गोरखपुर, उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर में पशु तस्करों ने एक युवक की निर्मम हत्या कर दी है। घटना पिपराइच थानाक्षेत्र के जंगलधूसड़ गांव की है।
मृतक की पहचान 19 वर्षीय दीपक गुप्ता के रूप में हुई है, जो नीट की तैयारी कर रहा था। सोमवार देर रात, तीन गाड़ियों में सवार पशु तस्कर गांव में मवेशी चुराने आए थे।
बताया जा रहा है कि दीपक ने चोरों को ललकारा था, जिसके बाद बदमाशों ने उसे गाड़ी में खींच लिया। एक घंटे बाद, दीपक का शव गांव से लगभग चार किलोमीटर दूर सरैया गांव में मिला। उसके मुंह में गोली मारी गई थी और सिर को पत्थरों से कुचल दिया गया था।
ग्रामीणों के अनुसार, तस्कर मवेशियों को खूंटे से खोल रहे थे तभी शोर मच गया। दीपक भी शोर मचाते हुए उनके पीछे दौड़ा, जिसके बाद तस्करों ने उसे पकड़कर डीसीएम में बैठा लिया।
दीपक की हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने गोरखपुर-पिपराइच रोड को जाम कर दिया और जमकर बवाल काटा। ग्रामीणों ने घेराबंदी कर एक तस्कर को पकड़ लिया और उसके साथ आई पिकअप में आग लगा दी। दूसरे डीसीएम में सवार तस्कर भागने में सफल रहे।
बवाल के दौरान पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों के बीच झड़प भी हुई, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों में एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव, पिपराइच थानेदार पुरुषोत्तम आनंद सिंह, एसओ चिलुआताल सहित कई अन्य शामिल हैं।
पुलिस अन्य तस्करों की तलाश कर रही है और गांव में हालात को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
*गोरखपुर में पशु तस्करों ने कल रात 19 साल के युवक दीपक की हत्या कर दी। गांव में जानवर चुराने पहुचें चोरों को दीपक ने ललकारा था।
— Rajat Mishra (@rajatkmishra1) September 16, 2025
बदमाशों ने दीपक को गाड़ी में खींच लिया, एक घंटे बाद, दीपक की लाश मिली। दीपक के मुंह में गोली मारी गई। pic.twitter.com/5TyAwhRrf9
WhatsApp का धमाका! कॉलिंग में जुड़ा शेड्यूलिंग का धांसू फीचर
ये क्या जादू! बिना पंप बाइक के टायर में हवा, देसी जुगाड़ देख सब हैरान
लखनऊ में फिर गरजे सैम कॉन्स्टस, भारतीय गेंदबाजों को सिखाया अदब!
वक्फ एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला: दरगाह दीवान बोले, सरकार की मंशा हुई स्पष्ट!
उद्धव गुट का दावा: भारत नहीं, BCCI ने जीता पाकिस्तान से मैच!
एशिया कप 2025: भारत से हार के बाद पाकिस्तान की चौथी बार किरकिरी, ICC शिकायत पर पलटा फैसला!
बहराइच में भेड़िया रिटर्न? पांच दिन में 4 हमले, 3 मौतें, पैटर्न समान, ड्रोन से निगरानी
देहरादून में बादल फटने से तबाही, JCB पर घटनास्थल पहुंचे मुख्यमंत्री धामी
क्या जय शाह ने भारत विरोधी शाहिद अफरीदी के साथ बैठकर देखा भारत-पाक मैच? वायरल वीडियो का सच!
दुबई के राजा ने पीएम मोदी से मांगा गडकरी , कांग्रेस ने कहा - तत्काल एक्सपोर्ट करो!