अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महिला क्रिकेट में एक अभूतपूर्व कदम उठाया है। आगामी आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में सभी मैच अंपायर और मैच रेफरी पूरी तरह से महिलाएं होंगी। यह पहली बार है कि किसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में ऐसा होने जा रहा है।
हालांकि, इससे पहले यह प्रयोग 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स और दो महिला टी20 वर्ल्ड कप में किया जा चुका है। लेकिन 50 ओवर के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में यह पहली बार होगा।
भारत और श्रीलंका में 30 सितंबर से शुरू होने वाले 13वें महिला वर्ल्ड कप के लिए कुल 14 अंपायर और 4 मैच रेफरी चुनी गई हैं।
आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने इस ऐतिहासिक कदम को महिला क्रिकेट की दिशा में एक मील का पत्थर बताया है। उन्होंने कहा कि यह पहल भविष्य में और भी प्रेरणादायी कहानियाँ बनाएगी।
आईसीसी ने जो पैनल चुना है, वह महिला क्रिकेट के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इससे महिला खेलों की बढ़ती अहमियत और समानता का पता चलता है।
टूर्नामेंट के लिए चुनी गई 14 अंपायरों में क्लेयर पोलोसाक, जैकलीन विलियम्स और सू रेडफर्न जैसे बड़े नाम शामिल हैं। ये तीनों अपने तीसरे महिला वर्ल्ड कप में अंपायरिंग करेंगी। लॉरेन एगेनबाग और किम कॉटन भी दूसरी बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगी।
इनके अलावा सराह डम्बानेवाना, शथिरा जाकिर जेसी, एलोइस शेरिडन, वृंदा राठी, गायत्री वेणुगोपालन और अन्य नाम भी इस पैनल को खास बनाते हैं।
चार मैच रेफरी - ट्रूडी एंडरसन, शांद्रे फ्रिट्ज, जीएस लक्ष्मी और मिशेल परेरा - भी महिला क्रिकेट में नई मिसाल कायम करेंगी। जीएस लक्ष्मी पहले ही पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंटों में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। उनकी मौजूदगी युवा महिला रेफरी के लिए प्रेरणा बनेगी।
जय शाह का कहना है कि यह केवल प्रतीकात्मक कदम नहीं है, बल्कि महिला खेलों में समानता और अवसर का वास्तविक संदेश है। इससे भविष्य में और भी महिलाएं अंपायरिंग और रेफरी के करियर को अपनाने के लिए प्रेरित होंगी।
यह कदम महिला क्रिकेट के विस्तार, वैश्विक पहचान और खेल में लैंगिक समानता की दिशा में ऐतिहासिक साबित होगा।
ICC announces all-female match officials panel for Women s World Cup; First time in tournament history
— ANI Digital (@ani_digital) September 11, 2025
Read @ANI Story |https://t.co/IcqkH28nf5 #ICC #CWC #Femaleofficials pic.twitter.com/X0EYMUYmZ7
Gen-Z नेता की आँखों में आंसू: आगजनी, तोड़फोड़ और क्या Gen-Z ने खुद के पैरों पर मारी कुल्हाड़ी?
नेपाल जेल ब्रेक: भारत की ओर भाग रहे कैदी, SSB ने 35 को दबोचा, संख्या बढ़ने का खतरा
यूएई पर जीत, अर्शदीप के लिए सिरदर्द! पाकिस्तान के खिलाफ भी पत्ता कटने का खतरा
फ्रांस में नेपाल जैसे हालात! सड़कों पर लाखों लोग, क्या मैक्रों देंगे इस्तीफा?
नेपाल में जान बचाने के लिए हेलिकॉप्टर की रस्सी पर लटककर भागे मंत्री, खौफनाक वीडियो आया सामने
उपराष्ट्रपति चुनाव: क्या एक-एक वोट 20 करोड़ में बिका? टीएमसी सांसद का सनसनीखेज दावा!
अंतरिम सरकार: नेपाल में क्या होता है और इसके अधिकार कितने सीमित हैं?
ये तो शुरू होते ही खत्म हो गया... भारत ने यूएई को 9 विकेट से रौंदा, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़!
काशी में मोदी का रोड-शो, मॉरीशस से रिश्ते होंगे और मजबूत, पीएम ने किया रामगुलाम का स्वागत
आंदोलन के नाम पर डकैती! नेपाल में GEN-Z ने मॉल लूटे, कपड़े और शराब ले उड़े