नेपाल के हालात सामान्य होने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रधानमंत्री के नाम को लेकर विवाद गहराता जा रहा है।
काठमांडू में कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन इसके बावजूद Gen-Z सड़कों पर उतर आए हैं। हालात ऐसे हैं कि युवा आपस में भिड़ रहे हैं। स्थिति इतनी भयानक हो गई है कि सेना के भी हाथ-पांव फूल गए हैं।
इसी बीच जेन-जेड नेता सुदान गुरुंग नेपाल के माहौल पर भावुक हो गए और मीडिया से बात करते हुए रोने लगे।
नेपाल में अंतरिम प्रधानमंत्री पर अब तक सहमति नहीं बन पाई है। आज सुबह आर्मी हेडक्वार्टर में Gen-Z और अफसरों के बीच बातचीत दूसरी बार शुरू हुई। पहले कार्की का नाम सामने आया, उसके बाद घीसिंग का।
बातचीत के दौरान ही फिर से माहौल बिगड़ गया और लोग प्रदर्शन करने लगे। इसमें कई लोगों की जान चली गई, जबकि हज़ार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वर्तमान परिस्थिति काफी खराब है, जिसे देखते हुए गुरुंग की आँखों में आंसू आ गए।
इससे पहले जेन जेड लीडर अनिल ने कहा कि उन्होंने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की अपील की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने आगजनी और तोड़फोड़ की।
एक अन्य नेता दंगल ने कहा कि वे नेतृत्व संभालने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें परिपक्व होने में काफी ज्यादा समय लगेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें तोड़ने की लगातार कोशिश की जा रही है। दंगल ने यह भी कहा कि यह जो खून खराबा हो रहा है, वो पुराने नेताओं की वजह से हो रहा है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वे खून खराबा नहीं चाहते हैं, वे संसद भंग करना चाहते हैं, लेकिन संविधान रद्द नहीं करना चाहते हैं। उनके अनुसार ऑनलाइन सर्वेक्षण के जरिए जेन-जेड ने पीएम पद के लिए वोट दिया।
पीएम पद को लेकर जेन-Z के नेता जुनल गदल ने कहा कि देश के संरक्षक के रूप में सुशीला कार्की को चुना जाना चाहिए।
जेन-Z नेताओं में पीएम के नाम को लेकर अलग-अलग राय है, जिसके चलते यह तय नहीं हो पा रहा है कि नेपाल का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा।
#WATCH | Nepal: Sudan Gurung, one of the Gen-Z leaders, gets emotional and breaks down as he addresses the media in Kathmandu. pic.twitter.com/R0cozVReOy
— ANI (@ANI) September 11, 2025
क्या जेन-ज़ी का अगला निशाना ट्रम्प हैं? अमेरिका में भड़की नाराज़गी, क्या नेपाल-फ्रांस जैसे हालात बनेंगे?
क्या विमान में एसी खराब होने पर यात्री तड़पेंगे? एयर इंडिया की घटना ने उठाए सवाल
वह राजनेता बनने के लायक नहीं... पीएमके संस्थापक रामदास ने अपने ही बेटे अंबुमणि को पार्टी से निकाला
नीली जर्सी, फिर भी खाली कुर्सियां: टीम इंडिया के मैच में दर्शक क्यों नहीं?
वायरल वीडियो: बारिश में मां मुर्गी ने ऐसे बचाए अपने चूजे, देख भावुक हुए लोग
दो कौड़ी की गाड़ी? कैब ड्राइवर पर भड़की महिला, वायरल हुआ वीडियो
भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, मैच होने दीजिए!
डोनाल्ड ट्रम्प के करीबी चार्ली किर्क की हत्या: डिबेट के दौरान गर्दन में मारी गई गोली
क्या आपके बच्चे भी नहीं खाते घर का खाना? ये स्वादिष्ट विकल्प आजमाएं!
डोनाल्ड ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क की हत्या, डिबेट के दौरान गर्दन में मारी गई गोली