नेपाल में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के बाद अब राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रधानमंत्री का इस्तीफा पहले ही राष्ट्रपति द्वारा स्वीकार कर लिया गया था।
राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। प्रदर्शनकारी और विपक्षी दल बालेन शाह को प्रधानमंत्री बनाने की मांग तेज कर रहे हैं।
भारत में नेपाल दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली में नेपाल का दूतावास बाराखंभा रोड पर स्थित है।
बिहार में पूर्वी चंपारण के रक्सौल शहर से सटे नेपाल के बीरगंज में आज सुबह से ही प्रदर्शनकारियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। प्रशासन ने हिंसक प्रदर्शन पर लगाम लगाने के लिए पूरे शहर में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है।
राजधानी काठमांडू की सड़कों पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा है। पुतलीसडक में जुलूस मार्च निकाला गया। प्रदर्शनकारी पुलिस के दंगा निरोधक उपकरण के साथ मार्च करते नज़र आए।
नेपाल के धनगढ़ी में गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने नेपाली कांग्रेस के कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की। कार्यालय में सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी घुसे और जमकर तोड़फोड़ की।
काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए फ़ोन नंबर्स जारी किए हैं। लोगों से अनुरोध किया गया है कि आपात स्थिति या किसी तरह की सहायता आवश्यकता होने पर इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं - +977 - 980 860 2881, +977 - 981 032 6134.
राजधानी काठमांडू के कालीमाटी इलाके में हिंसक झड़प के दौरान पुलिस फायरिंग में दो युवा प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने कालीमाटी पुलिस सर्कल पर पथराव और आगजनी की। इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी हमले का शिकार हुए। इलाके में तनाव बढ़ गया है और सुरक्षाबलों की भारी तैनाती कर दी गई है।
नेपाल में मौजूदा तनावपूर्ण हालात को देखते हुए एयर इंडिया ने दिल्ली से काठमांडू के लिए उड़ान को रद्द कर दिया है। दिल्ली-काठमांडू-दिल्ली रूट पर चलने वाली उड़ानें AI2231/2232, AI2219/2220, AI217/218 और AI211/212 आज रद्द कर दी गई हैं।
पड़ोसी मुल्क नेपाल में मौजूदा हालात को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। काठमांडू आने-जाने वाली सभी उड़ानें अभी के लिए रोक दी गई हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि ताजा जानकारी के और सलाह के लिए हमारे आधिकारिक चैनल्स देखते रहें।
काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने सोशल मीडिया पर Gen-Z प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि संयम बरतें और शांति रखें। क्योंकि मांगें पूरी हो चुकी हैं। आपके शहीदों के जवाब में पहले ही इस्तीफा आ चुका है। अब समय है कि देश का नेतृत्व करने का। आपकी पीढ़ी को ये करना होगा, इसके लिए तैयार रहें। साथ ही, सेना प्रमुख से बातचीत करने के लिए भी तैयार रहें। लेकिन याद रहे, किसी भी बातचीत से पहले संसद को भंग करना ज़रूरी है।
नेपाल में सोमवार सुबह से जारी उग्र आंदोलन के बीच पहली बार शांति की अपील सामने आई है। नेपाल के सुरक्षा प्रमुखों और सरकार के मुख्य सचिव ने संयुक्त रूप से युवाओं से अपील की है कि वे संयम बरतें और देश में शांति बनाए रखें। इस अपील में नेपाली सेना के प्रधान सेनापति, नेपाल पुलिस के प्रमुख, सशस्त्र प्रहरी बल के प्रमुख और मुख्य सचिव शामिल रहे।
प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में आग लगा दी है।
#WATCH | Nepal: Protestors set the Parliament on fire as the protest turned violent in Kathmandu.
— ANI (@ANI) September 9, 2025
The Nepali PM resigned this afternoon amid demonstrations against the Government over alleged corruption. pic.twitter.com/sa1riu9Mu9
इजराइल का अप्रत्याशित हमला: दोहा में दागी मिसाइलें, हमास नेताओं को निशाना बनाया!
नेपाल में हाहाकार: पूर्व पीएम की पत्नी पर हमला, राष्ट्रपति का इस्तीफा, सेना का नियंत्रण!
दिल्ली: अर्बन एक्सटेंशन रोड पर टोल टैक्स से भड़के ग्रामीण, AAP ने घेरी बीजेपी
अल्लू अर्जुन के दुख में शामिल हुए पवन कल्याण और राम चरण, दादी की पेद्दा कर्मा में दिखा पूरा परिवार
यूएई में सूर्या का पलटवार, पाकिस्तानी कप्तान की कर दी घनघोर बेइज्जती!
नेपाल में ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन: वित्त मंत्री की सड़कों पर पिटाई, पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी की आग में झुलसकर मौत
नेपाल में कर्फ्यू: हिंसा के बीच भारतीयों को सतर्क रहने की सलाह, यात्रा एडवाइजरी जारी
तेजस्वी के क्षेत्र में तेज प्रताप की दस्तक, पीड़ितों के दर्द पर उठाए सवाल
सोशल मीडिया बैन हटा, फिर भी नेपाल में क्यों जारी है विरोध? युवाओं ने बताई वजह
नेपाल में जे़न ज़ी का उग्र प्रदर्शन: राष्ट्रपति आवास में आग, आज सर्वदलीय बैठक