प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मिजोरम से दिल्ली के लिए पहली राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन सैरांग स्टेशन (आइजोल) को दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से जोड़ेगी। नियमित साप्ताहिक सेवा 19 सितंबर से शुरू होगी।
यह राजधानी एक्सप्रेस मिजोरम और देश की राजधानी के बीच पहली सीधी रेल सेवा होगी। ट्रेन 2,510 किलोमीटर की दूरी 43 घंटे 25 मिनट में तय करेगी, जिसकी औसत रफ्तार 57.81 किमी/घंटा होगी।
13 सितंबर को उद्घाटन के दिन ट्रेन का शेड्यूल नियमित सेवा से अलग रहेगा। 20 कोचों वाली यह ट्रेन सुबह 10 बजे सैरांग स्टेशन से रवाना होगी और सोमवार सुबह 7:30 बजे आनंद विहार स्टेशन पहुंचेगी।
नियमित तौर पर ट्रेन संख्या 20597 के तहत यह राजधानी एक्सप्रेस 19 सितंबर को शाम 4:30 बजे सैरांग से रवाना होगी और 21 सितंबर को सुबह 10:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 20598 के रूप में यह 21 सितंबर को रात 7:50 बजे आनंद विहार से प्रस्थान करेगी और 23 सितंबर (मंगलवार) दोपहर 3:15 बजे सैरांग पहुंचेगी।
राजधानी एक्सप्रेस 21 स्टेशनों पर रुकेगी (सैंरांग और आनंद विहार को छोड़कर)। ऑरिजिन और डेस्टिनेशन स्टेशन के बीच राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन, गुवाहाटी, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन, भागलपुर, पटना, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और कानपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर भी रुकेगी।
रेल अधिकारियों के मुताबिक, बैराबी से सैरांग के बीच की नई लाइन अभी तक विद्युतीकृत नहीं हुई है, इसलिए इस हिस्से में डीजल इंजन का इस्तेमाल होगा। गुवाहाटी से दिल्ली तक का सफर इलेक्ट्रिक इंजन द्वारा तय किया जाएगा।
राजधानी एक्सप्रेस के अलावा, प्रधानमंत्री मोदी दो और ट्रेनों को भी रवाना करेंगे। यह ट्रेन हैं: सैरांग-गुवाहाटी डेली एक्सप्रेस और सैरांग-कोलकाता त्रि-साप्ताहिक ट्रेन।
बैराबी, जो मिजोरम का सीमावर्ती कस्बा है, वहां पहले मीटर गेज लाइन थी, जिसे 2016 में ब्रॉड गेज में बदला गया। अब यह लाइन सैरांग तक विस्तारित की गई है। इसी लाइन के उद्घाटन के साथ इन ट्रेनों की शुरुआत भी हो रही है।
सितंबर 1999 में प्रस्तावित बैराबी-सैरांग रेल परियोजना, अब मिजोरम की राजधानी आइजोल को भारत के रेलवे नेटवर्क से जोड़ने जा रही है। इस प्रोजेक्ट ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों, सीमित कार्य अवधि और बार-बार आने वाले भूस्खलनों जैसी चुनौतियों को पार कर पूरा किया है।
*STORY | PM Modi to flag off Mizoram s first Rajdhani train on Saturday; weekly services to begin on Sep 19
— Press Trust of India (@PTI_News) September 10, 2025
Prime Minister Narendra Modi will flag off Mizoram s first Rajdhani Express on Saturday, connecting the Sairang station in Aizawl with Delhi s Anand Vihar station, with… pic.twitter.com/4cnD4k7chx
हमारे समय का हिटलर : रेस्टोरेंट में ट्रंप को घेरकर फ्री फिलिस्तीन के नारे
पीएम मोदी: भारत और मॉरीशस सिर्फ पार्टनर नहीं, एक परिवार हैं
नेपाल: जलती संसद के सामने डांस करते प्रदर्शनकारी का वीडियो वायरल
श्रीनगर में संजय सिंह नजरबंद , फारूक अब्दुल्ला मिलने पहुंचे तो पुलिस ने रोका!
हांगकांग से सावधान रहे बांग्लादेश, जानें पिच रिपोर्ट और अबुधाबी का मौसम
भारत की यूएई पर बड़ी जीत, सूर्यकुमार यादव ने बताया अर्शदीप क्यों नहीं खेले, पाकिस्तान को भी ललकारा!
CM चेहरे को लेकर असमंजस में कांग्रेस! क्या तेजस्वी का रास्ता मुश्किल?
स्पेन से बाहर पहली बार, भारतीय युद्धपोत पर लांजा-एन रडार हुआ चालू
इंसानों को देख शिकार को बेताब पानी का दैत्य , वीडियो में कैद हुआ खौफनाक मंजर!
संजय सिंह हाउस अरेस्ट: केजरीवाल का BJP पर हमला, उमर अब्दुल्ला ने भी जताई नाराज़गी