परदे के विलेन, रियल लाइफ हीरो: सोनू सूद फिर बने मसीहा, बाढ़ पीड़ितों की मदद को पहुंचे पंजाब
News Image

पंजाब इन दिनों भीषण बाढ़ की मार झेल रहा है। खेतों से लेकर घरों तक हर जगह पानी ही पानी है। गांव के गांव डूब चुके हैं और लाखों लोग बेघर हो गए हैं। इस आपदा ने पंजाब की खुशहाली को गहरा झटका दिया है।

ऐसे वक्त में हर कोई एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहा है। इस मददगारों की कतार में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का नाम भी जुड़ गया है। सोनू हमेशा मुश्किल हालात में लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आते रहे हैं। चाहे कोविड का दौर हो या कोई और आपदा, सोनू सूद हमेशा रियल लाइफ हीरो साबित हुए हैं।

सोनू सूद अक्सर फिल्मों में नेगेटिव रोल में नजर आए हैं, लेकिन जब असल जीवन में किसी की मदद करनी हो तो उनका हाथ सबसे पहले आगे आता है।

पंजाब के लोगों की मदद के लिए सोनू रविवार को अमृतसर पहुंचे और बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच जाकर उन्हें सहारा देने का वादा किया है।

अमृतसर पहुंचकर सोनू सूद ने बताया कि वे सबसे पहले बागपुर जाएंगे, उसके बाद सुल्तानपुर लोधी, फिरोजपुर, फाजिल्का और अजनाला का दौरा करेंगे।

मैं बाग़पुर, सुल्तानपुर लोधी, फिरोज़पुर, फ़ाज़िल्का, अजनाला जा रहा हूँ और वहाँ घूम-घूम कर हालात का पता लगाने की कोशिश करूंगा। मुझे लगता है कि आने वाले समय में, चूंकि पंजाब में अभी भी बारिश हो रही है, कई घर तबाह हो गए हैं, लोगों की रोज़ी-रोटी बर्बाद हो गई है, इसलिए मैं पूरी मदद करने की कोशिश करूंगा, और स्थानीय प्रशासन से उनकी ज़रूरतों की सूची लूंगा। यह कोई हफ़्ते-दस दिन का काम नहीं है। पंजाब को फिर से पटरी पर लाने में कम से कम कुछ महीने तो लगेंगे ही।

सोनू ने आगे कहा, मुझे लगता है कि हर कोई आगे आ रहा है। लेकिन फिर भी, हमें कई लोगों के जुड़ने की ज़रूरत है ताकि पंजाब को जल्द से जल्द फिर से खड़ा किया जा सके। जिनके घर तबाह हो गए हैं, हम मिलकर उनके लिए कुछ घर बनाने की कोशिश करेंगे। मैंने अभी जल्द वापस जाने की योजना नहीं बनाई है, मैं सबसे ज़्यादा प्रभावित गांवों तक पहुंचने की कोशिश करूंगा...

सोनू सूद का कहना है कि राहत सामग्री जैसे राशन और दवाइयां ज्यादातर लोगों तक पहुंच चुकी हैं, लेकिन असली समस्या उनकी आजीविका है। लोगों को दोबारा अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए काम की जरूरत है।

सूद चैरिटी फाउंडेशन के जरिए सोनू सूद ने दवाइयां, भोजन और अस्थायी आश्रय की व्यवस्था करवाई है। इसके साथ ही नावें और मेडिकल कैंप भी लगाए गए हैं। उनकी बहन मलविका सूद भी गांव-गांव जाकर जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रही हैं।

सोनू सूद ने कहा कि पंजाब उनकी आत्मा है और वे हर परिवार के साथ खड़े हैं। उनका मानना है कि इस कठिन समय में सबको मिलकर काम करना होगा ताकि राज्य को जल्दी संभाला जा सके।

रिपोर्ट के मुताबिक, बाढ़ से पंजाब के 1900 से ज्यादा गांव डूब चुके हैं। करीब 3.84 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 1.5 लाख हेक्टेयर से ज्यादा फसल बर्बाद हो गई है। राहत कार्य लगातार चल रहे हैं और प्रशासन, एनजीओ और स्थानीय लोग मिलकर पीड़ितों की मदद कर रहे हैं।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

पंजाब: बाढ़ के बाद स्कूल-कॉलेज खुलने की तारीख घोषित, शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट

Story 1

इस शख्स के दखल से बदले हालात? भारत पर लगे टैरिफ हटाने की तैयारी में ट्रंप!

Story 1

भारत-अमेरिका टैरिफ विवाद: ट्रंप से मिले जेसन मिलर, क्या है उनकी भूमिका?

Story 1

करोड़ों के विज्ञापनों के पीछे का राज: रोहित पवार ने फडणवीस पर उठाए सवाल

Story 1

उत्तराखंड में कुदरत का कहर: बादल फटने से मची भारी तबाही, घरों में घुसा पानी, गाड़ियां दबीं मलबे में

Story 1

5 चौके, 5 छक्के... पोलार्ड का तूफ़ान! 17 गेंदों में अर्धशतक

Story 1

बरेली में 11 साल की बच्ची से बलात्कार, आरोपी पड़ोसी गिरफ्तार, बच्चे की मौत

Story 1

कार या हवाई जहाज? नशे में धुत महिला ने डॉक से नदी में छलांग लगाई!

Story 1

तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप: भारत ने रचा इतिहास, पुरुष टीम ने जीता स्वर्ण, मिक्स्ड टीम को रजत

Story 1

उपराष्ट्रपति चुनाव: बी. सुदर्शन रेड्डी की सांसदों से मार्मिक अपील - पार्टी निष्ठा नहीं, राष्ट्र प्रेम को चुनें!