एशिया कप 2025 में रोहित शर्मा और विराट कोहली को प्रशंसक याद कर रहे हैं, क्योंकि दोनों ने पिछले साल इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. अब वे केवल वनडे क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देंगे, और भारत की अगली वनडे सीरीज अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ है.
इससे पहले, रोहित शर्मा का अभ्यास करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ, जिससे प्रशंसकों को लगा कि वे ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी कर रहे हैं.
मुंबई इंडियंस के सोशल मीडिया पेज से रोहित शर्मा का एक वीडियो साझा किया गया, जिसमें वे नेट पर बड़े-बड़े शॉट्स लगा रहे हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, बहुत टाइम हो गया यार. यह वीडियो एशिया कप में भारत बनाम यूएई मैच से ठीक पहले बनाया गया था.
मुंबई इंडियंस के इस वीडियो पर प्रशंसक थोड़े हैरान हैं, उन्हें लग रहा है कि यह वीडियो अभी का है. कई यूजर्स कमेंट कर पूछ रहे हैं कि रोहित ने वजन कम किया था, लेकिन अब वे पहले जैसे ही नजर आ रहे हैं.
यह जानकारी दी जानी चाहिए कि रोहित कुछ दिन पहले बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट पास करके आए हैं. वे काफी फिट लग रहे थे, और कहा जा रहा था कि उन्होंने अपना वजन भी कई किलो कम किया है.
मुंबई इंडियंस ने जो यह वीडियो साझा किया है, यह अभी का नहीं है. यह वीडियो आईपीएल 2025 के दौरान का है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एमआई स्टाफ के अन्य लोग बाउंड्री के पास खड़े हुए हैं.
हालांकि, बुधवार को ही रोहित शर्मा ने भी अपने अभ्यास की फोटो साझा की थी.
रोहित शर्मा ने जो अपने सोशल मीडिया पर फोटो साझा की है, वो एकदम नई लग रही है. उसमें उनका लुक भी वैसा ही दिख रहा है, जैसा हाल के उनके वीडियो में नजर आया था. इस पोस्ट में भी उनके बैकग्राउंड में मुंबई इंडियंस के लोगो नजर आ रहे हैं, जो शायद ड्रेसिंग रूम का है. इस पोस्ट की दूसरी फोटो मैदान पर दौड़ते हुए की है.
भारत अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जिसमें 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं. उन्होंने इस साल टेस्ट से भी संन्यास ले लिया था. वे अब 19 अक्टूबर को मैदान पर नजर आएंगे, जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा.
Bohot time ho gaya yaar 🥹 pic.twitter.com/FxM9YGjwc1
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 10, 2025
एशिया कप में भारत की धमाकेदार जीत: 106 गेंदों में यूएई ढेर!
11 साल की बच्ची से आटा चक्की वाले बुजुर्ग ने की छेड़छाड़, कमरे में खींचने का वीडियो वायरल
क्या सस्ता होने वाला है सोना? RBI के इस कदम से मिला संकेत
बीपीएससी प्रीलिम्स 2025: 13 सितंबर को परीक्षा, एडमिट कार्ड में बारकोड ज़रूर जांचें, वरना होगी दिक्कत!
शुभमन गिल के छक्के पर वसीम अकरम हुए बेकाबू!
ट्रंप का अहंकार भारत-अमेरिका साझेदारी पर भारी: अमेरिकी सांसद का तीखा हमला
एशिया कप: भारतीय महिला हॉकी टीम ने कोरिया को धूल चटाई, सुपर-4 में धमाकेदार जीत!
विभाजन के बाद भी करोड़ों मुसलमान भारत में क्यों? एक शो बना विवाद का केंद्र
बुमराह की मिसाइल यॉर्कर! UAE बल्लेबाज का उड़ा स्टंप, वीडियो वायरल
यमुना में बहकर आई गाय टापू पर फंसी, फायर ब्रिगेड ने किया साहसिक रेस्क्यू