सोशल मीडिया पर अमेरिका गॉट टैलेंट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक राजस्थानी लड़के ने ऐसा प्रदर्शन किया है कि जज और दर्शक हैरान हैं.
मंच पर आते ही लड़के ने अपनी कला का जलवा दिखाया और हर कोई दंग रह गया. लोग इस युवा की तारीफों के पुल बांध रहे हैं और इसे भारत की प्रतिभा बता रहे हैं.
वायरल वीडियो में, एक राजस्थानी लड़का अमेरिका गॉट टैलेंट के मंच पर प्रवेश करता है. शुरू में, लोग इसे साधारण प्रदर्शन मानते हैं, लेकिन जैसे ही लड़का एक्ट शुरू करता है, सबकी आँखें फटी रह जाती हैं.
सबसे पहले वह अपने सिर पर एक-एक करके कांच के कई चाय वाले गिलास रखता है. धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ती जाती है. इसके बाद वह उनके ऊपर पानी से भरा हुआ एक बड़ा मटका भी रख लेता है.
इतना करने के बाद भी वह रुका नहीं, बल्कि देवा श्री गणेशा गाने पर नाचना शुरू कर देता है. शांत माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता है.
दर्शक तो हैरान होते ही हैं, जज भी उसकी इस परफॉर्मेंस को देख दंग रह जाते हैं.
वीडियो में लड़का अपने सिर पर ग्लासों की और भी परतें जोड़ देता है और बैलेंस बनाते हुए नाचता रहता है. उसने खुद अपने पैरों के नीचे भी कांच के दो गिलास रखे और उन पर खड़े होकर नाचना शुरू कर दिया.
यह देखकर पूरे हॉल में मौजूद लोग खड़े होकर चीयर करने लगते हैं. जज भी अपनी सीट से खड़े होकर जोरदार तालियां बजाते हैं और कहते हैं कि यह टैलेंट अद्भुत है.
वीडियो में जज हैरानी में दांतों तले उंगलियां दबाए खड़े हैं.
एक्स पर @Rajasthanwalla नामक अकाउंट से साझा किए गए इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है और पसंद किया है.
सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, क्या जबरदस्त राजस्थानी कला का नमूना पेश किया है. एक और यूजर ने लिखा, मजा आ गया भाई का डांस देखकर. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, लोगों का जोश देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए.
अलवर के रहने वाले 19 वर्षीय प्रवीण प्रजापत ने अमेरिका में भवाई नृत्य से हैरतअंगेज स्टंट किए. भवाई नृत्य राजस्थान राज्य में प्रचलित लोक नृत्य की एक शैली है.
*🔸अमेरिका गॉट टैलेंट @AGT में छाया #राजस्थानी भवाई लोकनृत्य : अलवर के रहने वाले प्रवीण प्रजापत (19 वर्ष ) ने अमेरिका में भवाई नृत्य से किये थे हैरतअंगेज स्टंट 🤟
— 🐪राजस्थान वाळा⚔️🇮🇳 (@Rajasthanwalla) December 25, 2024
भवाई /भँवई नृत्य राजस्थान राज्य में प्रचलित लोक नृत्य की एक शैली है । पुरुष या महिला कलाकार कई मिट्टी के बर्तनों या… pic.twitter.com/KBKaWMPqmq
फर्जी IAS पूजा खेड़कर का नया कांड: मां ने ट्रक ड्राइवर का किया अपहरण!
भारत-पाक मैच के दौरान पाकिस्तानियों की घिनौनी हरकत: सूर्यकुमार यादव की पत्नी का नाम सर्च!
महिला हॉकी टीम ने एशिया कप में जीता रजत, पीएम मोदी ने दी बधाई
उत्तरी झारखंड के बोकारो से नक्सलवाद का सफाया! गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान
छप्पर से झांकता था अजगर, नीचे उतरा तो उड़ गए होश!
नीतीश के मंत्री जीवेश मिश्रा पर पत्रकार से मारपीट का आरोप, तेजस्वी ने की जेल भेजने की मांग
बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा ने 30 लीटर ब्रेस्ट मिल्क दान कर बचाई नवजात शिशुओं की जान
ना बात, ना हाथ: सूर्या ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान को किया अनदेखा!
झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट: 5 जिलों में भारी से बहुत भारी, 12 में भारी बारिश की चेतावनी!
पूर्णिया एयरपोर्ट: पप्पू यादव का दावा - पिछले एक साल में मैंने अपने सारे वादे पूरे किए!