भारत के दूरसंचार नियामक ट्राई (TRAI) ने रिलायंस जियो और भारती एयरटेल से उनके सबसे सस्ते 1GB डेली डेटा वाले एंट्री-लेवल मोबाइल प्लान बंद करने का कारण पूछा है। माना जा रहा है कि कम आय वर्ग के लोग इन सस्ते प्लान से अपनी बुनियादी इंटरनेट जरूरतें पूरी करते थे।
दूरसंचार विभाग (DoT) ने भी ट्राई से इस मामले पर समीक्षा कर रिपोर्ट मांगी है। विभाग का मानना है कि ट्राई एक नियामक है और उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए हस्तक्षेप करने का अधिकार रखता है।
जियो ने कहा है कि उसने बाजार विश्लेषण के आधार पर कुछ पैक्स को रीपोज़िशन किया है जो अब केवल ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हैं। एयरटेल ने 20 अगस्त से ₹249 वाले प्लान को बंद कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह ग्राहकों को ज्यादा वैल्यू देने और बाजार की जरूरतों को देखते हुए किया गया है। एयरटेल का दावा है कि ₹299 का नया प्लान ज्यादा वैधता और बेहतर ऑफरिंग के साथ उपभोक्ताओं के लिए किफायती है।
दोनों कंपनियों ने 19 अगस्त को ₹249 वाले 1GB डेली डेटा प्लान को अपनी वेबसाइट से हटा दिया था। जियो का प्लान 28 दिनों और एयरटेल का 24 दिनों की वैधता के साथ आता था। विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम औसत राजस्व (ARPU) बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है। जेएम फाइनेंशियल के अनुसार, इस बदलाव से जियो का ARPU 6-7% और एयरटेल का 4-4.5% तक बढ़ सकता है।
एयरटेल अब ₹299 में 28 दिनों के लिए 1GB/दिन डेटा दे रहा है, जबकि जियो ₹299 में 1.5GB/दिन डेटा ऑफर कर रहा है। इस बदलाव से ग्रामीण और निम्न आय वर्ग के यूजर्स प्रभावित हुए हैं। कर्नाटक के एक सांसद ने संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर किसानों की मुश्किलों का जिक्र किया है।
UBS रिसर्च के मुताबिक, भारत में एंट्री-लेवल टेलीकॉम प्लान प्रति व्यक्ति GDP का 1.24% हैं, जो थाईलैंड, मलेशिया, चीन और इंडोनेशिया जैसे बाजारों से महंगे हैं। हालांकि, भारत अभी भी दुनिया के सबसे सस्ते डेटा वाले देशों में गिना जाता है। सिंधिया ने संसद को बताया था कि 2014 में डेटा की कीमत ₹270 प्रति GB थी, जो अब घटकर ₹9.70 प्रति GB रह गई है।
विशेषज्ञों का मानना है कि एंट्री-लेवल प्लान हटाना कंपनियों की प्राइसिंग पावर को दर्शाता है और आने वाले सालों में 5G डेटा मॉनेटाइजेशन की राह खोल सकता है।
🚨 TRAI has asked Jio and Airtel to justify the withdrawal of their most affordable 1GB entry-level prepaid plans. pic.twitter.com/iXuSbVeshM
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) September 13, 2025
कुतुब मीनार से भी ऊंचा! मिजोरम में रेल क्रांति, PM मोदी करेंगे उद्घाटन
राजस्थान को केंद्र से बड़ी सौगात, सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली से लौटे
गरजे खूब, बरसे नहीं: आगा का गोल्डन डक, पाकिस्तान की लड़खड़ाती पारी
खून और पानी साथ नहीं, क्रिकेट क्यों? छात्रा के सवाल पर पूर्व सांसद का विवादास्पद जवाब
भगवान भी चार धामों से भाग गए: मेनका गांधी का जंगलों की कटाई पर दर्द
एक साल बाद बिछड़े दोस्त से मिलकर खुशी से झूमा हाथियों का झुंड, वीडियो देख भर आएंगी आंखें!
बिहार की राजनीति में उबाल: कांग्रेस पर प्रधानमंत्री की माता के अपमान का आरोप, अखिलेश प्रसाद और चिराग पासवान आमने-सामने
घुसकर मारते हैं, कोई सवाल नहीं करता: ऑपरेशन सिंदूर पर पूर्व जनरल ढिल्लों का दहाड़
हैरी ब्रूक का लेटकर सिक्स ! 145kmph की गेंद पर दिखाया अतरंगा अंदाज, वीडियो वायरल
बर्फ की चादर टूटने के डर से रेंगते हुए चला भालू, लोगों ने कहा - हमसे ज़्यादा समझदार