रायपुर: बिलासपुर में कांग्रेस के प्रदेशस्तरीय प्रदर्शन में नेताओं के बीच मतभेद खुलकर सामने आए। ग्रीन गार्डन मैदान में आयोजित वोट चोर, गद्दी छोड़ आमसभा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव पर परोक्ष रूप से वार किया।
बघेल ने मंच से कहा कि अब यह कहना गलत है कि हमारी सरकार ने काम नहीं किया, इसलिए कांग्रेस चुनाव हारी। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रदेश में वोट चोरी के कारण कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई है।
गौरतलब है कि टीएस सिंहदेव ने हाल ही में कहा था कि नियमितीकरण का वादा पूरा न होने के कारण कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा।
बघेल ने राहुल गांधी के उठाए गए फर्जी वोटर्स के मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा कि अब तक हम EVM को ही दोष दे रहे थे, लेकिन राहुल गांधी ने सच्चाई सामने ला दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाद की कमी, बिजली बिलों में बढ़ोतरी और स्कूलों को बंद करने जैसे मुद्दों पर भाजपा सरकार गंभीर नहीं है, क्योंकि उन्हें पता है कि वे वोट चोरी से सत्ता में आए हैं।
उधर, पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया ने नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत को उनके चमचे वाले बयान पर घेरा।
डहरिया ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता किसी नेता के चमचे नहीं हैं, वे सब कांग्रेस पार्टी के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने लोगों की आलोचना नहीं करनी चाहिए और मिलकर पार्टी को आगे बढ़ाना चाहिए।
दरअसल, कांग्रेस भवन में आयोजित जिलाध्यक्षों की बैठक में चरणदास महंत ने कहा था कि जिलाध्यक्ष और नेता अपने-अपने चमचों को संभालकर रखें, क्योंकि वरिष्ठ नेताओं के बयानों को गलत तरीके से पेश करने के लिए यही लोग जिम्मेदार होते हैं।
इस बीच, भाजपा ने शिव डहरिया का एक वीडियो साझा करते हुए कहा है कि पूरी कांग्रेस पार्टी ने मान लिया है कि उनके कार्यकर्ता चमचे हैं।
*पूरी कांग्रेस पार्टी ने मान लिया है कि इनके कार्यकर्ता चमचे हैं। pic.twitter.com/YJBrjcFs5s
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 9, 2025
रोहित शर्मा आधी रात को अस्पताल क्यों? वीडियो वायरल होने से फैंस चिंतित
नेपाल में हिंसा: पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी की आग में झुलसकर मौत
अहमदाबाद: फ्रांस की महिला ने बताया दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर, पोस्ट हुआ वायरल
क्या शुभमन गिल मुझे याद करेंगे? यूएई के गेंदबाज का बड़ा खुलासा
अमेरिकी टैरिफ पर ट्रंप का यू-टर्न: मोदी से बात करने को बेचैन
SA20 नीलामी में तूफान: 5 मिनट में टूटा रिकॉर्ड, डेवाल्ड ब्रेविस बने सबसे महंगे खिलाड़ी
नेपाल में राजनीतिक भूचाल: प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का इस्तीफा, प्रदर्शनकारियों का जश्न
राष्ट्रपति भवन, संसद और सुप्रीम कोर्ट जलकर खाक, नेपाल में बवाल
दिल्ली में 13 सितंबर को लोक अदालत: चालान भरने का सुनहरा मौका!
जेन-ज़ी विरोध: नेपाल में युवक के सीने में गोली, मची चीख़-पुकार!