पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी, लेकिन ICC ने इसे पूरी तरह खारिज कर दिया है। पायक्रॉफ्ट 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में रेफरी थे।
PCB का आरोप था कि एंडी पायक्रॉफ्ट की वजह से भारतीय टीम ने उनसे हाथ नहीं मिलाया। पाकिस्तान ने इसे खेल भावना का अनादर माना था और UAE के साथ बुधवार (17 सितंबर) को होने वाले मैच से हटने की धमकी भी दी थी।
पाकिस्तान ने ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) से एंडी को हटाने की मांग की थी क्योंकि 14 सितंबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान हैंडशेक विवाद सामने आया था। टॉस के समय सूर्या ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया।
मैच खत्म होने के बाद भी सूर्या, शिवम दुबे संग सीधे पवेलियन में चले गए। इसके बाद ही पाकिस्तान ने UAE संग मैच छोड़ने की धमकी दी थी। अब ICC ने पायक्रॉफ्ट को हटाने से इनकार कर दिया है।
अब सवाल यह है कि क्या पाकिस्तान की टीम अब एशिया कप से हटेगी?
क्या पाकिस्तान टीम UAE से एशिया कप में खेलेगी? यह एक बड़ा सवाल है, क्योंकि उनके ना खेलने का मतलब है एशिया कप से सफर खत्म।
मंगलवार (15 सितंबर) को UAE ने ओमान को 42 रनों से हराया, जिससे ग्रुप ए से ओमान टूर्नामेंट से बाहर हो गया। भारतीय टीम ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है और UAE भी अब सुपर-4 की रेस में आ गया है। ओमान के बाहर होने के बाद भारत और ओमान के बीच शुक्रवार (19 सितंबर) को होने वाला मैच अप्रभावी हो गया है।
बुधवार (17 सितंबर) को UAE के साथ मैच से ही पाकिस्तान ने हटने की धमकी दी थी, जहां एंडी पायक्रॉफ्ट मैच रेफरी हैं। यह मैच UAE और पाकिस्तान दोनों के लिए अहम है, क्योंकि इस मैच में जीत का मतलब है कि सीधे सुपर 4 में पहुंचना।
अगर UAE ने उलटफेर किया और पाकिस्तान को हराया तो UAE भारत के साथ सुपर-4 खेलेगा। फिर भारत का UAE से मुकाबला रविवार (21 सितंबर) को होगा।
PCB चीफ मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा दिखाया, जहां PCB ने ICC में शिकायत दर्ज करवाई और एशिया कप से तुरंत मैच रेफरी को हटाने की मांग की थी।
पाकिस्तान का मानना था कि भारत ने खेल भावना का उल्लंघन किया था और यह सब मैच रेफरी की वजह से हुआ था। अब पायक्रॉफ्ट पाकिस्तान और UAE के बीच महत्वपूर्ण ग्रुप मैच में अंपायर की भूमिका निभाने वाले हैं।
ICC ने पाकिस्तान की मांग को खारिज कर दिया है और अगर पाकिस्तान हटता है तो वह एशिया कप सुपर-4 में नहीं पहुंच पाएगा। इस तरह पाकिस्तान टीम का सफर खत्म हो जाएगा।
वहीं UAE की टीम पाकिस्तान के खिलाफ बिना मुकाबले खेले भी सुपर-4 में प्रवेश कर जाएगी, क्योंकि पाकिस्तान के वॉकओवर की वजह से उसे 2 पॉइंट मिलेंगे। पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से हराया था और उसके केवल 2 पॉइंट्स हैं। ऐसे में UAE के साथ नहीं खेलने पर पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।
Coin falls in favour of Pakistan and they choose to bat first 🏏
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 14, 2025
Watch #INDvPAK LIVE NOW on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/IU98kUSWda
उद्धव गुट का दावा: भारत नहीं, BCCI ने जीता पाकिस्तान से मैच!
इंदौर में बेकाबू ट्रक का कहर: 2 की मौत, 9 घायल, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
गोरखपुर में खौफ: पशु तस्करों ने युवक को गोली मारकर, सिर पत्थरों से कुचला!
रामनगर में पर्यटक की गुंडागर्दी: नाबालिगों से छेड़छाड़, विरोध करने पर दिखाई रिवाल्वर!
प्रधानमंत्री मोदी और पप्पू यादव की गुफ्तगू: कान में क्या कहा कि खिलखिला उठे पीएम?
एशिया कप: क्या फाइनल जीतने पर मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेंगे सूर्यकुमार यादव, हैंडशेक के बाद चर्चा जोरों पर
PM मोदी के बिहार दौरे पर कांग्रेस का हमला: अडाणी को 1050 एकड़ जमीन, किसानों को किया नजरबंद!
हैंडशेक विवाद: पाकिस्तान ने जय शाह से की शिकायत!
पीएम मोदी के मंच पर पप्पू यादव, हाथ जोड़ प्रणाम का वीडियो वायरल
वक्फ संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ओवैसी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना