नेपाल में जेन-जेड विद्रोह ने चारों ओर तबाही मचा दी है। सरकार सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाकर निश्चिंत थी, अनजान कि यह शांति तूफान से पहले की शांति है। युवाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, जिसके परिणामस्वरूप प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट, संसद भवन, मीडिया हाउस और यहां तक कि राष्ट्रपति भवन को भी आग लगा दी।
अब, एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्रदर्शनकारी जलते हुए संसद भवन के बाहर खड़ा होकर डांस करते हुए रील बना रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, नेपाल का एक प्रदर्शनकारी जलती हुई संसद के बाहर मस्त अंदाज में रील बनाता हुआ दिखाई दे रहा है। उसे इस बात की कोई परवाह नहीं है कि जिस भवन को प्रदर्शनकारियों ने आग लगाई है, वह देश की संसद है। प्रदर्शनकारी डांस करते हुए स्पष्ट रूप से दिखाना चाहता है कि यह सब करके उसे खुशी मिली है और वह अपने सोचे हुए काम में कामयाब रहा है। वीडियो में शख्स जिस अंदाज से डांस कर रहा है, उससे पता चल रहा है कि कोई अफसोस बाकी नहीं रह गया है।
यह घटना तब हुई जब सरकार ने हाल ही में 26 सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स को प्रतिबंधित कर दिया था। सरकार का तर्क था कि इन कंपनियों ने नेपाल में स्थानीय कार्यालय खोलने, रजिस्ट्रेशन कराने और शिकायत निवारण तंत्र स्थापित करने जैसे नियमों का पालन नहीं किया। दिलचस्प बात यह है कि टिकटॉक और कुछ छोटे ऐप्स ने यह प्रक्रिया पूरी कर ली, लेकिन फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे बड़े प्लेटफॉर्म ऐसा नहीं कर पाए।
वीडियो को @Taza_Tamacha नाम के एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है और कई लोगों ने लाइक भी किया है। सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, यहां हर तरह के लोग हैं, ये वही लोग हैं जो आपदा में अवसर तलाश कर लेते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, वह अपने मकसद में कामयाब हो गया इसलिए नाच रहा है। वहीं, एक और यूजर ने लिखा, देश की संसद को आग लगाकर डांस कर रहा है बेशर्म।
संसद फूंकने के बाद Gen Z ने बनाई रील..
— ताज़ा तमाचा (@Taza_Tamacha) September 10, 2025
देख भाई, अगर ये सब करने के लिए तख्ता पलट किया है तो इसका मतलब सरकार सही थी,
यहां वालों की नाच गाने वाली रील से तो हम पहले से ही परेशान हैं, अब नेपालियों की भी रील देखनी पड़ेंगी ..
और ये क्या बेहूदा डांस है?🤦 pic.twitter.com/FmaHtIqNBK
राहुल गांधी की सुरक्षा पर सवाल: CRPF की चिट्ठी से कांग्रेस में खलबली!
रास्ते में नूडल्स देख रुका नहीं बच्चा, स्कूल पहुंचने से पहले ही खोल दिया टिफिन!
क्या जेन-ज़ी का अगला निशाना ट्रम्प हैं? अमेरिका में भड़की नाराज़गी, क्या नेपाल-फ्रांस जैसे हालात बनेंगे?
एशिया कप में भारत की धमाकेदार जीत: 106 गेंदों में यूएई ढेर!
श्रीनगर में संजय सिंह हाउस अरेस्ट, फारूक अब्दुल्ला को मिलने से रोका गया
OMG! शेर के पिंजरे में शख्स, पैर जकड़ा, इंटरनेट पर मचा हड़कंप
शिकार निगलने के बाद किंग कोबरा की अजीब हरकत, वीडियो देख दंग रह जाएंगे!
नेपाल के हालात देख भारत से तुलना करने पर कांग्रेस नेता एंटी-नेशनल करार, भाजपा का पलटवार
अभिषेक शर्मा ने 3 छक्कों से जीते ढाई लाख रुपए, भारतीय क्रिकेट में रचा इतिहास!
भारत-मॉरीशस के बीच कई अहम समझौते, पीएम मोदी बोले- यह देश पार्टनर नहीं, परिवार है!