भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर चल रहे विवाद के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से राजनीतिक लॉबिस्ट जेसन मिलर की मुलाकात से नई अटकलें शुरू हो गई हैं।
मिलर ने ट्रंप के साथ एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात की बात कही है। कुछ महीने पहले, भारत सरकार ने अमेरिकी प्रशासन तक अपनी कूटनीतिक पहुंच मजबूत करने के लिए मिलर को नियुक्त किया था।
व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात के बाद मिलर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने लिखा कि वॉशिंगटन में उन्होंने शानदार सप्ताह बिताया और कई मित्रों से मुलाकात की, साथ ही राष्ट्रपति को एक्शन में देखना हफ्ते का सबसे अहम पल था।
हालांकि इस मुलाकात में क्या बातें हुईं, इसका कोई आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन यह मीटिंग भारत-अमेरिका के बीच तनाव को लेकर अहम मानी जा रही है।
गौरतलब है की भारत-अमेरिका के ट्रेड रिलेशन और टैरिफ वर्तमान में चर्चा में हैं और दोनों देशों की आर्थिक रणनीतियों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।
जेसन मिलर ट्रंप के लंबे समय से करीबी रहे हैं। 2016 में ट्रंप के चुनाव के दौरान मिलर उनके प्रमुख मीडिया प्रवक्ता थे। ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद, मिलर को व्हाइट हाउस कम्युनिकेशन डायरेक्टर बनाया जाना था, लेकिन निजी विवादों के चलते उन्होंने इस पद को लेने से इनकार कर दिया था। उन पर यौन उत्पीड़न और संबंधों से जुड़े आरोप लगे थे। इन आरोपों के बावजूद मिलर ट्रंप के राजनीतिक दायरे में हमेशा बने रहे और 2020 और 2024 के चुनावों के दौरान भी उनके प्रमुख सलाहकार रहे। 2020 में उन्होंने SHW Partners LLC की स्थापना की और विदेशी लॉबिस्ट के रूप में रजिस्टर्ड हुए।
सार्वजनिक दस्तावेजों के अनुसार, जेसन मिलर की कंपनी को भारत सरकार ने इसी साल अप्रैल में एक साल के अनुबंध पर नियुक्त किया था। इसके लिए भारत सरकार ने उन्हें 1.8 मिलियन डॉलर (लगभग 15 करोड़ रुपये) का भुगतान किया।
मिलर का काम अमेरिकी सरकार, कांग्रेस, थिंक टैंक, शैक्षणिक संस्थानों और भारत के अन्य हितधारकों के साथ रणनीतिक परामर्श और सरकारी संबंधों में मदद करना है। अभी के हालात को देखते हुए जेसन मिलर की ट्रंप से मुलाकात और भारत सरकार का उन्हें लॉबिस्ट बनाना कूटनीतिक तौर पर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस मुलाकात की असल वजह क्या थी, इस बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।
Fantastic week in Washington with so many friends being in town, topped off of course by having the opportunity to stop in and see our President in-action!
— Jason Miller (@JasonMiller) September 6, 2025
Keep up the great work, @POTUS @realDonaldTrump! pic.twitter.com/G28hsKTUgd
बाढ़ग्रस्त पाकिस्तान में ट्रंप का मदद के नाम नया खेल! नूर खान एयरबेस पर उतरा अमेरिकी सैन्य विमान, भारतीय एजेंसियां अलर्ट
तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप: भारतीय तीरंदाजों ने रचा इतिहास, पहली बार जीता स्वर्ण पदक
मार्नस लाबुशेन का तूफानी प्रदर्शन, फाइनल में हैट्रिक लेकर मचाई धूम!
मणिपुर दौरे पर पीएम मोदी: कांग्रेस ने बताया लोगों का अपमान , शिवसेना ने उठाया सवाल
अक्षय कुमार ने जुहू बीच पर की सफाई, अमृता फडणवीस भी शामिल
क्या सरकार सचमुच दे रही है बेरोजगारों को ₹3500 भत्ता? जानिए वायरल दावे का सच!
उत्तराखंड में कुदरत का कहर: बादल फटने से मची भारी तबाही, घरों में घुसा पानी, गाड़ियां दबीं मलबे में
अंदाज-ए-मोदी: भाजपा कार्यशाला में आम सांसद बनकर सबसे पीछे बैठे प्रधानमंत्री!
युद्ध से भागी इरीना की अमेरिका में ट्रेन में निर्मम हत्या!
पाकिस्तान में लाइव क्रिकेट मैच के दौरान बम धमाका, एक की मौत