प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। दोनों नेताओं ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
पीएम मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम को चागोस समझौता संपन्न होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह मॉरीशस की संप्रभुता की ऐतिहासिक जीत है। भारत ने हमेशा उपनिवेशवाद और मॉरीशस की संप्रभुता का समर्थन किया है।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने काशी में भव्य स्वागत के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी अन्य प्रधानमंत्री को ऐसा स्वागत कभी नहीं मिला होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि काशी भारत की सभ्यता और सांस्कृतिक आत्मा का प्रतीक है। हमारी संस्कृति और संस्कार सदियों पहले भारत से मॉरीशस पहुंचे और वहां की जीवन-पद्धति में रच-बस गए। भारत और मॉरीशस सिर्फ पार्टनर नहीं, बल्कि एक परिवार हैं।
दोनों प्रधानमंत्रियों ने द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की और क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार साझा किए।
पीएम मोदी ने कहा कि मॉरीशस के विकास में एक विश्वसनीय और प्राथमिक साझेदार होना भारत के लिए गर्व की बात है। मॉरीशस की आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए एक विशेष आर्थिक पैकेज पर निर्णय लिया गया है। यह इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करेगा, रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करेगा। भारत के बाहर पहला जन औषधि केंद्र अब मॉरीशस में स्थापित हो चुका है।
पीएम मोदी ने सर शिवसागर रामगुलाम की 125वीं जयंती का उल्लेख करते हुए कहा कि वे केवल मॉरीशस के राष्ट्रपिता ही नहीं, बल्कि भारत और मॉरीशस के बीच अटूट सेतु के संस्थापक भी थे। उनकी जयंती दोनों देशों के संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने की प्रेरणा देती है।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम ने पीएम मोदी और उनकी सरकार को उनके प्रति दिखाए गए उदार शिष्टाचार के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वाराणसी पहुंचते ही उन्हें और उनकी पत्नी को जो स्वागत मिला, उससे वे दोनों ही आश्चर्यचकित रह गए।
*#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा, ...मैं आपको, प्रधानमंत्री और आपकी सरकार को हमारे आगमन के बाद से हमारे और मेरे प्रतिनिधिमंडल के प्रति दिखाए गए उदार शिष्टाचार के लिए भी धन्यवाद देना चाहता हूं। वाराणसी पहुँचते ही, मुझे और मेरी… pic.twitter.com/JwBIFf5MAL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2025
कौन हैं कुलमन घिसिंग? Gen-Z ने अंतरिम पीएम के लिए आगे किया नाम
नेपाल जेल ब्रेक: भारत की ओर भाग रहे कैदी, SSB ने 35 को दबोचा, संख्या बढ़ने का खतरा
पलक झपकते आउट, फिर सूर्यकुमार यादव ने जीता दिल!
यमुना में बहकर आई गाय टापू पर फंसी, फायर ब्रिगेड ने किया साहसिक रेस्क्यू
नेपाल में सियासी भूचाल: क्या सुशीला कार्की संभालेंगी सत्ता की बागडोर? Gen Z का समर्थन, भारत से गहरा नाता
बस्तर में निवेश का सैलाब: ₹52000 करोड़ के प्रोजेक्ट से बदलेगी तस्वीर, खुलेंगे रोजगार के द्वार
मिजोरम को मिली पहली राजधानी एक्सप्रेस! दिल्ली तक सीधी रेल सेवा शुरू
बच्चों को मच्छरों से बचाने के आसान घरेलू नुस्खे, एक्सपर्ट रवी मलिक की सलाह
उत्तराखंड के अनाथ बच्चों के लिए PM मोदी का बड़ा ऐलान, 1200 करोड़ का राहत पैकेज
वाराणसी में पीएम मोदी का दौरा: अजय राय समेत 100 से ज्यादा कांग्रेसी नेता नजरबंद