बस में महिला को घूरता रहा शख्स, वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल
News Image

केरल में एक महिला ने बस में यात्रा करते समय एक व्यक्ति द्वारा उसे लगातार घूरने का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है. वीडियो में दिख रहा है कि व्यक्ति महिला की छाती की ओर लगातार देख रहा था.

यह घटना उस वक्त हुई जब महिला ओणम के त्योहार के लिए तैयार होकर पारंपरिक केरल की सफेद और सुनहरे बॉर्डर वाली साड़ी और लाल ब्लाउज पहने बस में सफर कर रही थी. उसके बगल में बैठा एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति बार-बार उसके शरीर की ओर टकटकी लगाए देखता रहा. जब महिला उसकी ओर देखती, तो वह पल भर के लिए नज़रें फेर लेता, लेकिन जैसे ही वह दूसरी ओर देखती, वह फिर से वही हरकत दोहराता.

महिला ने इस घटना का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर साझा किया और लिखा कि यह घटना इस बात का प्रमाण है कि कपड़े कभी भी किसी अनुचित हरकत का कारण नहीं हो सकते.

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बहस और गुस्से की लहर पैदा कर दी है. कई लोगों ने इस व्यवहार की निंदा करते हुए महिला के समर्थन में आवाज उठाई है.

एक यूजर ने लिखा, यह साफ दर्शाता है कि पहनावे का कोई लेना-देना नहीं होता, असली समस्या नजरिए की होती है.

एक अन्य यूजर ने कहा, बहुत से लोग अब भी उस आदमी का बचाव कर रहे हैं, ये न केवल नासमझी है बल्कि एक खतरनाक सोच को भी दर्शाता है. हर महिला एक जैसी प्रतिक्रिया नहीं देती, कोई चुप रह जाती है तो कोई डटकर सामना करती है. इस महिला ने हिम्मत करके वीडियो बनाया ताकि ऐसे लोगों की असलियत सामने आ सके. अगली बार अगर वह कुछ ऐसा करने की कोशिश करेगा, तो लोग उसे पहचान लेंगे.

एक अन्य यूजर ने स्पष्ट करते हुए कहा, कुछ लोग कह रहे हैं कि वह अपने मोबाइल पर देख रहा था, लेकिन वीडियो में स्पष्ट तौर पर दिख रहा है कि उसकी नजरें महिला की ओर थीं. अगर गौर से देखें तो पता चलता है कि उसकी नजर किस एंगल से जाती है. यह घूरना है, फोन देखना नहीं.

एक और कमेंट में लिखा गया, हे भगवान! ये तो बेहद असहज करने वाला है. कुछ लोग तो उल्टा महिला से पूछ रहे हैं कि उसने साड़ी क्यों पहनी. जैसे औरत कुछ भी पहने, दोष उसी का हो. ये मानसिकता बदलनी होगी.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

चीन के घातक हथियार: क्या भारत के लिए खतरा, अमेरिका भी निशाने पर?

Story 1

चीन की सैन्य परेड: रोबोट भेड़िए से लेकर परमाणु मिसाइलों तक, दुनिया को चौंकाने वाले घातक हथियारों का प्रदर्शन

Story 1

पुलिसकर्मी ने युवक को पुतले की तरह उठाया, अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना

Story 1

पंजाब बाढ़: क्या सचमुच सैंकड़ों भैंसें बहकर पहुंची पाकिस्तान?

Story 1

फिंगर प्रिंट से पॉटी तक, किम जोंग उन क्यों नहीं छोड़ते कोई सबूत?

Story 1

सबकी बल्‍ले-बल्‍ले, पर ये शौक पड़ेंगे महंगे: जानिए किन चीज़ों पर लगेगा 40% स्पेशल GST

Story 1

किम जोंग उन के हर निशान मिटा देता है उनका स्टाफ, बाथरूम से सिगरेट तक पर निगरानी, क्यों?

Story 1

KIKO तूफान: प्रशांत महासागर में विनाशकारी लहर, 230 किमी/घंटा की रफ्तार, हवाई पर खतरा!

Story 1

फैक्ट चेक: तेज प्रताप का नचनिया वाला तंज भाई तेजस्वी पर नहीं, पवन सिंह पर था

Story 1

पहलगाम नरसंहार के गुनहगारों का सफाया, सेना ने दिखाई ऑपरेशन सिंदूर की अनदेखी झलकियां