सोशल मीडिया पर जानवरों के मजेदार रिएक्शन वाले वीडियो आजकल खूब देखे जा रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति ऊंट को नींबू खिलाता नजर आ रहा है।
ऊंट जैसे ही नींबू खाता है, उसका रिएक्शन इतना मजेदार होता है कि वीडियो तुरंत वायरल हो गया। ये वीडियो दिखाता है कि जानवरों की मासूमियत और उनके रिएक्शन इंसानों से कितने मिलते-जुलते हैं। जैसे इंसान नींबू खाकर अचानक मुंह बनाते हैं, ऊंट ने भी बिल्कुल वैसा ही किया।
वीडियो में दिखता है कि व्यक्ति ने एक लकड़ी में आगे और पीछे कैक्टस के छोटे-छोटे पौधे और बीच में नींबू लगा रखा है। ऊंट भागता हुआ आता है और सबसे पहले कैक्टस को खा लेता है।
इसके बाद वह लकड़ी से नींबू भी निकालता है और उसे भी खा लेता है। नींबू का स्वाद लगते ही ऊंट का चेहरा अचानक बदल जाता है। खट्टेपन का अहसास होते ही ऊंट आंखें मिचकाता है, होंठ सिकोड़ता है और तरह-तरह के एक्सप्रेशन्स देता है। फिर वह वहां से चला जाता है।
व्यक्ति एक और कैक्टस खिलाने के लिए उसके पीछे दौड़ता है, लेकिन ऊंट इस बार उसके झांसे में नहीं आता और वहां से चला जाता है।
इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, नींबू खाने के लिए धोखे से बुलाए जाने पर इस ऊंट का रिएक्शन । वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे पसंद भी किया है।
एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, लगता है ऊंट को भी समझ आ गया कि जिंदगी कितनी खट्टी होती है , तो दूसरे ने लिखा है, ये अब तक का सबसे मजेदार एनिमल रिएक्शन है। इसे देखकर दिन बन गया ।
हालांकि, कुछ यूजर्स उस व्यक्ति पर नाराज भी हुए हैं, जिसने ऊंट को नींबू खिलाया था। लोगों का कहना है कि जानवरों के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए।
This camel’s reaction to being tricked into eating a lemon pic.twitter.com/xJPJU39aSd
— Beauty Of Nature 🌳 (@ShouldHaveAnima) September 16, 2025
खेत में केकड़े, फिर तैयार फसल! चीन की अनोखी जैविक खेती
अंपायर के सिर पर गेंद लगने पर पाकिस्तानी कप्तान की बेशर्मी, कैमरे में हंसी कैद!
एशिया कप: क्या भारत-पाक मुकाबले में फिर दिखेगी नो-हैंडशेक की तल्खी?
इस्लामिक NATO का आगाज! सऊदी-पाकिस्तान का तगड़ा ऐलान, हमला किसी एक पर, जवाब दोनों देंगे; क्या भारत पर भी पड़ेगा असर?
पाक आतंकियों को मोदी की चेतावनी: घर में घुसकर मारता है नया भारत
राहुल गांधी को वोट नहीं मिलता तो हम क्या करें? - भाजपा ने वोट चोरी के दावों पर ली चुटकी
नदियां और डैम हमारे होंगे: कसूरी की मोदी को सीधी धमकी; ऑपरेशन सिंदूर के बाद लश्कर का तांडव
बुर्ज खलीफा पर छाया मोदी का रंग, जन्मदिन की अद्भुत बधाई!
सूर्यकुमार यादव की पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई, क्या PCB चीफ मोहसिन नकवी को आएगी मिर्ची?
संभल के पहलवान ASP अनुज चौधरी का फिरोजाबाद ट्रांसफर, 44 पुलिस अधिकारियों का फेरबदल