इस नरसंहार की जिम्मेदारी कौन लेगा? उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान द्वारा ओसामा बिन लादेन को सालों तक पनाह देने और उनके मंत्रियों द्वारा इस बात को स्वीकारने की बात भी याद दिलाई। गहलोत ने साफ कहा कि पाकिस्तान आतंकवादी कैंपेन चलाता है।
गहलोत ने ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में पनाह देने की याद दिलाते हुए हालिया ऑपरेशन सिंदूर पर शहबाज शरीफ के बयान को विचित्र और झूठा करार दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान 9 मई को भारत को धमकी दे रहा था और अगले ही दिन उसकी सेना संघर्षविराम की गुहार कर रही थी। भारत ने स्पष्ट किया कि वह आत्मरक्षा का अधिकार सुरक्षित रखता है और किसी भी हमले का जवाब देगा।
भारत ने UNGA में पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए कहा कि आतंकवाद पाकिस्तान की विदेश नीति का अहम हिस्सा है।
पेटल गहलोत भारत की संयुक्त राष्ट्र में पहुंचे सलाहकारों में से एक मुख्य सलाहकार हैं। जुलाई 2023 में वे भारत के स्थायी मिशन की फर्स्ट सेक्रेटरी बनाई गई थीं। नियुक्ति से पहले उन्होंने 3 साल विदेश मंत्रालय में काम किया था। यहां वे यूरोपियन वेस्ट डिविजन की अंडर सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत थीं। फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में वे कांसुलेट, पेरिस और सैन फ्रांसिस्कों में सेवाएं दे रही हैं।
पेटल की शुरुआती शिक्षा मुंबई में हुई थी। स्कूली शिक्षा के बाद उन्होंने मुंबई में सेंट जेवियर कॉलेज से आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने राजनीति विज्ञान में मास्टर डिग्री दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज से प्राप्त की। पेटल ने मिडलबरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंडरनेशनल स्टडीज, मोंटेर से भाषा और अनुवाद में भी डिग्री ली हैं। पेटल को म्यूजिक का भी शौक हैं और वे गिटार बजाने में भी माहिर हैं। उनके सोशल अकाउंट पर कई वीडियोज में उन्हें गिटार बजाते हुए देखा जा सकता है।
*#WATCH | New York | Exercising the right of reply of India on Pakistan PM Shehbaz Sharif s speech, First Secretary in India s Permanent Mission to the UN, Petal Gahlot says, The Pakistani Prime Minister has spoken about wanting peace with India. If he is indeed sincere, the… pic.twitter.com/y0tTyA3EgE
— ANI (@ANI) September 27, 2025
पाकिस्तान वापस जाओ : शेख हसीना समर्थकों ने यूएन के बाहर मोहम्मद यूनुस का किया विरोध
जलवा है भाई नागराज का: नोटों और गहनों से भरी तिजोरी में कुंडली मारे बैठा कोबरा!
हमारी जुबान पक्की. हम जो कहते हैं वो करेंगे : तेजस्वी का बड़ा ऐलान
उत्तर प्रदेश: पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर, दो पुलिसकर्मी घायल
आज प्रधानमंत्री मोदी करेंगे BSNL 4G का शुभारंभ: आत्मनिर्भर भारत की ओर एक बड़ा कदम
अभिनेता विजय की रैली में भगदड़, 29 की मौत, मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को लगाया घायलों की निगरानी में
अंपायर ने दिया आउट, फिर भी बचे शनाका! सुपर ओवर में ICC के नियम से जबर्दस्त ड्रामा
डोंगरगढ़ में नवरात्रि के बीच विवाद: राजकुमार ने ट्रस्ट पर अनदेखी का आरोप लगाया
हारिस रऊफ पर कार्रवाई से पाकिस्तान में उबाल, एशिया कप फाइनल के बहिष्कार की धमकी!
हार्दिक पांड्या को तगड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से बाहर! ये ऑलराउंडर लेगा उनकी जगह