कटिहार: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस एक बार फिर विवादों में घिरती नजर आ रही है। कांग्रेस सांसद तारिक अनवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करते समय एक ग्रामीण के कंधे पर बैठे दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो के वायरल होते ही विपक्षी दलों ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया है। कटिहार में इस घटना को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है।
दरअसल, सांसद तारिक अनवर अपने संसदीय क्षेत्र कटिहार के दो दिवसीय दौरे पर थे। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करते समय, वे पहले ट्रैक्टर में चढ़कर दूरदराज के इलाकों तक पहुंचे। लेकिन, जब बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जमीन पर चलने की बात आई, तो वे एक ग्रामीण के कंधे पर सवार होकर इलाके को पार करते हुए दिखाई दिए।
कटिहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि सांसद तारिक अनवर बाढ़ग्रस्त इलाके में लोगों की समस्या को समझने के लिए दूरदराज के इलाकों तक पहुंचे थे। उनकी तबीयत खराब होने के कारण वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में ठीक से नहीं चल पा रहे थे, जिसके कारण लोगों ने ही उन्हें कंधे पर उठाकर निरीक्षण करवाया।
गौरतलब है कि कटिहार जिले के धुरियाही ग्राम पंचायत में बाढ़ के कारण कटाव तेज हो गया था। सांसद तारिक अनवर इसी का जायजा लेने पहुंचे थे। सोनाखाल और शिवनगर के बीच कटान स्थल के करीब जब वे पहुंचे, तो वहां कीचड़ और पानी था। इसके बाद, उन्होंने एक ग्रामीण के कंधे पर चढ़कर रास्ता पार किया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सांसद कंधे पर बैठे हैं और दो अन्य लोग उन्हें पकड़े हुए हैं ताकि वे गिर न जाएं। सांसद अनवर ने सफाई देते हुए कहा कि कीचड़ और पानी देखकर ग्रामीणों ने उनसे कंधे पर बैठकर रास्ता पार करने का आग्रह किया था और वे उनके अनुरोध को ठुकरा नहीं सके।
*▶️कटिहार: जब कंधे पर सवार हुए सांसद तारिक अनवर
— IBC24 News (@IBC24News) September 8, 2025
▶️बाढ़ग्रस्त इलाके का करने पहुँचे थे दौरा..
▶️वायरल हो रहा सांसद का वीडियो#Bihar #Katihar #Flood #Congress #TariqAnwar #ViralVideo pic.twitter.com/nkyGwbTVeD
बहादुरगढ़ में मारुति सुजुकी को बड़ा झटका: बाढ़ में डूबीं 300 नई कारें!
नेपाल में सोशल मीडिया बैन पर बवाल, हिंसा में 6 की मौत, 80 घायल
पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए दिल्ली सरकार का हाथ, 52 ट्रक राहत सामग्री और 5 करोड़ की मदद!
इजराइल पर हूती विद्रोहियों का ताबड़तोड़ हमला, हवाई क्षेत्र बंद!
जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़: एक आतंकी ढेर, तीन जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी
चप्पल से मारूंगी मुंह पे, जनता से पिटवाऊंगी अलग! उबर ड्राइवर से भिड़ी महिला, वीडियो वायरल
रांची की सड़कों पर विंटेज रोल्स-रॉयस में दिखे धोनी, फैन्स हुए दीवाने
बिग बॉस 19: किचन में बवाल, तान्या ने किसको दी इतनी बड़ी धमकी?
थरूर की चेतावनी: ट्रंप की मीठी बातों में ना भूलें 50% टैरिफ!
पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर फिर फेल, प्रशंसकों का फूटा गुस्सा!