एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर राजनीति गरमा गई है. शिवसेना (UBT) के नेताओं की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं आई हैं और मैच रद्द करने की मांग उठाई गई है.
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि कभी न भूलें, कभी माफ न करें. पाकिस्तान के साथ कोई मैच नहीं होना चाहिए, यही देश की भावना है. उन्होंने इस मुद्दे पर सरकार से स्पष्ट रुख रखने की अपील की.
वहीं, शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने इस मैच को रद्द करने की मांग करते हुए बीजेपी पर पाकिस्तान की बी टीम की तरह काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर मैच रद्द नहीं किया जाता, तो वे इसे नहीं देखेंगे और सिंदूर सम्मान यात्रा निकालेंगे.
दुबे ने पहलगाम हमले का हवाला देते हुए कहा, पहलगाम हमले में महिलाओं के सिंदूर को उजाड़ा गया था. आज भी उसकी आग ठंडी नहीं हुई है. अगर हम पाकिस्तान के साथ 14 सितंबर को मैच खेलने जा रहे हैं तो इससे शर्मनाक कुछ हो नहीं सकता है.
उन्होंने बीजेपी पर देशभक्ति के दावों के बावजूद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने का आरोप लगाते हुए कहा, बीजेपी को बीसीसीआई पर दबाव डालकर इस मैच को रद्द कर देना चाहिए. अगर ये मैच रद्द नहीं होता है तो पहले तो हम इस मैच को देखेंगे नहीं. दूसरा हम अपनी माताओं और बहनों के लिए सिंदूर सम्मान यात्रा निकालेंगे.
दुबे ने आगे कहा, अगर बीजेपी ऐसा करने में कामयाब होती है, मैच खेलवाती है तो बीजेपी पाकिस्तान की बी टीम बनकर काम कर रही है. मोदी जी की कथनी और करनी में जो अंतर है, उसे हम दुनिया के सामने लाएंगे.
शिवसेना (UBT) नेता ने क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने और मैच रद्द करवाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह देश की गरिमा और सम्मान का मामला है.
दुबे ने पाकिस्तान का पूरी तरह से बहिष्कार करने की मांग करते हुए कहा कि आतंकवाद के केंद्र के साथ किसी भी प्रकार का मंच साझा नहीं करना चाहिए. उन्होंने खिलाड़ियों से भी मैच का बहिष्कार करने की अपील की है. उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसी क्या मजबूरी है जो खेल जरूरी है? क्या पैसा कमाना जरूरी है? क्या सिर्फ धन कमाने के लिए देश का इस्तेमाल कर रहे हैं?
#WATCH | On India vs Pakistan match in Asia Cup, Shiv Sena (UBT) leader Anand Dubey says, This match should be cancelled. If it is not cancelled, then we will not watch it and also take out a Sindoor Samman Yatra . If this match happens, we allege that the BJP is working as the… pic.twitter.com/haarpCfLn7
— ANI (@ANI) September 11, 2025
भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, मैच होने दीजिए!
ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क को गर्दन में गोली, खून की धारा देख सहमे लोग!
Gen-Z नेता की आँखों में आंसू: आगजनी, तोड़फोड़ और क्या Gen-Z ने खुद के पैरों पर मारी कुल्हाड़ी?
नेपाल में अमेरिकी एक्शन! क्या कर रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप?
अब CA की जरूरत नहीं! मुफ्त में खुद भरें ITR, ये हैं आसान तरीके
नेपाल में अंतरिम सरकार की घोषणा संभव, पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की बन सकती हैं प्रधानमंत्री!
चार्ली किर्क हत्याकांड: FBI ने संदिग्ध की तस्वीर जारी की, हत्यारे को लेकर बड़ा खुलासा
एशिया कप 2025: गिल के अविश्वसनीय छक्के पर वसीम अकरम हुए बेकाबू!
संजय सिंह हाउस अरेस्ट: केजरीवाल का BJP पर हमला, उमर अब्दुल्ला ने भी जताई नाराज़गी
पीएम मोदी: भारत और मॉरीशस सिर्फ पार्टनर नहीं, एक परिवार हैं