बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 13 सितंबर 2025 (शनिवार) को राज्यभर में आयोजित की जाएगी. आयोग ने आधिकारिक नोटिस जारी कर यह जानकारी दी है.
परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और उम्मीदवारों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. इस बार परीक्षा 37 जिलों में बनाए गए 912 परीक्षा केंद्रों पर होगी.
आयोग ने परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड में मौजूद बारकोड को ध्यान से जांचने की हिदायत दी है, क्योंकि इसके बिना प्रवेश पत्र मान्य नहीं होगा.
आज, 11 सितंबर से उम्मीदवार अपने डैशबोर्ड पर जाकर परीक्षा केंद्र का नाम और कोड देख सकेंगे.
बीपीएससी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, पहले जारी ई-एडमिट कार्ड में सिर्फ परीक्षा शहर का नाम दिया गया था, लेकिन अब परीक्षा केंद्र की पूरी डिटेल उपलब्ध करा दी जाएगी.
आयोग ने परीक्षार्थियों को निर्देश दिया है कि वे ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय इस बात का ध्यान रखें कि उनके रोल नंबर के साथ बारकोड स्पष्ट रूप से छपा हो. अगर बारकोड साफ दिखाई नहीं देगा तो एडमिट कार्ड अमान्य माना जा सकता है और प्रवेश नहीं मिलेगा.
परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी. उम्मीदवारों को सुबह 11 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य होगा. उसके बाद किसी को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा.
एडमिट कार्ड के साथ मान्य फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) लाना जरूरी है. उम्मीदवारों को ई-एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त प्रति भी साथ रखनी होगी.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर जाएं. लॉगिन करने के बाद My Account सेक्शन पर क्लिक करें. संबंधित विज्ञापन पर जाकर Admit Card के सामने View/Download पर क्लिक करें. डाउनलोड किए गए ई-एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का जिला और बारकोड जरूर जांच लें.
आयोग ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचे और सभी निर्देशों का पालन करें.
एकीकृत 71 वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 13.09.2025 (शनिवार) को राज्य के 37 जिलों में अवस्थित 912 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी।
— Bihar Public Service Commission (@BPSCOffice) September 10, 2025
परीक्षा केन्द्र कोड/परीक्षा केन्द्र का नाम के संबंध में विस्तृत जानकारी Dashboard पर दिनांक 11-09-2025 से उपलब्ध करायी… pic.twitter.com/Y8acPm7Xfz
16 साल के अभिमन्यु मिश्रा ने वर्ल्ड चैंपियन गुकेश को हराया!
गृह मंत्री विजय शर्मा ने द बंगाल फाइल की विशेष स्क्रीनिंग में दिखाई रुचि
कपिल शर्मा को MNS की चेतावनी: मुंबई को बॉम्बे कहने पर होगा विरोध!
नीली जर्सी, फिर भी खाली कुर्सियां: टीम इंडिया के मैच में दर्शक क्यों नहीं?
तेजस्वी की विधानसभा में तेज प्रताप की सक्रियता: क्या चुनाव से पहले संकेत दे रहे हैं बदलाव?
ISIS से जुड़े 5 आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली, मुंबई और झारखंड में छापेमारी, बम धमाकों की साजिश नाकाम
हमारे समय का हिटलर : रेस्टोरेंट में ट्रंप को घेरकर फ्री फिलिस्तीन के नारे
वाराणसी में पीएम मोदी: मॉरीशस सिर्फ साझेदार नहीं, परिवार - 100 इलेक्ट्रिक बसें उपहार
क्या रोहित शर्मा कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी? अभ्यास वीडियो का सच!
पटना में राजद नेता की सनसनीखेज हत्या, पीछा कर बदमाशों ने मारी छह गोलियां