लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केजेएस ढिल्लों ने ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए कहा कि यह नए भारत की पहचान है। उन्होंने यह टिप्पणी पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के संदर्भ में कही।
ढिल्लों ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि आज नया भारत है और इसकी ताकत पूरी दुनिया देख रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत की ताकत को अब पूरी दुनिया पहचान रही है और इसलिए हम पर सवाल नहीं उठाए जा सकते हैं।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब पहलगाम की घटना के बाद भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, तो किसी ने सवाल नहीं उठाया। क्योंकि अब भारत एक नई ताकत के रूप में उभर चुका है। इस ऑपरेशन में जैश और लश्कर के कई आतंकी मारे गए थे।
ढिल्लों ने कहा कि भारत की प्रतिक्रिया सिर्फ इस बार ही नहीं, बल्कि हर बार ज़रूरी थी। उन्होंने कहा कि इस बार फर्क इसलिए पड़ा क्योंकि देश आर्थिक और सैन्य दोनों स्तरों पर मज़बूत स्थिति में है। भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंचने वाला है।
उन्होंने अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा कि जब अमेरिका ने एबटाबाद में घुसकर ओसामा बिन लादेन को मारा, तब दुनिया ने सवाल नहीं उठाए। उन्होंने कहा कि आज भारत भी उसी स्थिति की ओर आगे बढ़ रहा है।
ढिल्लों ने कहा कि यदि आपके हाथ में ताकत हो तो सामने वाला और बेहतर तरीके से समझता है। उन्होंने कहा कि यह ज़रूरी है कि हम अपनी बात रखें, लेकिन यह भी सच है कि सामने वाला आपकी बात तब ज़्यादा समझता है जब आपके हाथ में बंदूक हो।
ढिल्लों के इस बयान को भारत की बदलती वैश्विक छवि से जोड़कर देखा जा रहा है। एक तरफ भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, वहीं दूसरी तरफ सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर भी उसका प्रभाव बढ़ा है। यह बयान ऐसे समय आया है जब देश लगातार अपनी सीमाओं और सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अपना रहा है।
#WATCH | #OperationSindoor | In an interview to ANI, Lt Gen KJS Dhillon (Retd.) says, ...Now, when we go and hit 9 terror targets as a response to Pahalgam, no one questions us. Because now we are a new India. So, it is important to tell your point but the other person… pic.twitter.com/dcuT5abQX6
— ANI (@ANI) September 13, 2025
बिग बॉस 19: नागिन बनकर डस लेंगी, अक्षय कुमार ने कुनिका सदानंद के लिए क्यों कही इतनी बड़ी बात?
भूपेन हजारिका जन्म शताब्दी: पीएम मोदी ने जारी किया ₹100 का सिक्का, अर्पित की श्रद्धांजलि
आदित्य ठाकरे बुर्का पहनेंगे? भारत-पाक मैच पर नितेश राणे का तीखा वार
ज्ञान मत दो, तुमने भी बम बरसाए : इजरायल ने फ्रांस और ब्रिटेन को सुनाई खरी-खरी
बायोमेट्रिक उपस्थिति में बाधा, आयोग का आश्वासन - परीक्षा पर नहीं पड़ेगा असर
बाबा कसम, मार्केट को खत्म कर दूंगा : दिल्ली के BJP विधायक ने दी धमकी, AAP ने जारी किया वीडियो
दलीप ट्रॉफी फाइनल: राठौड़ का दोहरा शतक, पाटीदार ने भी जमाया रंग!
मंदसौर में बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री मोहन यादव, हॉट एयर बैलून में लगी आग
मक्का मदीना पर मिसाइल हमला? मुस्लिम देशों में बढ़ता तनाव!
IND vs PAK: अभिषेक शर्मा की नज़रें सूफियान मुकीम पर, एक साल पुराने हिसाब को बराबर करने का इंतज़ार!