लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक सिपाही की पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में, पत्नी रोते हुए अपने पति और ससुराल वालों के काले कारनामों का खुलासा कर रही है.
यह महिला बख्शी का तालाब (बीकेटी) थाने में तैनात सिपाही अनुराग सिंह की पत्नी सौम्या है. सौम्या और अनुराग सिंह ने चार महीने पहले प्रेम विवाह किया था. शादी के कुछ समय बाद ही, सौम्या के ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे. अनुराग के परिवार वाले दहेज को लेकर नाराज थे, क्योंकि सौम्या अपने साथ कोई दहेज नहीं लाई थी. इसके चलते उसके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा था.
इस बात से परेशान होकर सौम्या ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले सौम्या ने इंस्टाग्राम पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो पोस्ट किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सौम्या ने बताया कि परिजनों के दबाव में आकर अनुराग उस पर दूसरी शादी करने के लिए भी दबाव बना रहा था. यही नहीं, अनुराग अक्सर सौम्या के साथ मारपीट करता था.
सौम्या ने वीडियो में कहा, वकील ने मेरे पति से मुझे जान से मारने के लिए कहा. उसने कहा कि वह मेरे पति को बचा लेगा. वीडियो में वह रोती हुई दिख रही है. सौम्या ने इंस्टाग्राम वीडियो में बताया कि उसे ससुराल वाले शादी के बाद लगातार प्रताड़ित कर रहे थे और इसी से तंग आकर उसे आत्महत्या करनी पड़ रही है.
आत्महत्या की घटना का पता चलते ही बीकेटी पुलिस मौके पर पहुंची और सौम्या के शव को कब्जे में लिया. इसके बाद सौम्या के मायके वालों को सूचना दी गई. उसका मायका मैनपुरी में है.
उत्तरी लखनऊ के पुलिस अधिकारी जितेंद्र दुबे ने पुष्टि की कि सिपाही की पत्नी ने आत्महत्या की है. अधिकारी ने कहा कि प्रभारी निरीक्षक और वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिवार के सदस्यों को भी सूचित किया. एक क्षेत्रीय इकाई को बुलाया गया और फोरेंसिक जांच कराई गई.
*Love Marriage के 4 महीने बाद सिपाही की पत्नी ने की आत्महत्या, सुसाइड से पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो किया पोस्ट, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगाई न्याय की गुहार !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) July 27, 2025
आत्महत्या से पहले सौम्या ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो पोस्ट किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है… pic.twitter.com/Q3DwKyxzNt
उफनती नदियों पर पुष्पा का नजारा: सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा - कहां से बहकर आईं ये लकड़ियां?
मुंबई के पास हलाल टाउनशिप पर बवाल, NHRC ने महाराष्ट्र सरकार से मांगा जवाब!
किम जोंग उन की कुर्सी और जूठा गिलास क्यों साफ करते हैं गार्ड?
मलेशियाई पीएम की पत्नी का जिनपिंग से हाथ मिलाने से इनकार! भारत हुआ हैरान
तेजस्वी यादव पर चिराग पासवान का गंभीर आरोप: RJD नेताओं के सामने उनके परिवार को कहे गए अपशब्द!
धोनी संग हुक्का विवाद के बाद पठान का एक और इंटरव्यू वायरल, दोस्ती का बखान!
बीड़ी सस्ती, सिगरेट महंगी! GST के नए फैसले से मचा हड़कंप, आखिर सरकार ने क्यों उठाया ऐसा कदम?
बेटे को कुत्ते ने काटा, पिता ने गुस्से में जानवर का जबड़ा फाड़ा
बाढ़ में सब कुछ खोने के बाद भी, बाबा ने राहतकर्मियों को पिलाई चाय!
बिहार बंद: नेताजी हुए हैंग , फिर याद आया आज तो बंद है!