सतना जिले में खाद की कमी और किसानों की लंबी लाइनों को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है। भाजपा सांसद गणेश सिंह ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं।
सांसद गणेश सिंह ने जिला प्रशासन और संबंधित विभागों को पत्र लिखकर व्यवस्था सुधारने की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसानों की लंबी कतारें देखकर उन्हें कष्ट हो रहा है।
गणेश सिंह ने पत्र में लिखा कि खाद वितरण में पारदर्शिता की कमी है। निजी क्षेत्रों में किसान ऊंचे दाम पर खाद खरीदने को मजबूर हैं। सोसायटी के सदस्य किसानों को भी पर्याप्त खाद नहीं मिल रही है, वहीं छोटे किसानों की हालत और खराब है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा सांसद के पत्र पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम तो कहते ही थे, यह सरकार निकम्मी है। अब भाजपा सांसद चिट्ठी लिखकर कह रहे हैं, किसान लाइन में लगकर कह रहे हैं। यह निकम्मापन कब तक चलेगा? किसान को खाद कब मिलेगा?
भाजपा सांसद गणेश सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को जलन हो रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के फोन आने पर ही उन्होंने जिला प्रशासन को सुधार के सुझाव दिए थे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने राजनीतिक षड्यंत्र से भरी पोस्ट लिखी है।
गणेश सिंह ने कहा कि डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार किसानों और प्रदेश के हर वर्ग के लिए ऐतिहासिक काम कर रही है। कांग्रेस को इसी वजह से जलन हो रही है।
*हम तो कहते ही थे,
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) September 3, 2025
✓ ये सरकार निकम्मी है!
एक बीजेपी
विधायक कलेक्टर की,
कॉलर पकड़ कर कहता है,
✓ यह सरकार निकम्मी है!
एक भाजपा सांसद,
चिट्ठी लिखकर कहता है,
✓ यह सरकार निकम्मी है!
किसान लाइन में लगकर कहते हैं,
✓ यह सरकार निकम्मी है! @ChouhanShivraj : आंखें खोलो!… pic.twitter.com/vH8NbYQYYK
उफान पर यमुना, दिल्ली डूबने के कगार पर! वजीराबाद ब्रिज बंद, मेट्रो स्टेशन से संपर्क टूटा!
तेजस्वी यादव पर चिराग पासवान का गंभीर आरोप: RJD नेताओं के सामने उनके परिवार को कहे गए अपशब्द!
मूडीज का दावा: क्या ट्रंप ने डुबो दी अमेरिकी अर्थव्यवस्था? मंदी की ओर अग्रसर अमेरिका
184 रन! चौकों से शतक, 7 छक्कों वाले बल्लेबाज का सेमीफाइनल में धमाल
राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा में ऑरेंज अलर्ट, दिल्ली-एनसीआर में बादल बरसेंगे!
भाई को देखकर तो डर भी कांप जाए! गले में जिंदा सांप लपेटकर घूमता दिखा शख्स
कुल्लू में मलबे से निकली जिंदगी, ग्रीन कॉरिडोर बना एम्स पहुंचा घायल
पुतिन का नया अवतार: चीन से लौटते ही Gen Z अंदाज़ में बात, वीडियो वायरल
उफनती नदियों पर पुष्पा का नजारा: सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा - कहां से बहकर आईं ये लकड़ियां?
कौन हैं IPS अंजना कृष्णा, जिनसे अजित पवार ने की तीखी बहस?