बाबा कसम, मार्केट को खत्म कर दूंगा : दिल्ली के BJP विधायक ने दी धमकी, AAP ने जारी किया वीडियो
News Image

आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक राजकुमार चौहान पर व्यापारियों को धमकाने का आरोप लगाया है। आप नेताओं ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें चौहान को मार्केट में लोगों को संबोधित करते हुए सुना जा सकता है।

वीडियो में चौहान लोगों से नए संजय गांधी ट्रामा सेंटर के उद्घाटन में बड़ी संख्या में आने का आग्रह कर रहे हैं। साथ ही, वह यह भी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि यदि इलाके के सभी लोग उद्घाटन में नहीं पहुंचे तो वह पूरे कतर मार्केट को उजाड़ देंगे।

चौहान ने कसम खाते हुए बाजार को खत्म करने की धमकी दी। वायरल वीडियो में वह कहते हैं, चाहे प्यार से समझ लो, या चाहे रौब से समझ लो। जिस दिन ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन हो, मुख्यमंत्री और हमारे प्रदेश अध्यक्ष सचदेवा जी जिस दिन आएं, तो ये मार्केट, एक-एक बच्चा उस जगह पहुंचना चाहिए, नहीं तो बाबा की कसम खा रहा हूं, इस मार्केट को मैं खत्म कर दूंगा। मैंने हमेशा आपका साथ दिया है।

इस दौरान, विधायक की धमकी सुनकर वहां मौजूद एक बुजुर्ग कहते हैं, भाई साहब हम आपको आश्वासन देते हैं, कि मार्केट का बच्चा-बच्चा आपके साथ खड़ा रहेगा।

आप के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा विधायक के इस कथित धमकी भरे वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, भाजपा के विधायक मंगोलपुरी राजकुमार चौहान की खुली धमकी: अगर आप लोग उद्घाटन में नहीं पहुंचे, नए संजय गांधी ट्रामा सेंटर के उद्घाटन में भीड़ नहीं हुई, तो मार्केट उजाड़ दूंगा। मजेदार बात यह है कि एशिया का सबसे बड़ा ट्रामा सेंटर अरविंद केजरीवाल जी ने बनवाया है।

भारद्वाज ने आगे लिखा, दिल्ली के लोग भी जानते हैं कि भाजपा की CM सिर्फ क्रेडिट लूटने आ रही हैं इसलिए भीड़ नहीं जुटेगी। पहले भी देखा गया है कि PM की रैली में भीड़ जुटाने के लिए जबरदस्ती MCD के सफाई कर्मचारियों को बस में भरकर भेजा गया। मगर फिर भी भीड़ नहीं जुट पाई। इससे साफ़ है भाजपा से जनता नाराज़ है और अब डरा धमकाकर भीड़ जुटाई जाती है।

भारद्वाज ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को संबोधित करते हुए एक अन्य पोस्ट में लिखा, CM रेखा गुप्ता जी, यह संजय गांधी ट्रामा सेंटर अस्पताल तो अरविंद केजरीवाल जी ने बनवाया है, मैं अपनी वर्ष 2023 की निरीक्षण का वीडियो भेज रहा हूं। अब दिल्ली वालों को भी PM के जन्मदिन का तोहफा भी केजरीवाल सरकार वाला होगा क्या?

आप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, ट्रामा सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में अगर भीड़ नहीं आई तो मैं मार्केट को खत्म कर दूंगा। यह धमकी किसी और ने नहीं बल्कि मंगोलपुरी से बीजेपी के विधायक राजकुमार चौहान ने अपने क्षेत्र की जनता को दी है। वह जनता को धमकी देकर कह रहे हैं कि ट्रामा सेंटर के उद्घाटन में भीड़ नहीं जुटी तो मार्केट को उजाड़ देंगे... दिल्ली की जनता 6 महीने में ही बीजेपी सरकार की असलियत जान चुकी है और इनका बहिष्कार करने लगी है।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

ये मारेगा जसप्रीत को 6 छक्के... ओमान के गेंदबाज़ ने किया गोल्डन डक, फैंस ने उड़ाई खिल्ली!

Story 1

मणिपुर पहुंचे पीएम मोदी, विकास परियोजनाओं की सौगात

Story 1

बर्फ की चादर टूटने के डर से रेंगते हुए चला भालू, लोगों ने कहा - हमसे ज़्यादा समझदार

Story 1

IND vs PAK मैच पर सस्पेंस खत्म: अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान

Story 1

बिहार में मानसून का कहर, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी!

Story 1

नागपुर में NHAI का अजूबा! फ्लाईओवर निकला घर की बालकनी के बगल से, वीडियो देख हैरान

Story 1

इंग्लैंड नहीं, ज़िम्बाब्वे ने बनाया टी20I में सबसे बड़ा स्कोर, जानिए टॉप 5 रिकॉर्ड

Story 1

एशिया कप 2025: पाकिस्तान की जीत से पॉइंट्स टेबल में उथल-पुथल, जानिए अब भारत किस स्थान पर!

Story 1

मेटाडेटा का खुलासा: राहुल गांधी के वोट चोरी दस्तावेज़ों के विदेशी लिंक, सफाई देने में जुटी कांग्रेस!

Story 1

लड़की ने सुनी अनसुनी, नदी में लगाई छलांग, बचाने कूदे लोग!