पाकिस्तान में आई विनाशकारी बाढ़ ने वहां के शासकों के खोखले दावों को उजागर कर दिया है। बाढ़ के बाद, अमेरिका ने कई विमानों में राहत सामग्री भरकर पाकिस्तान भेजी है।
बताया गया है कि पाकिस्तानी सेना के अनुरोध पर अमेरिकी सैन्य विमानों से राहत सामग्री पाकिस्तान पहुंची। यह विमान उसी एयरबेस पर उतरे जिसे भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ध्वस्त कर दिया था।
पाकिस्तान स्थित अमेरिकी दूतावास ने बताया कि विनाशकारी बाढ़ से निपटने के लिए पाकिस्तानी सेना के अनुरोध पर अमेरिकी सैन्य विमानों ने आवश्यक सामग्री पहुंचाई।
रावलपिंडी के नूर खान एयर बेस पर, सीडीए बेकर ने पाकिस्तान के उन लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की, जिनका जीवन विनाशकारी बाढ़ से तबाह हो गया है।
पाकिस्तान को मिली पहली खेप यूएस आर्मी की केंद्रीय कमान (US ARCENT) के तहत थी। कुल छह विमान पाकिस्तान को राहत सामग्री पहुंचाएंगे, जिसमें अस्थाई टेंट, जल शोधन पंप, जनरेटर और अन्य आवश्यक उपकरण शामिल हैं। पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग (ISPR) के अनुसार, पहली खेप औपचारिक रूप से पाकिस्तानी सेना को सौंप दी गई है।
पाकिस्तान में भारी मानसूनी बारिश के कारण पंजाब प्रांत बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं, उनके घर जलमग्न हो गए हैं, फसलें नष्ट हो गई हैं और बड़ी संख्या में लोग अस्थायी शिविरों में रहने को मजबूर हैं। सिंध सरकार का अनुमान है कि पंजाब से सिंध में बाढ़ का पानी घुसने से 16 लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित हो सकते हैं।
नूर खान एयर बेस पर राहत सामग्री सौंपते हुए नताली बेकर ने बाढ़ से हुई तबाही पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, हम इस मानवीय संकट में पाकिस्तान के साथ खड़े हैं। अमेरिकी दूतावास ने भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इस सहायता का ज़िक्र किया और प्रभावित लोगों के साथ अपनी एकजुटता दोहराई।
मई में, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत रावलपिंडी के चकलाला में स्थित पाकिस्तान के नूर खान एयर बेस पर सटीक हवाई हमले किए थे। यह एक रणनीतिक सैन्य अड्डा है। कुछ दिन पहले सामने आई तस्वीरों के अनुसार, भारतीय वायु सेना ने रनवे, हैंगर और एक ऑपरेशन कॉम्प्लेक्स को पूरी तरह से नष्ट कर दिया था। इसके साथ ही दो विशेष सैन्य वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था।
इस हमले ने पाकिस्तान की वायु रक्षा और परिवहन क्षमता को बुरी तरह प्रभावित किया, क्योंकि नूर खान बेस में महत्वपूर्ण सैन्य साज-ओ-सामान मौजूद था। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान ने रनवे की मरम्मत कर ली है।
इस बाढ़ ने एक बार फिर पाकिस्तान की असलियत उजागर कर दी है। भारत का पंजाब है जो बाढ़ से उबर रहा है, वहीं पाकिस्तान को अमेरिका के सामने मदद मांगनी पड़ी है।
U.S. military aircraft delivered essential supplies at the request of the Pakistan military in response to the devastating floods. At Nur Khan Air Base, CDA Baker extended her deepest condolences to the people of Pakistan, whose lives have been uprooted by the widespread,… pic.twitter.com/60XFcQjShO
— U.S. Embassy Islamabad (@usembislamabad) September 6, 2025
करोड़ों के विज्ञापनों के पीछे का राज: रोहित पवार ने फडणवीस पर उठाए सवाल
GST 2.0: आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर? वेबसाइट पर जानिए बचत का गणित!
भूकंप के मलबे में दबी महिलाएं, तालिबानी सोच बनी जानलेवा!
GST 2.0 से कितनी होगी बचत? वेबसाइट से तुरंत जानें कितना बचेगा!
हॉकी एशिया कप: भारत फाइनल में, अब खिताब के लिए कोरिया से भिड़ंत!
GST कटौती: सोने-चांदी के दामों में भारी गिरावट!
अमेरिकी अत्याचार बर्दाश्त नहीं: ट्रंप अपने ही देश में घिरे, US में हड़कंप
खूंखार भालू भी साधु बाबा के आगे नतमस्तक, वायरल वीडियो देख यूजर्स बोले - सनातन के आगे सभी झुकते हैं
गौतम अडानी का भूटान में बड़ा दांव, जलविद्युत परियोजना में 6,000 करोड़ का निवेश
फिल्म देख चीखा शख्स, पादरी ने दिया जल! द कॉन्ज्यूरिंग को लेकर खौफ का माहौल