इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में दो नवजात बच्चियों की चूहों के काटने से मौत ने देश को झकझोर दिया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना को हत्या करार दिया है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें शर्म से सिर झुका लेना चाहिए। उनका कहना है कि जो सरकार नवजात बच्चों की सुरक्षा तक नहीं कर सकती, उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।
राहुल गांधी ने अपने व्हाट्सएप चैनल पर इस घटना को भयावह, अमानवीय और असंवेदनशील बताते हुए लिखा कि यह सीधे-सीधे हत्या है, कोई दुर्घटना नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को जानबूझकर निजी हाथों में सौंपा जा रहा है, जिससे गरीबों के लिए सरकारी अस्पताल अब जीवनदायी नहीं, बल्कि मौत के अड्डे बन गए हैं।
उन्होंने मोहन सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि जब आप नवजात बच्चों की सुरक्षा तक नहीं कर सकते, तो सरकार चलाने का क्या हक है? राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के करोड़ों गरीबों से स्वास्थ्य का अधिकार छीन लिया है और अब मां की गोद से बच्चे तक छीनने लगी है।
यह मामला महाराजा यशवंतराव अस्पताल में दो नवजात शिशुओं की मौत से जुड़ा है, जहां आरोप है कि एनआईसीयू वार्ड में चूहों ने बच्चों को काट लिया। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना के बाद राज्य सरकार ने दोषियों को कड़ी सजा देने का आश्वासन दिया है और अस्पताल प्रबंधन पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। मानवाधिकार आयोग ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया है।
*इंदौर में मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में दो नवजात शिशुओं की चूहों के काटने से मौत - यह कोई दुर्घटना नहीं, यह सीधी-सीधी हत्या है। यह घटना इतनी भयावह, अमानवीय और असंवेदनशील है कि इसे सुनकर भी रूह कांप जाए।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 4, 2025
एक मां की गोद से उसका बच्चा छिन गया, सिर्फ इसलिए क्योंकि सरकार… pic.twitter.com/4u1IBzobay
वॉलीबॉल चैंपियन! यह कुत्ता कर रहा ऐसे खेल, देखकर नहीं होगा आंखों पर विश्वास
मीडिएटर का ताज छीना! ट्रंप-जिनपिंग की सीजफायर पर टक्कर, जानी दुश्मनों में दोस्ती
पंजाब बाढ़: केजरीवाल ने संभाला मोर्चा, पूरे देश से मांगी मदद
आईएनएस त्रिकंद ब्राइट स्टार 2025 अभ्यास के लिए अलेक्जेंड्रिया पहुंचा
यमुना का कहर: दिल्ली सचिवालय तक पहुंचा पानी, ISBT जलमग्न!
जीएसटी काउंसिल बैठक: आगामी सुधारों से नागरिकों और कारोबारियों को मिलेगी राहत
IPL ने बदली किस्मत, चयनकर्ताओं ने किया निराश: अमित मिश्रा का संन्यास और खुलासा
कश्मीरी गेट तक बाढ़ का कहर, अलीपुर फ्लाईओवर में बारिश से बना गड्ढा!
यूएस ओपन 2025: जैनिक सिनर के बैग से खिलवाड़! कोर्ट पर फैन की हरकत से मचा हड़कंप
दिल्ली में यमुना का कहर: राहत शिविर भी डूबे, मयूर विहार से सचिवालय तक जलमग्न