राहुल गांधी को वोट नहीं मिलता तो हम क्या करें? - भाजपा ने वोट चोरी के दावों पर ली चुटकी
News Image

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े का दावा किया है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वोट चोरी से जुड़े कुछ सबूत पेश किए और नए आरोप लगाए।

राहुल गांधी का कहना है कि कर्नाटक में अलंद एक निर्वाचन क्षेत्र है, जहां से किसी ने 6018 वोटों को हटाने की कोशिश की। हालांकि, जब उनसे यह पूछा गया कि क्या इन आरोपों के आधार पर वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे, तो उन्होंने इस सवाल को टाल दिया।

कांग्रेस सांसद के आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने चुटकी लेते हुए कहा, राहुल गांधी को वोट नहीं मिलता तो हम क्या करें?

रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए कहा, क्या राहुल गांधी संविधान समझते हैं? सुप्रीम कोर्ट गए ना? सुप्रीम कोर्ट ने दिशा निर्देश दिया ना? कोई रोक लगाई क्या? ना कानून समझते हैं ना सुप्रीम कोर्ट के आदेश को समझते हैं, खाली संविधान संविधान किए रहते हैं। राहुल गांधी को वोट नहीं मिलता तो हम क्या करें? जिस तरह की वे बदजुबानी करते हैं, जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष पर हमले करते हैं ये देश उनको कभी वोट नहीं देगा।

राहुल गांधी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में कहा, मैं ज्ञानेश कुमार पर इतना सीधा आरोप क्यों लगा रहा हूं। कर्नाटक में इस मामले की जांच चल रही है। कर्नाटक की CID ने चुनाव आयोग को 18 महीनों में 18 पत्र भेजे हैं, और उन्होंने चुनाव आयोग से कुछ बहुत ही सरल तथ्य मांगे हैं।

उन्होंने आगे कहा, पहला, हमें वह डेस्टिनेशन IP बताएं जहां से ये फ़ॉर्म भरे गए थे। दूसरा, हमें वह डिवाइस डेस्टिनेशन पोर्ट बताएं जहां से ये आवेदन दाखिल किए गए थे। और तीसरा, सबसे महत्वपूर्ण, हमें OTP ट्रेल्स बताएं क्योंकि जब आप आवेदन दाखिल करते हैं, तो आपको OTP प्राप्त करना होता है। 18 महीनों में 18 बार, कर्नाटक की CID ने इसके लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है, और वे इसे नहीं दे रहे हैं। वे इसे क्यों नहीं दे रहे हैं? क्योंकि इससे हमें पता चल जाएगा कि ऑपरेशन कहां किया जा रहा है।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भारत का चुनाव आयोग उन लोगों को बचा रहा है जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नष्ट किया है।

कांग्रेस सांसद ने दावा किया कि आलंद निर्वाचन क्षेत्र में 6,018 वोट हटाए गए। उन्होंने कहा कि आलंद में वोट डिलीट का मामला संयोग से पकड़ा गया। एक बूथ अधिकारी ने देखा कि उसके रिश्तेदार का वोट हटा दिया गया है। इसलिए, उसने जांच की कि उसके रिश्तेदार का वोट किसने हटाया था और पता चला कि वह एक पड़ोसी था। हालांकि, न तो वोट डिलीट करने वाले व्यक्ति को और न ही जिसका वोट डिलीट हुआ था, उसे इसकी जानकारी थी। किसी और ताकत ने इस प्रक्रिया को हाईजैक कर लिया और वोट डिलीट कर दिया, और किस्मत से पकड़ा गया।

राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि आलंद में, मतदाताओं के नाम पर 6,018 आवेदन दाखिल किए गए थे। जिन लोगों ने कथित तौर पर ये आवेदन दाखिल किए थे, उन्होंने वास्तव में इन्हें कभी दाखिल ही नहीं किया था। इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस सांसद ने कुछ तथाकथित सबूत भी दिखाए।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

ई-रिक्शा में बाइक का इंजन! भारत में प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन, वीडियो वायरल

Story 1

पाकिस्तान और सऊदी अरब की ऐतिहासिक रक्षा डील: क्या भारत का खेल बिगड़ेगा?

Story 1

बिग बॉस में अमाल मलिक का खुलासा: प्रेग्नेंसी में मां का दर्द और पिता-चाचा के रिश्ते का सच

Story 1

ध्रुव जुरेल का धमाका! कंगारुओं के खिलाफ शतक जड़ वेस्टइंडीज सीरीज के लिए ठोका दावा

Story 1

नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल से बाहर, खिताब बचाने में नाकाम

Story 1

IND vs PAK: यूएई को हराकर कोई तीर नहीं मारा , इंशाअल्लाह अब भारत को हराएंगे - पाकिस्तानी फैन का दावा!

Story 1

बच्चों के रेप हो रहे हैं... FBI निदेशक काश पटेल का इजराइल पर अमेरिकी रुख को लेकर विरोध

Story 1

करोड़ों की Ferrari हुई E20 पेट्रोल की शिकार, सोशल मीडिया पर मची खलबली

Story 1

एशिया कप 2025: शेर नहीं, भेड़ें! जडेजा के बयान से मचा हड़कंप

Story 1

वोट डिलीट, गलत मोबाइल नंबर: राहुल गांधी ने EC पर लगाए गंभीर आरोप