उत्तराखंड में मॉनसून की वापसी विनाशकारी साबित हो रही है। देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने से अफरा-तफरी मची है, कई लोगों के लापता होने की सूचना है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के मालदेवता-केसरवाला क्षेत्र में भारी बारिश और बादल फटने से प्रभावित इलाकों का दौरा किया। एक वीडियो में उन्हें जेसीबी पर सवार होकर क्षेत्र का जायजा लेते हुए देखा जा सकता है।
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण राज्य की नदियां उफान पर हैं और कई जगहों पर बादल फटने की घटनाएं हुई हैं। लगभग 25-30 जगहों पर सड़कें पूरी तरह से बह गई हैं, घरों को काफी नुकसान पहुंचा है, सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है, और लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसे सामान्य करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। कई संपर्क मार्ग कट गए हैं और नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है।
मालदेवता में करीब 100 मीटर लंबी सड़क बह गई है। कई संपर्क मार्ग पूरी तरह से कट गए हैं, जिससे आवागमन बाधित हुआ है।
प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं, और सरकार प्रभावित लोगों तक मदद पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रही है।
आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि देहरादून में सहस्त्रधारा और मालदेवता एवं मसूरी से भी नुकसान की खबरें मिली हैं। देहरादून में दो से तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं। मसूरी में एक व्यक्ति की मौत की खबर मिली है और इसकी पुष्टि की जा रही है। प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य जारी है और 300 से 400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
टिहरी में जलभराव के कारण गीता भवन में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के मलबे से नैनीताल में एक सड़क आवागमन के लिए बंद हो गई है। मझारा गांव के निवासी सड़कों पर इकट्ठा हैं और उनका कहना है कि वे भूस्खलन से बाल-बाल बचे हैं। उन्होंने कुछ लोगों के लापता होने का दावा किया है।
*#WATCH | Dehradun: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami inspected the disaster-affected area in Kesarwala, Maldevta area. pic.twitter.com/UucPsw3tMl
— ANI (@ANI) September 16, 2025
तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा का पुनः आरंभ, गिरिराज सिंह ने कसा तंज
क्या इजरायल झुकेगा? मुस्लिम देश बना रहे इस्लामिक सेना !
अमेरिका के मंच पर राजस्थानी लड़के का धमाल, देवा श्री गणेशा पर ऐसा नाचा कि जज रह गए दंग!
भारत पर आफरीदी का ज़हर: मोदी सरकार की तुलना इज़राइल से, राहुल की तारीफ़ के पुल बांधे
मॉरीशस के पीएम रामगुलाम ने राजघाट पर बापू को दी श्रद्धांजलि, राष्ट्रपति मुर्मू से की मुलाकात
भारत-अमेरिका रिश्तों में सुधार की कोशिश, व्यापार समझौते पर वार्ता शुरू
पूर्णिया को उप-राजधानी और हाईटेक एयरपोर्ट बनाने का वादा जल्द होगा पूरा: पप्पू यादव
पीएम मोदी का मध्य प्रदेश दौरा: मित्र पार्क का शिलान्यास और स्वास्थ्य योजनाओं की शुरुआत
1000 मीटर स्प्रिंट में भारत का स्वर्णिम इतिहास! आनंदकुमार ने स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
रामनगर में पर्यटक की गुंडागर्दी: नाबालिगों से छेड़छाड़, विरोध करने पर दिखाई रिवाल्वर!