सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें काले रंग की वर्दी पहने कुछ युवा परेड करते हुए इस्लामिक गीत गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये केरल पुलिस के युवा कैडेट हैं और वे जय हिंद की जगह जय हदीसम के नारे लगा रहे हैं. इस दावे के साथ कई यूजर्स ने सरकार से इस मामले में कार्रवाई करने की अपील भी की है.
आजतक फैक्ट चेक ने इस वायरल वीडियो की सच्चाई जानने की कोशिश की और पाया कि इस वीडियो का केरल पुलिस से कोई संबंध नहीं है. वीडियो में दिख रहे युवा अरंगडी परंबथ जुमा मस्जिद के अनुयायी हैं, जिन्होंने 6 सितंबर को ईद-ए-मिलाद रैली में हिस्सा लिया था.
सच्चाई का पता लगाने के लिए, हमने वायरल वीडियो के बारे में कीवर्ड सर्च किया. हमें 8 सितंबर को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में यह वीडियो मिला. वीडियो शेयर करने वाले अशरफ कुलांगरा से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि यह वीडियो केरल के कासरगोड जिले के कन्हानगढ़ नगर पालिका के अरंगडी गांव का है.
आगे की पड़ताल में, हमें ग्रीन साइबर फोर्स नाम के एक फेसबुक पेज पर वायरल वीडियो से मिलते-जुलते कई वीडियो मिले. इन वीडियो में भी परेड में सबसे आगे वही तीन युवा दिख रहे हैं, जो वायरल वीडियो में नजर आ रहे हैं. इन्हें ईद-ए-मिलाद की रैली से संबंधित बताया गया है.
इस रैली से संबंधित न्यूज 18 केरल की 7 सितंबर की रिपोर्ट के कैप्शन में बताया गया है कि इस रैली का आयोजन अरंगडी जमात कमिटी और मनिकोथ जमात कमिटी नाम की संस्थाओं ने किया था.
हमने अरंगडी मुस्लिम यूथ लीग के सेक्रेट्री अजीम अरंगडी से संपर्क किया. अजीम ने पुष्टि की कि यह वीडियो इस साल की ईद-ए-मिलाद रैली का है और इसमें परेड करते दिख रहे युवा अरंगडी परंबथ जुमा मस्जिद के अनुयायी हैं.
इस बारे में और जानकारी पाने के लिए हमने केरल पुलिस के डिप्टी डायरेक्टर एंड पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर एस. आर. प्रवीण से बात की. उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि इस वीडियो का केरल पुलिस से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने स्टूडेंट पुलिस कैडेट, केरल के फेसबुक पेज का लिंक भी भेजा, जहां कैडेट्स की वर्दी वायरल वीडियो वाले युवाओं की वर्दी से अलग है.
इस प्रकार, यह स्पष्ट है कि केरल की एक धार्मिक रैली के वीडियो को गलत तरीके से सांप्रदायिक रंग देकर साझा किया जा रहा है. इसका केरल पुलिस से कोई संबंध नहीं है.
केरल के हालात बेहद चिंताजनक
— Nehra Ji (@nehraji77) September 9, 2025
केरल पुलिस कैडेट.. जय हिंद की जगह जय हदीसम बोल रहे है
पुलिस धार्मिक नारे लगा रही है pic.twitter.com/44S9izE90Q
नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे पर कीलों का जाल! वाहनों के टायर पंक्चर, हड़कंप
क्या पूर्व जस्टिस सुशीला कार्की संभालेंगी नेपाल की कमान?
सीपी राधाकृष्णन होंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति, 452 वोटों से बड़ी जीत
दोहा में इसराइली हमले पर इस्लामी देशों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग
वायरल वीडियो: 12 महीने या 13? शख्स की कैलकुलेशन ने उड़ाए होश!
मुझे प्यार करते हो या...? भरी महफ़िल में ट्विंकल का अक्षय से सवाल, जवाब सुनकर हुईं हैरान!
नेपाल में अराजकता: हेलीकॉप्टर से लटकते नेता, मॉल लूटती जनता, वायरल वीडियो बयां कर रहे डरावनी तस्वीर
जॉली एलएलबी 3 के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय-अरशद का दिखा याराना, जज त्रिपाठी को चूमा!
दिल्ली: अर्बन एक्सटेंशन रोड पर टोल टैक्स से भड़के ग्रामीण, AAP ने घेरी बीजेपी
प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के सबसे बड़े होटल को लगाई आग, लोग बोले- अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी