तेज प्रताप यादव, जो कि हसनपुर के विधायक हैं, मंगलवार को अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर का दौरा किया। उन्होंने बाढ़ से प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी पीड़ा को सुना।
सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए तेज प्रताप ने सरकार और क्षेत्र के विधायक तेजस्वी यादव, दोनों पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि बाढ़ पीड़ितों को कोई सहायता नहीं मिल रही है।
तेज प्रताप ने लिखा, आज वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा के बिदुपुर ब्लॉक की कई पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हैं। विधानसभा क्षेत्र के ज्यादातर पंचायत और गांव पानी में डूबे हुए हैं, लेकिन भाजपा-नीतीश सरकार और यहां के सांसद और विधायक द्वारा कोई मदद नहीं पहुंचाई जा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि राघोपुर के स्थानीय लोगों ने उनसे संपर्क किया और अपनी समस्या बताई, जिसके बाद वे खुद पीड़ितों से मिलने गए और उन्हें राहत सामग्री और चिकित्सा सहायता प्रदान की। उन्होंने सरकार पर बिहार के बाढ़ पीड़ितों से मिलने तक न जाने का आरोप लगाया।
तेज प्रताप ने वर्तमान सरकार को निकम्मी और कोमा में जा चुकी बताया, और लोगों से उन्हें उखाड़ फेंकने का आग्रह किया, ताकि बिहार से पलायन और बाढ़ जैसी आपदा को रोका जा सके।
उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप यादव आरजेडी से निकाले जाने के बाद अपनी अलग चुनावी तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने वैशाली की महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। अब यह देखना होगा कि आने वाले समय में उनकी तैयारी का क्या असर होता है।
*आज वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा अंतर्गत विदुपुर ब्लॉक के विभिन्न पंचायत पूरे तरीके से बाढ़ से प्रभावित हो चुका है। इस विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश पंचायत और गांव बाढ़ के कारण डूब चुके हैं, लेकिन भाजपा नीतीश सरकार द्वारा और यहां के सांसद और विधायक द्वारा भी किसी प्रकार की कोई… pic.twitter.com/aMEyrRh4lx
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) September 9, 2025
अल्लू अर्जुन के दुख में शामिल हुए पवन कल्याण और राम चरण, दादी की पेद्दा कर्मा में दिखा पूरा परिवार
3 इडियट्स का सीन हुआ सच! युवक बाइक से अस्पताल पहुंचा, बुजुर्ग की जान बचाई
अब भी नहीं माने तो... सैनिकों की तैनाती की चेतावनी, नेपाल आर्मी का कड़ा संदेश
हमास के साथ शांति वार्ता से पहले, दोहा में इजरायल का एयर स्ट्राइक!
नेपाल में भारी हिंसा, पीएम आवास में आग, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द
मुझे प्यार करते हो या...? भरी महफ़िल में ट्विंकल का अक्षय से सवाल, जवाब सुनकर हुईं हैरान!
उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: मोदी से थरूर तक, किसने डाला वोट?
नेपाल में हिंसा: ओली ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा, दुबई भागे!
संसद परिसर में झटका मीट पर छिड़ी जुबानी जंग: गिरिराज सिंह का बयान, राजीव राय का पलटवार
गाजा में हाहाकार के बीच भारत-इजराइल डील: ओवैसी ने बताया शर्मनाक कदम!