अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ के बाद रिश्तों में आई खटास को दूर करने के लिए ट्रंप प्रशासन डैमेज कंट्रोल में जुटा है। इसी क्रम में भारत और अमेरिका के मुख्य वार्ताकारों ने प्रस्तावित व्यापार समझौते पर मंगलवार को बातचीत शुरू की। इस वार्ता का उद्देश्य निर्यातकों के लिए अनिश्चितता पैदा करने वाले भारी शुल्कों से जुड़े मुद्दों को सुलझाना है।
दक्षिण और मध्य एशिया के लिए सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच अमेरिकी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, वहीं वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल भारत के मुख्य वार्ताकार हैं। लिंच अपने समकक्ष के साथ एक दिवसीय वार्ता के लिए सोमवार देर रात भारत पहुंचे।
यह यात्रा रूसी कच्चा तेल खरीदने के लिए अमेरिकी बाजार में प्रवेश करने वाले भारतीय सामान पर 25 प्रतिशत शुल्क और 25 प्रतिशत अतिरिक्त जुर्माना लगाए जाने के बाद किसी उच्च पदस्थ अमेरिकी व्यापार अधिकारी की पहली यात्रा है।
भारत ने 50 प्रतिशत के भारी शुल्क को अनुचित बताया है। फरवरी में, दोनों देशों के नेताओं ने अधिकारियों को प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत करने का निर्देश दिया था। समझौते के पहले चरण को 2025 की शरद ऋतु तक पूरा करने की योजना थी।
अब तक पांच दौर की वार्ता हो चुकी है और छठे दौर की वार्ता, जो 25-29 अगस्त तक होनी थी, उच्च आयात शुल्क लगाए जाने के बाद स्थगित कर दी गई थी।
वाणिज्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लिंच और भारतीय अधिकारियों के बीच बैठक को छठे दौर की वार्ता के रूप में नहीं, बल्कि उससे पहले की बातचीत के रूप में देखा जाना चाहिए। अधिकारी ने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका साप्ताहिक आधार पर वर्चुअल माध्यम से चर्चा कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन पर गर्मजोशी से प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। इसके कुछ दिन बाद यह बातचीत हो रही है।
रूस से कच्चे तेल की खरीद को लेकर भारत यह कहता रहा है कि उसकी ऊर्जा खरीद राष्ट्रीय हित और बाजार की गतिशीलता से प्रेरित है। सरकार ने बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि वह सभी व्यापार समझौतों में अपने किसानों, डेयरी उत्पादकों और एमएसएमई के हितों की रक्षा करेगी।
STORY : US, India teams begin trade talks
— Press Trust of India (@PTI_News) September 16, 2025
Chief negotiators of India and the US have commenced talks on the proposed trade agreement to iron out issues in the wake of steep tariffs that have created uncertainties for exporters, an official said on Tuesday.
READ:… pic.twitter.com/dpDEAJqLVX
अरे बाप रे! सड़क पर दौड़ती ट्रैक्टर ट्रेन , देखकर हैरान हुए लोग
इंदौर में तेज रफ्तार ट्रक का कहर, कई लोगों को कुचला, दो की मौत, भीड़ ने ट्रक फूंका
देहरादून में बादल फटने से टोंस नदी में हाहाकार, NDRF ने बच्चे को बचाया, ट्रैक्टर पलटा, कई लापता!
रांची में उफनती सड़क पर स्कॉर्पियो ने किया साष्टांग दंडवत , हैरान करने वाला वीडियो वायरल!
RBI का बड़ा कदम: PhonePe, Paytm सहित 32 कंपनियों के लिए 6 नए नियम लागू!
चीन के आसमान में किसने भेजा आग का गोला?
पितृ पक्ष में दुर्गा प्रतिमा लाते ही भड़की आग, रायगढ़ में दैवीय प्रकोप?
अमेरिका के मंच पर राजस्थानी लड़के का धमाल, देवा श्री गणेशा पर ऐसा नाचा कि जज रह गए दंग!
भयानक हादसा: कार की टक्कर से ASI 12 फीट ऊपर उछले, 35 फीट दूर गिरे
पूर्णिया में अप्रत्याशित दृश्य: मंच पर मोदी-नीतीश, अचानक पहुंचे पप्पू यादव!