मंडी, हिमाचल प्रदेश के श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूरे अस्पताल परिसर को खाली करवा दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हिमाचल दौरे के बीच मिली इस धमकी से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
अस्पताल में भर्ती मरीजों को भी बाहर निकाला गया है। बम की धमकी के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मरीज स्ट्रेचर और व्हील चेयर पर अस्पताल भवन से दूर, पेड़ की छांव में बैठे दिखाई दिए।
दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। मंडी से क्यूआरटी और बम निरोधक दस्ता भी घटनास्थल पर पहुंच गया है। अस्पताल परिसर की तलाशी जारी है।
बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रशासन को सुबह एक ईमेल के माध्यम से यह धमकी मिली। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को यह ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें पूरे अस्पताल परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
कॉलेज प्राचार्य को ईमेल के जरिए अस्पताल परिसर को उड़ाने की धमकी मिलने के तुरंत बाद कॉलेज को खाली करा दिया गया। प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।
प्राचार्य डीके वर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह जब वह कॉलेज पहुंचे तो उन्होंने अपनी ईमेल में धमकी भरा संदेश देखा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी।
एहतियात के तौर पर तत्काल प्रभाव से कॉलेज को खाली करवाने की प्रक्रिया शुरू की गई। पार्किंग में खड़े वाहनों को भी बाहर निकाला गया।
नेरचौक मेडिकल कॉलेज का चार मंजिला भवन पूरी तरह से बंद है। इसकी तलाशी के लिए पुलिस, क्यूआरटी, दमकल विभाग के साथ-साथ अन्य जवान भी तैनात हैं और स्नीफर डॉग की मदद भी ली जा रही है।
अस्पताल परिसर और पार्किंग में खड़े वाहनों को भी बाहर निकाल दिया गया है। मरीजों को तलाशी अभियान पूरा होने तक अस्पताल के बाहर ही रहना होगा।
नेरचौक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में वर्तमान में 300 से ज्यादा मरीज उपचाराधीन हैं। इसके अलावा, रोजाना यहां एक हजार से ज्यादा ओपीडी रहती है। बम की धमकी के बीच मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इससे पहले भी उपायुक्त कार्यालय मंडी सहित राज्य सचिवालय शिमला व विभिन्न जिलों के उपायुक्त कार्यालयों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस समय कुछ भी नहीं मिला था। पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
*नेरचौक मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी के बाद बाहर आते लोग। pic.twitter.com/9fUYP3W29k
— manav kshyap (@manavkashyap) September 9, 2025
बिग बॉस में हंगामा: कुनिका के तानों से तान्या के आंसू, अभिषेक की गलती से दो सदस्य नॉमिनेट!
वोटिंग से पहले भड़के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, पत्रकार को लगाई फटकार!
दिल्ली में कहर: पंजाबी बस्ती में भरभराकर गिरी चार मंजिला इमारत, रेस्क्यू जारी
क्या संजू सैमसन को भारत की प्लेइंग-11 में मिलेगा मौका? सूर्यकुमार यादव ने दिया जवाब
स्कूटी वाली लड़कियों से हाथी भी खाते हैं खौफ! वायरल वीडियो में दिखा नज़ारा
दिल्ली में 13 सितंबर को लोक अदालत: चालान भरने का सुनहरा मौका!
नेपाल में प्रदर्शन के बीच आसमान से हुई पैसों की बारिश!
नेपाल में वित्त मंत्री को सड़क पर दौड़ाकर पीटा, लात मारकर गिराया
रईसी! परीक्षा देने के लिए चार दोस्त राजस्थान से हेलीकॉप्टर से पहुंचे उत्तराखंड
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम मुठभेड़ में दो जवान शहीद, दो आतंकी ढेर