एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला यात्री ट्रेन के एसी कोच में खुलेआम सिगरेट पीती हुई दिखाई दे रही है. बंद कोच में धुंआ भरने से अन्य यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी.
जब यात्रियों ने महिला को सिगरेट पीने से रोकने की कोशिश की, तो वह उनसे उलझ गई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला यात्रियों से बहस कर रही है और कह रही है कि ट्रेन तुम्हारी नहीं है.
धूम्रपान करने पर आपत्ति जताने वाले यात्रियों को महिला ने धमकी भी दी. वीडियो में सुना जा सकता है कि यात्री महिला से कह रहे हैं कि एसी कोच में सिगरेट पीने से सभी को दिक्कत हो रही है. जवाब में महिला तुनककर कहती है, जो करना है कर लो, ट्रेन तुम्हारी नहीं है.
जब यात्रियों ने उसका वीडियो बनाना शुरू किया, तो वह और भड़क गई. उसने कहा, वीडियो मत बनाओ, अगर वीडियो डिलीट कर दोगे तो मैं यहां से बाहर चली जाऊंगी. लेकिन वीडियो बनाने वाला शख्स कैमरा बंद नहीं करता और अन्य यात्री भी महिला को समझाने के साथ-साथ डांटते हैं. इसके बाद महिला कहती है कि वीडियो बनाया तो अच्छा नहीं होगा.
वायरल वीडियो को @Mahtoji_007 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है और कई लोगों ने लाइक भी किया है.
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोगों ने महिला के व्यवहार की आलोचना की है. एक यूजर ने लिखा, किस तरह के लोग हैं, एसी कोच में कौन स्मोकिंग करता है. वहीं, कुछ लोगों ने वीडियो बनाने वाले शख्स के तरीके पर सवाल उठाए हैं. एक यूजर ने लिखा, जब वो कह रही है कि वीडियो डिलीट कर दो तो मैं चली जाऊंगी, तो फिर क्यों नहीं बंद किया कैमरा.
भारतीय रेलवे में धूम्रपान करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है और इसके लिए सख्त नियम-कायदे बनाए गए हैं. इस घटना ने यात्रियों की सुरक्षा और नियमों के पालन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.
क्या हो गया है एक तो लड़की है ऊपर से चलती ट्रेन में सिगरेट पी रही है। कितना नीचे गिर रही ये लड़की लोग।@RailMinIndia @RailwaySevapic.twitter.com/dxTZlisXlr
— Prabhat Mahto (@Mahtoji_007) September 15, 2025
चेतावनी के बावजूद नदी में कूदी युवती, आत्महत्या का भयावह वीडियो वायरल
आधी रात को अपने संसदीय क्षेत्र का निरीक्षण करने निकले पीएम मोदी!
शोएब अख्तर ने आतंकवाद को बताया लड़ाई-झगड़ा , भारत के हाथ न मिलाने से हुए नाराज़
पितृ पक्ष में दुर्गा प्रतिमा लाते ही भड़की आग, रायगढ़ में दैवीय प्रकोप?
धर्म पूछकर मारा था: भारत-पाक क्रिकेट मैच रद्द करने की मांग उठी
दिल्ली मेट्रो को मिला सर्वोच्च राजभाषा सम्मान, अमित शाह ने किया सम्मानित
उद्धव गुट का दावा: भारत नहीं, BCCI ने जीता पाकिस्तान से मैच!
राहुल गांधी के पंजाब दौरे पर नवजोत कौर सिद्धू ने की तारीफ, बताया बड़ी प्रेरणा
भारत-पाक मैच पर फिक्सिंग का साया! संजय राउत का सनसनीखेज दावा
सोशल मीडिया पर छाया गिरिडीह का सूर्य मंदिर, पानी के बीच अद्भुत दृश्य