एशिया कप 2025 शुरू होने से पहले ही भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने इरादे जता दिए हैं। दुबई में गर्मी है, लेकिन टीम इंडिया के तेवरों ने इसे दोगुना कर दिया है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को इशारों में चेतावनी दे दी है कि वे सिर्फ मुकाबला खेलने आए हैं, भाईचारा बढ़ाने नहीं।
गौरतलब है कि इसी साल अप्रैल में पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 28 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था और आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया था।
पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था और पाकिस्तान में बैठे आतंकियों को धूल चटाई थी। इसके बाद पाकिस्तान ने भी भारतीय शहरों को निशाना बनाना शुरू किया, लेकिन भारतीय सेनाओं ने उन्हें घुटनों पर ला दिया।
अब, इस युद्ध के बाद पहली बार भारत-पाकिस्तान की टीमें 14 सितंबर को एशिया कप 2025 में भिड़ेंगी। यह पहला मौका होगा जब इतने बड़े विवाद के बाद दोनों देश क्रिकेट मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ होंगे। लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दूर रहने की चेतावनी दे दी है।
एशिया कप 2025 से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पत्रकारों से बात करने आए। उन्होंने कहा, जब हम मैदान पर उतरते हैं तो आक्रामकता हमेशा होती है। क्रिकेट खेलने के लिए आक्रामक होना जरूरी है। मैं टूर्नामेंट के लिए बहुत उत्साहित हूं।
वहीं, पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा भी वहीं मौजूद थे। उन्होंने सूर्या के बयान पर सहमति जताते हुए कहा कि अगर कोई आक्रामक होना चाहता है तो उनका स्वागत है, लेकिन यह सिर्फ मैदान तक ही रहे।
पत्रकार वार्ता समाप्त होने के बाद दोनों कप्तान विपरीत दिशाओं में जाते दिखे। न तो सूर्या और न ही सलमान ने हाथ मिलाया या गले लगे, जो पहले आमतौर पर देखने को मिलता था। इससे साफ है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की बातचीत करने के मूड में नहीं है।
अभ्यास के दौरान भी सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान को नजरअंदाज किया। भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही जगह पर अभ्यास करती देखी गईं, लेकिन दोनों टीमों ने कोई बातचीत नहीं की। दोनों टीमों ने अपना अभ्यास समाप्त किया और फिर वापस होटल लौट गए।
इससे पहले इंग्लैंड में खेली गई लीजेंड लीग के दौरान भारत-पाकिस्तान की टीमें दो बार आमने-सामने आई थीं, और दोनों ही बार भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ मुकाबला खेलने से इनकार कर दिया था।
*There was no handshake between India 🇮🇳 and Pakistan 🇵🇰 during the Asia Cup Captain s Press Conference 😲
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) September 9, 2025
- Then, why they are playing the Asia Cup 🤔 pic.twitter.com/1MnpjtYLb2
साहब मैं जिंदा हूं... लाश उठाने की तैयारी के बीच अचानक खड़ा हुआ व्यक्ति; पुलिस भी रह गई सन्न
रैपर से नेता बने बालेन शाह: 48 घंटे में सरकार पलटी, क्या बनेंगे नेपाल के PM?
प्लेटफार्म पर गिरे पति-पत्नी, RPF जवान ने जान पर खेलकर बचाई जान
सांड के मुंह में फंसा नीला ड्रम, मदद करने पहुंचे लोग, डर-डर कर!
नेपाल हिंसा: भारत की तत्परता, दूतावास की सुरक्षा बढ़ाई, नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी
उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: एनडीए के सी.पी. राधाकृष्णन जीते, विपक्ष ने बताया विचारधारा की लड़ाई
नेपाल में आगजनी: प्रधानमंत्री, मंत्री, संसद, मॉल... युवाओं के गुस्से में सब स्वाहा!
सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 10 ग्राम की कीमत 1.12 लाख रुपये तक पहुंची
खौफनाक मंजर: सड़क पर गाड़ियों के ऊपर गिरा विमान, वायरल हुआ वीडियो
बिग बॉस में हंगामा: कुनिका के तानों से तान्या के आंसू, अभिषेक की गलती से दो सदस्य नॉमिनेट!