एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले मुकाबले से पहले एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी खिलाड़ी सलमान अली आगा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे।
वीडियो में शुरुआती क्लिप को देखकर ऐसा लगा कि सूर्यकुमार यादव ने सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। सलमान अली आगा को प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होते ही मंच से उतरकर सीधे बाहर जाते हुए देखा गया। इस वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई, और कुछ लोगों ने इसे दोनों देशों के बीच तनाव से जोड़कर देखा।
लेकिन, बाद में एक और वीडियो सामने आया जिससे सच्चाई पता चली। नए वीडियो में यह साफ दिखाई दिया कि जैसे ही सूर्यकुमार यादव मंच से उतरते हैं, उन्होंने सलमान अली आगा से हाथ मिलाया और दोनों खिलाड़ियों के बीच सामान्य बातचीत भी हुई। इससे यह स्पष्ट हो गया कि हैंडशेक को लेकर विवाद अधूरी जानकारी पर आधारित था, और वास्तविकता में ऐसा कुछ नहीं था।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव से जब पूछा गया कि क्या पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खिलाड़ियों को अपनी भावनाओं को काबू में रखना चाहिए, तो उन्होंने कहा कि मैदान पर आक्रामकता हमेशा जरूरी होती है। उन्होंने कहा कि आक्रामकता के बिना कोई भी खेल नहीं खेल सकता और वह मैदान पर उतरने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
वहीं, पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने भी कहा कि आक्रामकता खेल का हिस्सा है, और खासकर तेज गेंदबाज हमेशा इसी से ऊर्जा प्राप्त करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ियों को अपनी आक्रामकता केवल मैदान तक ही सीमित रखनी चाहिए।
भारत और पाकिस्तान का मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह एशिया कप के ग्रुप स्टेज का सबसे महत्वपूर्ण मैच होगा। दोनों देशों के बीच हाल ही में राजनीतिक तनाव और सीमाई घटनाओं के बाद यह मैच और भी खास माना जा रहा है। स्टेडियम में माहौल बेहद जोशीला होने की उम्मीद है।
once again mufa is shamelessly milking a fake deshbhakti narrative just to make a few dollars. https://t.co/f3FkOSKNtf pic.twitter.com/dPlwJpeako
— The PCT Army.🇵🇰 (@thepctarmy0) September 9, 2025
साहब मैं जिंदा हूं... लाश उठाने की तैयारी के बीच अचानक खड़ा हुआ व्यक्ति; पुलिस भी रह गई सन्न
नेपाल में बिगड़े हालात: भारत ने जारी की एडवाइजरी, यात्रा टालने की सलाह, हेल्पलाइन नंबर जारी, उड़ानें रद्द
नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों से हाहाकार, कई शहरों में कर्फ्यू, 19 की मौत
फूड डिलीवरी के नाम पर लूट: Swiggy का बिल रेस्टोरेंट से 80% महंगा!
उपराष्ट्रपति चुनाव: खड़गे ने थामा गडकरी का हाथ, राहुल गांधी की देरी से मची अफरा-तफरी!
उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर मुख्यमंत्री साय ने सी.पी. राधाकृष्णन को दी बधाई
नेपाल में हिंसा: ओली ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा, दुबई भागे!
पायलट का ऐलान: हर जिले में हस्ताक्षर अभियान, एकजुट चुनाव लड़ने का संकल्प
खाद संकट पर किसानों का हंगामा, एसडीएम का विवादित बोल
बघेल का सिंहदेव पर तंज: अब मत कहना हमारी सरकार ने काम नहीं किया!