नई दिल्ली। एशिया कप टी20 टूर्नामेंट 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर विवाद गहरा गया है। एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में एक छात्रा ने सवाल उठाया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि खून और पानी साथ नहीं बह सकते, तो फिर क्रिकेट क्यों खेला जा रहा है?
छात्रा के इस सवाल पर बीजेपी के पूर्व सांसद राकेश सिन्हा ने पीएम मोदी और पार्टी का बचाव करते हुए विवादास्पद जवाब दिया। उन्होंने कहा, हमने खून और पानी एक साथ ना बहने की बात कही थी... क्रिकेट का नहीं कहा था।
सिन्हा का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और विपक्षी दलों ने इसकी कड़ी आलोचना की है। कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी समेत कई दलों ने सिन्हा के बयान को शर्मनाक बताते हुए उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाए हैं।
आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, हमने खून और पानी एक साथ ना बहने की बात कही थी, क्रिकेट का नहीं कहा था। यह बयान किसी और का नहीं बल्कि BJP और RSS के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद राकेश सिन्हा का है। पार्टी ने यह भी कहा कि जहां एक तरफ पूरा देश भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच का विरोध कर रहा है, वहीं बीजेपी के नेता इस मैच और इससे होने वाली कमाई को सही साबित करने के लिए कुतर्कों की बाढ़ लगाये हुए हैं।
विपक्षी दलों ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि जिस देश के आतंकवादियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा, आज उसी के साथ मैच खेलना बीजेपी के फर्ज़ी राष्ट्रवाद को उजागर कर रहा है। सिन्हा के बयान की सोशल मीडिया पर भी व्यापक रूप से आलोचना हो रही है, और लोग उनकी संवेदनशीलता पर सवाल उठा रहे हैं। इस मुद्दे ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों और क्रिकेट के खेल पर राजनीतिक प्रभाव को उजागर कर दिया है।
“हमने खून और पानी एक साथ ना बहने की बात कही थी…
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) September 13, 2025
क्रिकेट का नहीं कहा था”
~ संघी भाजपाई राकेश सिन्हा pic.twitter.com/UF5lJ3efmH
एक बच्चा मर गया तो क्या हुआ? लड्डू खाने जाइए : गोंडा CMO का नवजात शिशुओं की मौत पर शर्मनाक बयान
ग्वालियर में खूनी खेल: लिव-इन पार्टनर को पहले कार से कुचलने की कोशिश, फिर गोलियों से भूना!
गंभीर का अंतिम फैसला: पाकिस्तान के खिलाफ तीन नए खिलाड़ियों का डेब्यू!
सुपर जायंट्स को मिला नया कप्तान, एडन मारक्रम संभालेंगे कमान
अमेरिकी सांसद का सनसनीखेज दावा: चीन ने गलवान में विद्युत चुम्बकीय हथियारों का इस्तेमाल किया!
नेपाल की प्रतिनिधि सभा भंग, मार्च 2026 में होंगे चुनाव
बीसीसीआई अध्यक्ष पद की दौड़ में हरभजन सिंह का अप्रत्याशित प्रवेश, गांगुली की वापसी की अटकलें!
एशिया कप: बुमराह को 6 छक्के मारने का चैलेंज, ओमान के खिलाफ पहली गेंद पर आउट, पाकिस्तान की खुली पोल
बाबा कसम, मार्केट को खत्म कर दूंगा : दिल्ली के BJP विधायक ने दी धमकी, AAP ने जारी किया वीडियो
पाकिस्तान ज़मीन है और भारत आसमान, हमारी कोई तुलना नहीं: योगराज सिंह