पटना में SIR (स्टेट आइडेंटिटी रजिस्टर) को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. भाजपा और राजद नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिल रही है. भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने इसे बिहार और देश के लिए उपयोगी बताया है, तो वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने इसके लागू होने की प्रक्रिया और राज्य सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए हैं.
तेजस्वी यादव ने सुप्रीम कोर्ट का आभार जताते हुए कहा कि SIR में आधार को पहचान पत्र के रूप में मान्यता देना उनकी बड़ी जीत है. उन्होंने स्पष्ट किया कि राजद SIR के खिलाफ नहीं है, बल्कि इसके लागू करने के तरीके पर आपत्ति है. तेजस्वी ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में अपराध तेजी से बढ़ रहा है और मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं.
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार में एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब अपराध की घटना न हो. उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए उन्हें भीष्म पितामह करार दिया. उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर सरकार जनता की गाढ़ी कमाई लूट रही है. यादव ने चेतावनी दी कि जनता आगामी विधानसभा चुनाव में इसका करारा जवाब देगी.
वहीं दूसरी ओर, शाहनवाज हुसैन ने पटना में बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में SIR का प्रयोग सफल रहा है और इसे पूरे देश में लागू होना चाहिए. उन्होंने विपक्ष पर दुष्प्रचार का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि SIR से जुड़ी अफवाहें गलत थीं. हुसैन के मुताबिक, आम लोगों को इससे कोई परेशानी नहीं हुई और सबके नाम शामिल हो गए हैं. केवल वे लोग, जो विदेश से आकर अवैध दस्तावेजों पर बसे थे, उनके नाम काटे गए हैं. उन्होंने विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है और जनता को गुमराह करने की साजिश है.
इस प्रकार, SIR को लेकर बिहार की राजनीति में एक बार फिर घमासान छिड़ गया है. भाजपा जहां इसे नागरिकों की पहचान और व्यवस्था के लिए अहम मान रही है, वहीं राजद इसके क्रियान्वयन और सरकार की नीयत पर सवाल उठाकर जनता के बीच माहौल बनाने की कोशिश कर रही है. चुनावी मौसम नजदीक आते ही यह मुद्दा सियासी बहस का केंद्र बनने की पूरी संभावना दिखा रहा है.
*#WATCH | Patna, Bihar | RJD leader Tejashwi Yadav says, I thank the Supreme Court for allowing Aadhaar as an Identity Document for the SIR. This is a big victory for us...We are not against the SIR but are against the process by which SIR is being carried out...Crime is… pic.twitter.com/dOlzP9gj2B
— ANI (@ANI) September 11, 2025
आंदोलन का चेहरा बने सुदन गुरुंग प्रेस वार्ता में भावुक, मची अफरा-तफरी
अक्षय कुमार की कनपुरिया अंदाज़ में गुटखे पर भौकाली सलाह, वायरल हुआ वीडियो
अंतरिम सरकार: नेपाल में क्या होता है और इसके अधिकार कितने सीमित हैं?
श्रीनगर में संजय सिंह हाउस अरेस्ट, फारूक अब्दुल्ला को मिलने से रोका गया
क्या जेन-ज़ी का अगला निशाना ट्रम्प हैं? अमेरिका में भड़की नाराज़गी, क्या नेपाल-फ्रांस जैसे हालात बनेंगे?
हमारे समय का हिटलर : रेस्टोरेंट में ट्रंप को घेरकर फ्री फिलिस्तीन के नारे
चार्ली किर्क की हत्या पर ट्रंप का गुस्सा, कट्टरपंथी वामपंथियों को ठहराया जिम्मेदार
ट्रिपल एच सावधान! WrestlePalooza में ये 3 गलतियां पड़ेंगी भारी, फूट सकता है फैंस का गुस्सा!
बिहार में मिलेगा काम, बाहर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत: पाटिल
स्विट्जरलैंड की टिप्पणी पर भारत का पलटवार, UNHRC में पाकिस्तान को भी धोया!