सोशल मीडिया बैन हटा, फिर भी नेपाल में क्यों जारी है विरोध? युवाओं ने बताई वजह
News Image

नेपाल में सोशल मीडिया ऐप्स पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शनों में 19 लोगों की जान चली गई। हालात को देखते हुए सरकार ने आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाई और सोमवार देर रात प्रतिबंध वापस लेने की घोषणा की। सरकार ने युवाओं से प्रदर्शन वापस लेने की अपील भी की है।

हालांकि, युवाओं का कहना है कि वे मंगलवार से प्रदर्शन और तेज करेंगे। नेपाली संसद भवन के बाहर मंगलवार सुबह धीरे-धीरे भीड़ जमा हो रही है। संसद भवन के बाहर तोड़फोड़, आगजनी और पत्थरबाजी के निशान अभी भी मौजूद हैं।

प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री केपी ओली को हटाने और दोबारा चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। वे केपी चोर... देश छोड़ जैसे नारे भी लगा रहे हैं।

लोगों का कहना है कि उनका आंदोलन सिर्फ सोशल मीडिया को लेकर नहीं है, बल्कि नेपाल में भ्रष्टाचार को खत्म करने की मांग को लेकर भी है।

एक प्रदर्शनकारी ने सोमवार रात को कहा, हम सुबह 9 बजे से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। यही विरोध प्रदर्शन का सबसे बड़ा कारण है। हम यहां घायल प्रदर्शनकारियों के इलाज में मदद कर रहे हैं। मंगलवार से विरोध प्रदर्शन और भी जोरदार हो जाएगा।

एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, हम भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। नेताओं की जिंदगी और हमारी जिंदगी में बहुत फर्क है, जो गलत है। हमारा पैसा सही जगह नहीं जाता। देश के बड़े नेता और उनके लोग भ्रष्ट हैं। हमारा प्रधानमंत्री सबसे खराब है। छात्र बस भ्रष्टाचार बंद करने को कह रहे हैं, लेकिन उन्हें गोली मारी जा रही है। अगर पुलिस घुटनों के नीचे गोली मारे तो ठीक था, लेकिन वे सिर और छाती पर मार रहे हैं।

काठमांडू में एक प्रदर्शनकारी ने कहा, मैंने खबरों में देखा कि कई लोग घायल हुए हैं, उन्हें गोली लगी है, इसलिए मैं ब्लड डोनेट करने चला आया। हमारा विरोध भ्रष्टाचार के खिलाफ है। हम इसके खिलाफ आवाज उठाने आए हैं।

युवाओं ने प्रदर्शन में सोशल मीडिया बैन के अलावा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और आर्थिक मंदी के मुद्दे भी उठाए हैं। युवा इन्हीं मुद्दों को लेकर सरकार को घेरना चाहते हैं। इन्होंने सोशल मीडिया पर Nepo Kid ट्रेंड भी चलाया। उन्होंने आरोप लगाया कि नेताओं के बच्चे भ्रष्टाचार की कमाई से ऐश कर रहे हैं और वे बेरोजगारी का शिकार हो रहे हैं। ओली सरकार पर भ्रष्टाचार खत्म करने का वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया गया है।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

एशिया कप 2025 का आगाज: पुराने रिकॉर्ड्स पर एक नजर

Story 1

सनरूफ का शौक पड़ा भारी: चलती कार से बाहर झांक रहा बच्चा लोहे के गेट से टकराया, वीडियो वायरल

Story 1

हिमाचल: पीएम मोदी के दौरे के बीच मंडी के अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, मरीज़ निकाले गए

Story 1

मेरा बेटा लापता! राष्ट्रपति सरकार हटाएं, नेपाल में जेन-जेड का दर्द

Story 1

मेक्सिको में ट्रेन और डबल-डेकर बस की टक्कर, 8 की मौत, 45 घायल

Story 1

अल्लू अर्जुन के दुख में शामिल हुए पवन कल्याण और राम चरण, दादी की पेद्दा कर्मा में दिखा पूरा परिवार

Story 1

साहब मैं जिंदा हूं... लाश उठाने की तैयारी के बीच अचानक खड़ा हुआ व्यक्ति; पुलिस भी रह गई सन्न

Story 1

तुममें दिमाग नहीं है! पाकिस्तानी कप्तान ने नबी का उड़ाया मजाक, कैच के बाद वायरल हुआ वीडियो

Story 1

नेपाल में सोशल मीडिया बैन पर कोहराम: संसद में घुसे प्रदर्शनकारी, हिंसा में 14 की मौत, 80 घायल

Story 1

बिलासपुर में सचिन पायलट का हल्ला बोल: साय सरकार पर नक्सलवाद को लेकर गंभीर आरोप!