कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत के प्रति बदलते रुख और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की त्वरित प्रतिक्रिया पर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि ट्रंप के पिछले व्यवहार और भारत को टैरिफ से हुए नुकसान को इतनी जल्दी भुलाया नहीं जा सकता।
थरूर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री ने बहुत जल्दी प्रतिक्रिया दी, और विदेश मंत्री ने भी दोनों देशों के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के महत्व को रेखांकित किया है। यह एक महत्वपूर्ण संदेश है, लेकिन 50 प्रतिशत टैरिफ और राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा किए गए अपमान को आसानी से नहीं भूला जा सकता।
थरूर ने जोर देकर कहा कि दोनों देशों की सरकारों और राजनयिकों को कुछ गंभीर सुधार करने की आवश्यकता है। उन्होंने ट्रंप के बदलते स्वभाव को काफी चंचल बताया और कहा कि उनके बयानों से भारत में कुछ लोग आहत और अपमानित महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने टैरिफ से हुए नुकसान का उल्लेख करते हुए कहा कि 50 प्रतिशत टैरिफ के परिणाम पहले ही सामने आ चुके हैं। थरूर ने ट्रंप के नए लहजे का सावधानी से स्वागत किया, लेकिन साथ ही कहा कि भारतीयों को जमीनी स्तर पर इसके वास्तविक परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं और इससे उबरना होगा।
यह प्रतिक्रिया डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत-अमेरिका संबंधों पर सकारात्मक टिप्पणी की थी। ट्रंप ने कहा था कि वे हमेशा मोदी के साथ दोस्त रहेंगे और भारत-अमेरिका के बीच विशेष संबंध हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप के बयान पर एक्स पर रीपोस्ट करते हुए भारत-अमेरिका साझेदारी को व्यापक और वैश्विक रणनीतिक बताया था, जो रक्षा, व्यापार, तकनीक और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के सहयोग को दर्शाता है।
#WATCH | Thiruvananthapuram: On PM Modi s response to US President Donald Trump speaking positively on India-US relationship, Congress MP Shashi Tharoor says, The Prime Minister was very quick to respond, and the Foreign Minister has also underscored the importance of the basic… pic.twitter.com/Iju3uZUkzl
— ANI (@ANI) September 7, 2025
दिल्ली में यमुना शांत, आगरा-मथुरा में जलस्तर खतरे के ऊपर, वीडियो आए सामने
ट्रंप को हुई गलती का एहसास, भारत के प्रति क्यों नरम हुए अमेरिकी राष्ट्रपति?
अमेरिका में चोरी करते पकड़ी गई भारतीय महिला, पुलिस के आगे गिड़गिड़ाई; वीडियो वायरल
दुपट्टा खींचने वाले आरोपी ने मांगी गिड़गिड़ाकर माफी, पुलिस ने सिखाया सबक
भारत-पाक क्रिकेट: एशिया कप में गरम तवे पर खिलाड़ी, जानें कब-कब हुई भिड़ंत!
दुर्लभ ब्लड मून का अद्भुत नज़ारा: दिल्ली से कर्नाटक तक चकित हुए लोग!
₹12 लाख कमाई पर नेहरू वसूलते थे ₹10 लाख! मोदी सरकार ने खत्म किया टैक्स टेरर
कंधे पर सवार सांसद: बाढ़ निरीक्षण के दौरान तारिक अनवर का वायरल वीडियो, मचा बवाल
सनरूफ से सिर निकालना पड़ा महंगा! चलती कार में लोहे के गेट से टकराया मासूम, वीडियो वायरल
बहादुरगढ़ में मारुति सुजुकी को बड़ा झटका: बाढ़ में डूबीं 300 नई कारें!