अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ जारी व्यापार तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने संबंधों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारत के प्रति अपना रुख नरम करना शुरू कर दिया है।
ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध बेहद खास हैं और मौजूदा मतभेदों के बावजूद उनकी और मोदी की दोस्ती बरकरार रहेगी।
पहले ट्रंप ने भारत पर भारी व्यापार शुल्क लगाए थे, लेकिन अब ऐसा लगता है कि इसका ज्यादा असर नहीं हुआ। पूर्व राजनयिक केपी फैबियन के अनुसार, ट्रंप को यह समझ में आने लगा है कि यह तरीका सही नहीं था।
ट्रंप ने भारत से रूसी तेल खरीदने पर अतिरिक्त 25% शुल्क लगाया था, जिससे कुल शुल्क 50% हो गया, लेकिन इससे अमेरिका को मनचाहा नतीजा नहीं मिला। फेबियन ने बताया कि यह रणनीति भारत को झुकने पर मजबूर नहीं कर पाई।
ट्रंप ने इस बारे में सफाई देते हुए कहा था, हमने भारत पर 50% का बहुत बड़ा शुल्क लगाया है। लेकिन जैसा कि आप जानते हैं, मेरा मोदी से अच्छा तालमेल है। वह कुछ महीने पहले यहां आए थे, हमने रोज गार्डन में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी।
पूर्व राजनयिक केपी फैबियन ने कहा- यह साफ हो गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप अब यह समझने लगे हैं कि उनका शुरूआती अनुमान गलत था कि भारत 25% शुल्क की धमकी पर झुक जाएगा। अब उन्हें एहसास हो रहा है कि वे गलत थे। हम सभी के साथ दोस्ती करना चाहते हैं और व्यापार करना चाहते हैं, लेकिन भारत किसी की हुकूमत नहीं मानेगा।
हाल ही में ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच बहुत खास रिश्ता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी व्यक्तिगत दोस्ती को भी अहम बताया। मोदी ने भी जवाब दिया कि यह भावना पूरी तरह से पारस्परिक है।
ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत के साथ कोई बड़ी समस्या नहीं है, बस कभी-कभी मतभेद हो जाते हैं।
फिलहाल शुल्क 50% पर ही बने हुए हैं। अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक समझौते की बातचीत भी रुकी हुई है। भारत ने साफ किया है कि वह अमेरिकी कंपनियों को कृषि और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रवेश देने से मना करता रहेगा।
#WATCH | Delhi: Former diplomat KP Fabian says, ... It is clear that President Trump has started to realise that his original and initial expectation that India would surrender when he threatened India with 25% tariffs. Now he has started to realise that he was wrong... We want… pic.twitter.com/hWN358u3MU
— ANI (@ANI) September 7, 2025
हाथरस: मासूम ने देखा आपत्तिजनक हाल, प्रेमी संग मिलकर महिला ने दबा दिया गला
नेपाली संसद में धुआं और हंगामा: प्रदर्शनकारियों का धावा, लोकतंत्र पर हमला
वायरल वीडियो: क्या आपने कभी सुनी है सांप की ऐसी रहस्यमयी आवाज?
नेपाल में सोशल मीडिया बैन पर बवाल, हिंसा में 6 की मौत, 80 घायल
कार्लोस अल्काराज ने यूएस ओपन 2025 जीता, सिनर को फाइनल में हराया
किसान के दर्द पर खड़गे का अपमान! भाजपा का तीखा हमला
बाढ़ से जूझता देश, राहुल गांधी मलेशिया में मना रहे छुट्टी!
हॉकी एशिया कप 2025: भारत ने कोरिया को 4-1 से पीटा, दिलप्रीत बने जीत के हीरो!
पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर फिर फेल, प्रशंसकों का फूटा गुस्सा!
नेपाल में सोशल मीडिया बैन पर बवाल: पुलिस ने भीड़ पर तानी बंदूक, संसद में आग, 9 की मौत