कुलदीप यादव को एशिया कप के पहले ही मुकाबले में उतरने का मौका मिला और उन्होंने दिखा दिया कि वे कितने अहम खिलाड़ी हैं।
इंग्लैंड दौरे पर उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। यह किसी भी खिलाड़ी के लिए निराशाजनक होता है, जब वह पूरे दौरे पर बेंच पर बैठा रहे।
इंग्लैंड में परिस्थितियां स्पिनरों के अनुकूल नहीं थीं, यही वजह बताई गई थी कि कुलदीप यादव को बाहर रखा गया। टीम ने वाशिंगटन सुंदर को बल्लेबाजी लाइनअप लंबी करने के लिए मौका दिया था।
बुधवार को UAE के खिलाफ कुलदीप यादव ने गेंद को जिस तरह से घुमाया, उससे कमजोर टीम ने आसानी से हार मान ली। उनकी गेंदें देखकर लग रहा था कि वे जब चाहें विकेट निकाल सकते हैं।
पिच पर हल्की घास होने की वजह से कुलदीप को मौका दिया गया और उन्होंने उन सभी अनुमानों को गलत साबित कर दिया जिसमें कहा जा रहा था कि उनको मौका तभी मिलेगा जब पिच सपाट होगी।
कुलदीप के 4 विकेट और शिवम दुबे के 3 विकेट की बदौलत UAE सिर्फ 57 रनों पर ढेर हो गई। यह भारत के खिलाफ किसी भी टीम का टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर है।
जवाब में भारत ने 1 विकेट खोकर महज 27 गेंदों पर 60 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
कुलदीप यादव ने UAE की पारी के नौवें ओवर में राहुल चोपड़ा, मुहम्मद वसीम और हर्षित कौशिक को आउट कर दिया। फिर हैदर अली को आउट करके उन्होंने UAE की पारी समेट दी।
कुल मिलाकर कुलदीप ने साबित किया कि वे विकेट निकालने वाले गेंदबाज हैं, और जब विकेट लेते हैं तो गुच्छों में लेते हैं। 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी कुलदीप एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।
कुलदीप का गेंदबाजी प्रदर्शन 4/7 एशिया कप टी20 इतिहास में दूसरा सबसे शानदार प्रदर्शन है। इससे पहले भुवनेश्वर कुमार ने 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 4 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक ओवर में तीन या उससे ज्यादा विकेट 4 बार कुलदीप ने लिए हैं। भारतीय खिलाड़ियों में सिर्फ युजवेंद्र चहल (2 बार) ने यह कारनामा एक से ज्यादा बार किया है। वहीं सभी देशों में देखें तो राशिद खान (6 बार) ही कुलदीप जितनी बार एक ओवर में तीन या ज्यादा विकेट ले चुके हैं।
UAE के खिलाफ अपने प्रदर्शन के लिए कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। उन्होंने टीम के नए स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रॉक्स की तारीफ की।
कुलदीप ने कहा कि वे अपनी गेंदबाजी और फिटनेस दोनों पर काम कर रहे थे और सब कुछ अच्छे से चल रहा है। वे सही लेंथ पर गेंद डालने की कोशिश कर रहे थे, क्योंकि इससे बहुत फर्क पड़ता है।
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी मैच के बाद कुलदीप की तारीफ की।
Kuldeep generated exceptional drift and spin on the Dubai pitch, leaving the batters struggling for answers 😅#INDvUAE #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/USjyE2gcin
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 10, 2025
श्रीनगर में संजय सिंह हाउस अरेस्ट, फारूक अब्दुल्ला को मिलने से रोका गया
जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर जारी: अक्षय-अरशद की कोर्टरूम लड़ाई, नेटिजन्स ने कहा सुपरहिट !
मिजोरम को मिली पहली राजधानी एक्सप्रेस! दिल्ली तक सीधी रेल सेवा शुरू
ट्रंप के खासमखास चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या, अमेरिका में हड़कंप
इंसानों को देख शिकार को बेताब पानी का दैत्य , वीडियो में कैद हुआ खौफनाक मंजर!
एशिया कप में भारत की धमाकेदार जीत: 106 गेंदों में यूएई ढेर!
एशिया कप सुपर-4: भारत को आगे बढ़ने के लिए जीतने होंगे कम से कम इतने मैच!
हमारे समय का हिटलर : रेस्टोरेंट में ट्रंप को घेरकर फ्री फिलिस्तीन के नारे
सूर्या के फैसले पर सवाल: क्या पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा होता?
भारत-मॉरीशस के बीच कई अहम समझौते, पीएम मोदी बोले- यह देश पार्टनर नहीं, परिवार है!