शुक्रवार को बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 41,792 लाभार्थियों के बैंक खातों में ₹10,000 की सहायता राशि प्रदान की गई. इन महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया.
इस योजना के तहत बिहार की 75 लाख महिलाओं के बैंक खाते में ₹10,000 की सहायता राशि दी गई है. शेखपुरा के टाउन हॉल में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें जीविका समूहों से जुड़ी सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया.
सुधा देवी, जो पहले दूसरों के खेतों में काम करती थीं, कहती हैं कि अब वे ऐसा नहीं करेंगी. उन्हें मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के ₹10,000 मिले हैं, और वे थोड़े और पैसे जोड़कर अपनी दुकान खोलेंगी.
सुधा के लिए प्रेरणा इसी गांव की पूजा और मनीषा कुमारी हैं. पूजा जीविका से लोन लेकर ऑनलाइन फॉर्म भरने की दुकान चलाती हैं, जबकि मनीषा मसाले और सत्तू का व्यापार करती हैं. इन दोनों को भी इस योजना के ₹10,000 मिले हैं, और अब उनका ध्यान अपने रोजगार को बेहतर तरीके से चलाने पर है ताकि वे ₹2 लाख की सहायता भी ले सकें और अपना व्यवसाय बढ़ा सकें. वे इन रुपयों से सामान लाएंगी और भविष्य में 2 लाख मिलने पर ऑफिस बनाएंगी ताकि ऑनलाइन सामान बेच सकें.
बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत करीब ढाई करोड़ महिलाओं को ₹10,000 की पहली किस्त देने का लक्ष्य रखा है. आज 75 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रूपए आए हैं. इस योजना को चुनाव से पहले गेम चेंजर माना जा रहा है, और महिलाओं पर इसका असर दिख भी रहा है.
लाभार्थी पूजा देवी ने कहा कि उन्हें ₹10,000 मिले हैं, और इससे वे छोटा व्यवसाय शुरू कर सकती हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी.
दुलारी देवी ने बताया कि यह बहुत अच्छी योजना है, जो महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए लाई गई है. वह मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू करेंगी. शांति देवी ने कहा कि सरकार की यह योजना बहुत अच्छी है, और वे कुछ न कुछ रोजगार करेंगी.
बंसी देवी ने कहा कि वह गरीब हैं, लेकिन सरकार उनके बारे में सोच रही है. वह ₹10,000 की सहायता से सिलाई मशीन खरीदकर काम शुरू कर सकती हैं.
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से महिलाओं में खुशी की लहर है. पूर्णिया, पटना, नालंदा, गयाजी सहित अन्य जगहों पर योजना की लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना की है. उनका मानना है कि सहायता राशि से वे अपने रोजगार को आगे बढ़ाने का काम करेंगी.
*महिला ने एक ही सांस में सुनाई मोदी सरकार की सारी योजनाएं#pmmodi pic.twitter.com/VAI5Ev3pxc
— NDTV India (@ndtvindia) September 26, 2025
अगरबत्ती-धूपबत्ती का धुआं: फेफड़ों के लिए खतरा, कैंसर का रिस्क बढ़ा
अंपायर ने दिया आउट, फिर भी बचे शनाका! सुपर ओवर में ICC के नियम से जबर्दस्त ड्रामा
तमिलनाडु: विजय की रैली में भगदड़, 29 लोगों की मौत!
रांची में वेटिकन सिटी थीम वाले पंडाल पर विवाद: ईसा मसीह की जगह स्थापित की गई भगवान कृष्ण की मूर्ति
पीएम मोदी का झारसुगुड़ा दौरा: 60,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ
BSNL 4G: अब पूरे भारत में दौड़ेगा, लॉन्च के साथ पाएं शानदार फायदे!
धोनी के सामने कपिल देव ने रोहित को रिबन काटने को कहा, रोहित के संस्कार छा गए!
टैरिफ वॉर के बीच भारत का पलटवार: दुनिया का चौधरी कौन, यह तय करेगी दुनिया!
कांग्रेस के लूटतंत्र से देश को मुक्ति, ओडिशा को 60 हजार करोड़ की सौगात!
करूर में विजय की रैली में भगदड़, 31 की मौत, कई घायल