भारत ने गुरुवार को पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के सुपर 4 चरण के अपने दूसरे मुकाबले में मलेशिया को 4-1 से मात दी। शुरुआत धीमी रही, मलेशिया के शफीक हसन ने दूसरे ही मिनट में गोल दागकर बढ़त दिला दी, लेकिन मेजबान टीम ने ज़ोरदार वापसी की।
मनप्रीत सिंह (17वें मिनट), सुखजीत सिंह (19वें मिनट), शिलानंद लकड़ा (24वें मिनट) और विवेक सागर प्रसाद (38वें मिनट) ने भारत के लिए गोल किए।
भारत ने बुधवार को अपने पहले सुपर 4 मैच में कोरिया के खिलाफ 2-2 से बराबरी की थी। इस जीत के साथ भारत दो मैचों में चार अंकों के साथ सुपर 4 तालिका में शीर्ष पर है। चीन और मलेशिया तीन-तीन अंकों के साथ उनसे पीछे हैं, जबकि गत चैंपियन कोरिया सिर्फ एक अंक के साथ अंतिम स्थान पर है।
विश्राम के बाद भारत शनिवार को सुपर 4 के अपने अंतिम मैच में चीन से भिड़ेगा, जबकि मलेशिया का सामना कोरिया से होगा।
चीन से अगर ड्रॉ भी हो जाए तो भारत को रविवार को होने वाले फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए चीन के खिलाफ सिर्फ बराबरी की दरकार है।
मलेशिया ने गुरुवार को अपने दो प्रमुख खिलाड़ियों के बिना ही खेला। पिछले मैच में चीनी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर हुई झड़प के बाद अनुशासनहीनता के चलते फितरी सारी को मैच के लिए निलंबित कर दिया गया था। अबू कमाल अजराई भी भारत के खिलाफ नहीं खेले।
भारत को दूसरे ही मिनट में झटका लगा जब मलेशिया ने हसन के गोल से बढ़त बना ली। मलेशियाई खिलाड़ी हसन ने संजय और जुगराज सिंह को चकमा देते हुए गेंद को गोल में पहुंचा दिया।
पहले क्वार्टर में भारतीय रक्षा पंक्ति थोड़ी कमजोर दिखी, लेकिन उसने कोई और गोल नहीं खाया। शुरुआती हमले को छोड़ दें तो भारत ने पहले क्वार्टर में गेंद पर कब्जा और मौकों के मामले में दबदबा बनाए रखा।
भारत ने अपना आक्रामक खेल जारी रखा और दूसरे क्वार्टर के शुरुआती मिनट में लगातार पांच पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, जिनमें से आखिरी को मनप्रीत ने गोल में तब्दील किया।
मनप्रीत ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह के फ्लिक को हाफिजुद्दीन ओथमान द्वारा बचाए जाने के बाद रिबाउंड से गोल किया। भारतीय खिलाड़ियों ने फिर जोरदार हमले किए और दो मिनट बाद उनके प्रयास सफल हुए। गोलकीपर कृष्ण बहादुर के बेहतरीन बचाव के बाद शिलानंद से मिले पास पर सुखजीत ने नजदीक से गोल दागा।
इस बढ़त के बाद भारतीय खिलाड़ी अलग ही नज़र आए और उन्होंने मलेशियाई गोल पर लगातार हमले जारी रखे। भारत ने जल्द ही शिलानंद के जरिए स्कोर 3-1 कर दिया। हार्दिक सिंह ने दिलप्रीत सिंह को पास दिया और शिलानंद ने मलेशियाई गोलकीपर के पास से इसे डिफ्लेक्ट कर दिया। पहले हाफ के बाद भारत 3-1 से आगे रहा।
दूसरे हाफ के दो मिनट बाद मलेशिया ने अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर ने शानदार बचाव करते हुए सैयद चोलन को गोल करने से रोक दिया।
भारत को 38वें मिनट में अपना छठा पेनल्टी कॉर्नर मिला और जुगराज की फ्लिक पोस्ट से टकरा गई। इसके बाद सुमित ने मनप्रीत को पास किया, जिनके दाईं ओर से आए पास को विवेक ने गोल में पहुंचा दिया। अंतिम क्वार्टर में भारत ने सर्कल में कई मौके बनाए, लेकिन उन्हें गोल में तब्दील नहीं कर पाए।
अन्य मैच में, चीन ने सुपर 4 के अपने दूसरे मैच में गत चैंपियन और पांच बार की चैंपियन कोरिया को 3-0 से हराया। चीन के लिए बेन्हाई चेंग (13वें और 43वें मिनट) ने दो गोल किए, जबकि जीशेंग गाओ (43वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर एक गोल किया। मलेशिया के खिलाफ बुधवार को 0-2 से हार के बाद यह चीन की सुपर 4 चरण में पहली जीत थी।
वहीं, बांग्लादेश ने अशरफुल इस्लाम और रोमन सरकार के दो-दो गोल की बदौलत कजाखस्तान को 5-1 से हराकर पांचवें-छठे स्थान के प्ले-ऑफ मैच में जगह बनाई। इस्लाम (10वें और 23वें मिनट) और सरकार (28वें और 33वें मिनट) के अलावा तैयब अली (34वें मिनट) ने एक गोल किया। कजाखस्तान की ओर से एकमात्र गोल अल्टिनबेक ऐतकालीयेव (38वें मिनट) ने किया।
ALL THE ACTION, ALL THE GOALS! 🔥
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 4, 2025
Catch the highlights of India’s 4–1 victory over Malaysia in the Super 4s of the Hero Asia Cup Rajgir, Bihar 2025.#HockeyIndia #IndiaKaGame #HumseHaiHockey #HeroAsiaCupRajgir pic.twitter.com/wGtg5nMNa9
क्या भारत और रूस, चीन के खेमे में? ट्रम्प का दावा!
एशिया कप में संजू सैमसन को प्लेइंग XI में जगह मिलना मुश्किल, पूर्व खिलाड़ी का दावा
चीन दौरे के बाद PM मोदी की पहल, EU नेताओं ने मांगी यूक्रेन युद्ध में मदद
लालू यादव की निराशा भरी बातें पर नित्यानंद राय का पलटवार, बोले - सूपड़ा साफ़!
बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस के बीड़ी वाले पोस्ट से महागठबंधन में खलबली, तेजस्वी बोले - अगर बिहार का अपमान हुआ तो...
रंगभेद पर कनाडाई लड़की का करारा जवाब: कहा - मेरा बॉयफ्रेंड इंडियन, दफा हो जाओ!
मुंबई गणेशोत्सव 2025: विसर्जन की अभूतपूर्व व्यवस्था, हजारों CCTV और पुलिसकर्मी रखेंगे नज़र
महिला वनडे विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, मोलिनक्स और वेयरहैम की वापसी!
शिक्षक दिवस 2025: बॉलीवुड के ये एक्टिंग गुरु, एक्टर ही नहीं इंसानों को देते हैं नया जन्म
दिल्ली बीजेपी का पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजने का ऐलान