नेपाल में Gen Z की मांग: हमें भी चाहिए मोदी जैसी सरकार!
News Image

नेपाल में जारी हिंसाग्रस्त हालातों के बीच, युवा पीढ़ी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा कर रही है. अपनी सरकार से निराश युवाओं की मांग है कि नेपाल में भी मोदी जैसी सरकार होनी चाहिए. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें युवाओं को यह कहते सुना जा सकता है कि उन्हें नेपाल में भी मोदी सरकार चाहिए.

एक प्रदर्शनकारी युवा, राजन भंडारी ने कहा कि नेपाल में भी मोदी जैसी सरकार होनी चाहिए, जिससे देश दुनिया भर में सबसे आगे हो. युवाओं का मानना है कि बालेंद्र शाह बालेन, नेपाल को एकदम से ठीक कर देंगे.

नेपाल के मौजूदा हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने एक CCS बैठक बुलाई और कहा कि नेपाल में हो रही हिंसा हृदय विदारक है. उन्होंने युवाओं की जान जाने पर दुख जताया और नेपाल की स्थिरता, शांति व समृद्धि को भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने नेपाल के अपने सभी भाई-बहनों से शांति कायम करने की अपील की.

विरोध प्रदर्शनों के दौरान संभावित हिंसा को रोकने के लिए नेपाली सेना ने देशव्यापी प्रतिबंधात्मक आदेश और कर्फ्यू लागू कर दिया है. ये प्रतिबंध सुबह से शाम 5 बजे तक प्रभावी रहेंगे, जिसके बाद सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. सेना ने स्पष्ट किया है कि प्रदर्शन की आड़ में लूटपाट, आगजनी और अन्य विनाशकारी गतिविधियों को रोकने के लिए ये कदम ज़रूरी हैं.

हालांकि, एम्बुलेंस, दमकल, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और सुरक्षा बलों जैसी आवश्यक सेवाओं को प्रतिबंधों से छूट दी गई है.

सेना ने लोगों से छात्रों के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान लूटी गई या मिली बंदूकें, हथियार और गोलियां नज़दीकी पुलिस चौकी या सुरक्षाकर्मियों को लौटाने का आग्रह किया है. सेना ने चेतावनी दी है कि ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर सरकार के प्रतिबंध के खिलाफ जेन-जेड द्वारा किए गए प्रदर्शनों के दौरान पुलिस कार्रवाई में कम से कम 19 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफे की मांग को लेकर उनके कार्यालय में धावा बोल दिया, जिसके तुरंत बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि, इस्तीफे के बाद भी प्रदर्शन जारी रहा और प्रदर्शनकारियों ने संसद, राष्ट्रपति कार्यालय और अन्य सरकारी इमारतों में आग लगा दी. सोशल मीडिया पर प्रतिबंध सोमवार रात हटा लिया गया था.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

नेपाल में तख्तापलट के बाद हाहाकार: 18 जेलों से 13 हजार से ज्यादा कैदी फरार!

Story 1

स्ट्रॉलर में बैठा बच्चा तालाब में डूबा, मां की एक चूक बनी जानलेवा

Story 1

उपराष्ट्रपति चुनाव: नंबरों का खेल, विपक्ष की हार और क्रॉस वोटिंग का रहस्य!

Story 1

कतर के बाद क्या तुर्किए होगा इजरायल का अगला निशाना? एर्दोआन के बयान से नेतन्याहू हुए नाराज़!

Story 1

नेपाल: संसद से चक्के वाली कुर्सी लेकर भागे प्रदर्शनकारी!

Story 1

सपा दफ्तर के बाहर युवक ने खुद को आग लगाई, लेन-देन विवाद बना वजह

Story 1

नेपाल के जेन-जेड ने बवाल के बीच सराही पीएम मोदी की लीडरशिप, सियासी संकट में उठी बड़ी मांग

Story 1

बघेल का सिंहदेव पर तंज: अब मत कहना हमारी सरकार ने काम नहीं किया!

Story 1

बागपत: मां ने चुनरी से तीन मासूम बेटियों का गला घोंटा, फिर खुद भी लगाई फांसी

Story 1

ट्रेंडिंग रील बनाने के चक्कर में लड़की के साथ हुआ हास्यास्पद हादसा, वीडियो वायरल