केंद्रीय मंत्री और LJP (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) द्वारा बिहार बंद का आह्वान किया है. यह बंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल (RJD)-कांग्रेस मंच से की गई अभद्र टिप्पणियों के विरोध में किया गया है. बंद दोपहर 12 बजे तक जारी रहेगा.
चिराग पासवान ने कहा कि इस तरह की अमर्यादित भाषा न केवल देश के प्रधानमंत्री का अपमान है, बल्कि करोड़ों जनता की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाती है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब उनके परिवार पर तेजस्वी यादव के सामने अपशब्द कहे गए थे, तब राजद नेताओं ने चुप्पी क्यों साध ली थी.
चिराग पासवान ने यह भी कहा कि जनता ऐसे व्यवहार का जवाब हर चुनाव में देती रही है. उन्होंने याद दिलाया कि लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने RJD-कांग्रेस गठबंधन को करारा सबक सिखाया था और इस बार विधानसभा चुनाव में भी लोग उन्हें उसी अंदाज में जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में असहमति जाहिर करने की आजादी है लेकिन व्यक्तिगत स्तर पर हमला करना पूरी तरह अस्वीकार्य है.
इसके साथ ही चिराग पासवान ने केंद्र सरकार के हालिया वस्तु एवं सेवा कर (GST) सुधारों की सराहना की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया. चिराग ने कहा कि उनके मंत्रालय से जुड़े कई मुद्दों पर लंबे समय से राहत की मांग हो रही थी और GST में किए गए इन सुधारों से एक बड़ी आबादी को सीधे तौर पर फायदा पहुंचेगा.
चिराग ने कहा कि इन सुधारों से आम नागरिकों की जेब पर बोझ कम होगा और कारोबारियों को भी राहत मिलेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में सरकार ऐसे ही कदम उठाकर आम जनता और व्यापार जगत को सहयोग देती रहेगी.
#WATCH Patna, Bihar | Union Minister Chirag Paswan says, The NDA has called for a Bihar bandh until 12 noon today. From the RJD-Congress platform, abusive words were used for Prime Minister Modi and his late mother, hurting sentiments. In protest against this, the NDA has called… pic.twitter.com/6cZXQc7rG3
— ANI (@ANI) September 4, 2025
पुतिन से मुलाकात के बाद किम जोंग उन की टीम ने मिटाए सारे सबूत!
चीन की सैन्य परेड: रोबोट भेड़िए से लेकर परमाणु मिसाइलों तक, दुनिया को चौंकाने वाले घातक हथियारों का प्रदर्शन
यमुना में उफान: यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन यात्रियों के लिए बंद, यात्रा से पहले जान लें अपडेट
कुल्लू में मलबे से निकली जिंदगी, ग्रीन कॉरिडोर बना एम्स पहुंचा घायल
साड़ी में रिवाबा जडेजा का कबड्डी अवतार, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
SBI ग्राहक ध्यान दें! कल दोपहर YONO सर्विस एक घंटे के लिए रहेगी बंद
भारत ने अफ़गानिस्तान के भूकंप पीड़ितों के लिए खोला दिल, भेजी 21 टन राहत सामग्री
₹500 के लिए जान जोखिम में: शर्त जीतने यमुना में कूदा युवक, हुआ लापता
OMG! स्कूटी निकालने में महिला के साथ हुआ खेल , वायरल हुआ मजेदार वीडियो
बीजेपी का पलटवार: पवन खेड़ा की पत्नी के पास भी मिले दो वोटर आईडी कार्ड!