क्या तेजस्वी यादव ने जंगलराज पर मिसफायर कर दिया? देखिए लालू के लाल क्या बोल गए!
News Image

विधानसभा चुनावों से पहले बिहार अधिकार यात्रा पर निकले राजद नेता तेजस्वी यादव मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उसी शब्द का इस्तेमाल कर दिया, जिसे लेकर हमेशा से राजद के शासन को टारगेट किया जाता रहा है - जंगलराज ।

भाजपा, जदयू समेत एनडीए के अन्य सहयोगी दल बिहार में लालू यादव-राबड़ी देवी के शासनकाल को जंगलराज कहते हुए टारगेट करते रहे हैं। वहीं, मंगलवार को तेजस्वी की जुबान से भी नीतीश की अगुवाई वाले एनडीए के शासनकाल के लिए यही शब्द निकल गया।

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के क्रम में तेजस्वी शायद झेंप नहीं पाए और उनके मुंह से दो-दो बार ये शब्द निकल गया। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर बिहार सरकार में एक मंत्री के पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार की घटना का जिक्र करते हुए नीतीश सरकार को घेरा।

बिहार अधिकार यात्रा पर निकले तेजस्वी ने एएनआई से बातचीत में कहा कि ये सरकार लाठी-डंडे की सरकार है। जनता कह रही है- 2025! अब बहुत हुए नीतीश लोग अब बदलाव चाहते हैं और ये बदलाव निश्चित तौर पर होकर रहेगा।

जिस प्रकार से मंत्री एक पत्रकार पर हाथ उठाता है, गाली गलौज करता है, उसके कपड़े फाड़ता है, कैमरा छीनने की कोशिश करता है, जबरन उसे गाड़ी में घुसा कर के पीटता है, ले जाने की कोशिश बिठाता है, तो ये जंगलराज नहीं है? और हम लोग पर झूठा एफआईआर करवाता है। कहां है वो मंत्री, कहां दुबके हुए है? ये तानाशाह, भाजपा के गुंडई मंत्री, बिहार की जनता इन्हें जान चुकी है। बदलाव होकर रहेगा।

राजद नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी का हालिया बयान बिहार के सियासी गलियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। एनडीए समर्थकों का कहना है कि जिस जंगलराज को लेकर राजद शासन को घेरा जाता रहा है, जिस शब्द का इजाद ही राजद के शासनकाल के लिए हुआ, अब वही टर्म राजद नेता एनडीए के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीतिक प्रतिबद्धता पर भी सवाल उठाए। उनसे पूछा गया कि नीतीश अगर फिर से राजद के साथ आना चाहें तो?

तेजस्वी ने कहा, नीतीश कुमार ने हाल ही में एनडीए में बने रहने की बात कही है, लेकिन यही नीतीश पहले महागठबंधन के साथ साझा रैली कर चुके हैं... उसी पूर्णिया में उन्होंने हमारे साथ भी रैली की थी और यही बातें उस समय भी कह रहे थे जो कल कह रहे थे।

फिर से साथ आने के सवाल पर उन्होंने कहा, अब उन्हें INDIA गठबंधन में शामिल कौन कर रहा है? असल में तो भाजपा के लोग ही उन्हें भगाना चाहते हैं। वो तो उनकी मजबूरी हैं, इसलिए साथ रखे हुए हैं।

आगे उन्होंने कहा, वे बुजुर्ग हैं, उम्र हो गई है, इस नाते हम उनका सम्मान करते हैं लेकिन सच्चाई यह है कि वे बिहार संभालने की स्थिति में नहीं हैं।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

बहराइच में भेड़िया रिटर्न? पांच दिन में 4 हमले, 3 मौतें, पैटर्न समान, ड्रोन से निगरानी

Story 1

ट्रेन के एसी कोच में सिगरेट पीती महिला, विरोध करने पर दी धमकी!

Story 1

क्या तेजस्वी यादव ने जंगलराज पर मिसफायर कर दिया? देखिए लालू के लाल क्या बोल गए!

Story 1

IND vs PAK: पाकिस्तानी दिग्गज ने लाइव टीवी पर कप्तान सूर्यकुमार को दी गाली!

Story 1

डिलीवरी के दौरान लेबर रूम में महिला डॉक्टरों की मारपीट, वीडियो वायरल

Story 1

इंदौर में बेकाबू ट्रक का कहर: 2 की मौत, 9 घायल, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

Story 1

धौला कुआं हादसा: महिला ड्राइवर न्यायिक हिरासत में, जमानत पर नोटिस जारी

Story 1

अडानी को 1 रुपये में 1050 एकड़ जमीन: AAP का मोदी सरकार पर सनसनीखेज आरोप

Story 1

देहरादून में जल प्रलय! घंटों बिजली के खंभे से चिपका रहा युवक, NDRF ने बचाई जान

Story 1

सुप्रीम कोर्ट का आदेश: महाराष्ट्र में 31 जनवरी 2026 तक होंगे स्थानीय निकाय चुनाव