प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे के 120 घंटे बाद, यूरोपीय संघ (EU) के नेताओं ने भारत से संपर्क किया और यूक्रेन युद्ध को समाप्त कराने में मदद मांगी. उन्होंने रूस को मनाने का आग्रह किया.
पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि भारत हमेशा संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करता है और आगे भी करता रहेगा. यह बातचीत पीएम मोदी और यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के बीच फोन पर हुई.
दोनों पक्षों ने भारत-ईयू फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को जल्द से जल्द पूरा करने पर भी जोर दिया. वॉन डेर लेयेन और उनके पूरे ईयू कमीशन ने इस साल भारत का दौरा किया था, जहां साल के अंत तक ट्रेड डील को अंतिम रूप देने का लक्ष्य तय किया गया था.
कोस्टा और वॉन डेर लेयेन ने बातचीत के बाद सोशल मीडिया पर लिखा कि रूस को युद्ध खत्म करने और शांति की दिशा में रास्ता बनाने में भारत की अहम भूमिका है. उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ भारत की लगातार बातचीत का भी स्वागत किया.
विदेश मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें यूक्रेन युद्ध को खत्म करने पर बात हुई. पीएम मोदी ने दोहराया कि भारत हमेशा संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान और जल्द से जल्द शांति व स्थिरता की बहाली का समर्थन करता है.
कोस्टा और वॉन डेर लेयेन ने कहा कि यूक्रेन युद्ध पूरी दुनिया की सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता के लिए खतरा है. नेताओं ने भारत-ईयू रणनीतिक साझेदारी की अहमियत पर जोर दिया, ताकि मिलकर वैश्विक चुनौतियों का समाधान किया जा सके.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी गुरुवार को अपने यूक्रेनी समकक्ष आंद्रेई सिबिहा से बात की और कहा कि भारत चाहता है कि यह युद्ध जल्द खत्म हो और स्थायी शांति कायम हो.
हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने पीएम मोदी को फोन कर युद्ध खत्म करने की कोशिशों पर बात की थी. यह मुद्दा इस हफ्ते चीन में हुए एससीओ समिट के दौरान भी उठा, जब मोदी और पुतिन की मुलाकात हुई.
भारत रूस और यूक्रेन के बीच सीधे बातचीत की अपील करता रहा है. पीएम मोदी ने पुतिन और जेलेंस्की दोनों को यह बात कही है कि समाधान युद्ध के मैदान में नहीं, बल्कि बातचीत से ही निकल सकता है.
यह बातचीत यूरोपीय संघ (EU) के 27 सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की कोपेनहेगन में होने वाली बैठक से दो दिन पहले हुई. इस बैठक में एंटी-सर्कमवेंशन टूल पर चर्चा हो सकती है, जिसके तहत उन देशों पर सेकेंडरी सैंक्शन (पाबंदी) लगाए जा सकते हैं, जो रूस को पश्चिमी पाबंदियों वाले सामान और जरूरी चीजें हासिल करने में मदद करते हैं.
वहीं, अमेरिका ने भारत पर रूस से तेल नहीं खरीदने के लिए दबाव बढ़ा दिया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय निर्यात पर पहले से लगे टैरिफ को दोगुना करने के लिए 25% अतिरिक्त शुल्क भी लगा दिया है.
भारत ने रूस से तेल खरीदने का बचाव करते हुए कहा है कि यह उसकी ऊर्जा सुरक्षा के लिए जरूरी है. फिलहाल भारत की करीब 40% ऊर्जा जरूरतें रूस पूरी करता है.
नेताओं ने व्यापार, निवेश, तकनीक, रक्षा, सुरक्षा और सप्लाई चेन जैसे क्षेत्रों में प्रगति का स्वागत किया और भारत-ईयू फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को जल्द पूरा करने के संकल्प को दोहराया. साथ ही IMEEC (इंडिया-मिडल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर) को लागू करने पर भी सहमति जताई.
कोस्टा और वॉन डेर लेयेन ने कहा कि वे साल के अंत तक FTA को पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और अब तेजी से प्रगति की जरूरत है. अब तक इस समझौते पर 12 दौर की बातचीत हो चुकी है. दोनों पक्षों ने जल्द भारत में अगला भारत-ईयू समिट आयोजित करने पर भी चर्चा की. मोदी ने दोनों नेताओं को इस बैठक के लिए आमंत्रित किया और समिट में साझा रणनीतिक एजेंडा तय करने पर सहमति बनी.
We had the pleasure of speaking with Prime Minister @narendramodi.
— António Costa (@eucopresident) September 4, 2025
We warmly welcome India’s continued engagement with President @ZelenskyyUa .
India has an important role to play in bringing Russia to end its war of aggression and helping create a path towards peace.
This… pic.twitter.com/8PAq1SgZSh
बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस के बीड़ी वाले पोस्ट से महागठबंधन में खलबली, तेजस्वी बोले - अगर बिहार का अपमान हुआ तो...
बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री ने रेखा गुप्ता से की मुलाकात, संतों के विवादों पर जताई चिंता
गणेश पंडाल में नवनीत राणा का अनोखा अंदाज, जमकर बजाया ढोल!
महिला वनडे विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, मोलिनक्स और वेयरहैम की वापसी!
हजरतबल दरगाह में अशोक चिह्न पर हमला: क्यों भड़का गुस्सा?
भयानक हादसा! बैरियर से टकराई महिला की बाइक, बाल-बाल बची जान
दिल्ली-NCR में बारिश के आसार, कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी
माइक टायसन बनाम फ्लॉयड मेवेदर: 2026 में दो दिग्गजों की ऐतिहासिक भिड़ंत का ऐलान!
द बंगाल फाइल्स को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने तोड़ी चुप्पी, कहा - दर्द ने उनकी आत्मा को छू लिया
अजित पवार और लेडी IPS अंजना कृष्णा में तकरार: सोलापुर में अवैध खनन पर बवाल!