नेपाल में सोशल मीडिया बैन हटाने के बावजूद हालात तनावपूर्ण हैं. सोमवार से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन मंगलवार को और हिंसक हो गया. प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया और कई पूर्व मंत्रियों पर हमले किए.
पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा प्रदर्शनकारियों के निशाने पर आए, हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. काठमांडू के एक बड़े शॉपिंग मॉल को भी प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया.
प्रदर्शनकारियों ने सबसे पहले नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के बुधनीलकांठा स्थित घर में तोड़फोड़ की. प्रदर्शनकारियों ने मेन गेट तोड़ दिया और घर में घुसकर संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. देउबा पर भी हमला हुआ और उनकी पत्नी पर भी हमले की खबरें हैं. देउबा बुरी तरह से घायल हैं. उनकी पत्नी, जो विदेश मंत्री हैं, आरजू राणा देउबा पर भी हमला हुआ और उन्हें बुरी तरह पीटा गया. देउबा के सुरक्षा गार्ड से हथियार छीनने की भी खबर है.
प्रदर्शनकारियों ने देश के उप-प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री विष्णु पौडेल के भैसपति स्थित आवास पर भी पथराव किया. पौडेल के अलावा सोमवार को इस्तीफा देने वाले पूर्व गृह मंत्री रमेश लेखक के घर पर भी हमले की खबरें हैं. पौडेल पर हमले का वीडियो सामने आया है जिसमें प्रदर्शनकारी उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने सीपीएन (माओवादी सेंटर) के अध्यक्ष, पूर्व प्रधानमंत्री और मुख्य विपक्षी नेता पुष्प कमल दहल के खुमालतार स्थित आवास पर भी पत्थर फेंके हैं.
उग्र प्रदर्शनकारियों ने भक्तपुर के बालकोट स्थित पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के निजी आवास को भी आग लगा दी. स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, जनकपुर में सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यालयों और इमारतों को भी आग लगा दी गई. प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि ओली को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ गया.
देश भर में विरोध प्रदर्शन बढ़ने के साथ, नेपाली सेना ने हेलीकॉप्टरों की मदद से भैसपति स्थित मंत्रियों के आवासों से उन्हें निकालना शुरू कर दिया. यह कदम मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के घरों को निशाना बनाकर की गई आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद उठाया गया है.
प्रदर्शनकारियों ने भैसपति स्थित मंत्री के आवास में भी आग लगा दी. संसद भवन की सुरक्षा के लिए सेना भी तैनात की गई है. उच्च पदस्थ अधिकारियों को सैन्य बैरकों में सुरक्षा प्रदान की जा रही है. प्रदर्शनकारी सिंह दरबार के पश्चिमी गेट को तोड़कर अंदर घुस गए. नेपाल के सरकारी मंत्रालयों और कार्यालयों के मुख्यालय, सिंह दरबार में यह तोड़फोड़ ऐसे समय में हुई है जब देश भर में विरोध प्रदर्शन तेज हो रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी भी की जिसमें काठमांडू का मशहूर भटभेनी मॉल और नेपाली कांग्रेस पार्टी के ऑफिस को भी निशाना बनाया गया.
🔴#BREAKING | नेपाल हिंसा: गोली लगने से 2 प्रदर्शनकारियों की मौत#NepalProtest | @ashutoshjourno pic.twitter.com/HWWL73MvFO
— NDTV India (@ndtvindia) September 9, 2025
स्कूटी से आती लड़कियों को देख हाथियों के झुंड ने बदला रास्ता!
उपराष्ट्रपति चुनाव: मतदान शुरू, पीएम मोदी ने डाला पहला वोट, एनडीए की जीत का दावा!
चीन की चाहत पर भारत का ताला : ग्रेट निकोबार प्रोजेक्ट से हिंद महासागर पर पैनी नज़र
एशिया कप 2025: भारत-पाक खिलाड़ी ट्रेनिंग के दौरान आमने-सामने, लेकिन...
सी. पी. राधाकृष्णन बने भारत के अगले उपराष्ट्रपति, एनडीए उम्मीदवार की प्रचंड जीत
शेरनी ने बाज से छीना बच्चा, फिर किया उसका काम तमाम!
SA20 नीलामी में तूफान: 5 मिनट में टूटा रिकॉर्ड, डेवाल्ड ब्रेविस बने सबसे महंगे खिलाड़ी
रेस्टोरेंट से महंगा स्विगी! कोयंबटूर में व्यक्ति को देना पड़ा 81% ज्यादा दाम
मेरा बेटा लापता! राष्ट्रपति सरकार हटाएं, नेपाल में जेन-जेड का दर्द
नेपाल: संसद भवन से सिर पर कुर्सी उठाकर भागे प्रदर्शनकारी!