अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ़ को लेकर भारत पर निशाना साधा है। उन्होंने हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल का उदाहरण देते हुए भारत पर एकतरफा टैरिफ़ लगाने का आरोप लगाया है।
ट्रंप ने कहा कि भारत ने अमेरिका पर दुनिया का सबसे अधिक टैरिफ़ लगा रखा है, जबकि अमेरिकी बाजार भारतीय उत्पादों के लिए खुले हुए थे। उन्होंने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब एक दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि भारत ने अपना टैरिफ़ ज़ीरो करने की पेशकश की है, जो उसे पहले ही कर देना चाहिए था।
वहीं, भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत जारी है और नवंबर तक समझौता होने की उम्मीद है।
ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ़ लगा दिया है, जिससे कुल टैरिफ़ 50 प्रतिशत हो गया है। ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो कह चुके हैं कि अगर भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर दे, तो अतिरिक्त टैरिफ़ खत्म हो जाएगा।
ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल से ही हार्ले-डेविडसन पर भारतीय कस्टम ड्यूटी को मुद्दा बनाया है। उन्होंने कहा कि सालों तक भारत के साथ अमेरिका के रिश्ते एकतरफा रहे। जब वे सत्ता में आए और टैरिफ़ की ताकत मिली, तब इसमें बदलाव आया।
ट्रंप ने दावा किया कि भारत दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ़ वसूल रहा था। इसी वजह से अमेरिका भारत के साथ ज्यादा कारोबार नहीं कर रहा था, जबकि भारत अमेरिका के साथ कारोबार कर रहा था क्योंकि अमेरिका उन पर टैरिफ़ नहीं लगाता था।
उन्होंने कहा कि भारत अपने उत्पादों को बड़े पैमाने पर अमेरिका भेजता था, जिससे अमेरिकी उद्योगों पर नकारात्मक असर हुआ। वहीं, अमेरिका भारत में कुछ नहीं भेज पाता था क्योंकि भारत उनसे 100% टैरिफ़ लेता था।
ट्रंप ने हार्ले-डेविडसन का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत में हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल नहीं बेच पा रही थी, क्योंकि उस पर 200% टैरिफ़ था। नतीजा यह हुआ कि हार्ले-डेविडसन ने भारत जाकर मोटरसाइकिल प्लांट बनाया। अब उन्हें टैरिफ़ नहीं देना पड़ता, ठीक वैसे ही जैसे अमेरिका को नहीं देना पड़ता।
ट्रंप ने यह भी कहा कि कई कार फैक्ट्रियों का निर्माण चल रहा है या उनकी डिजाइनिंग हो रही है। ये कंपनियां चीन, मैक्सिको और कनाडा से आ रही हैं और अमेरिका में अपने उद्योग लगाना चाहती हैं।
हालांकि, ट्रंप ने ऐसा पहली बार नहीं कहा है। उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में भी हार्ले-डेविडसन का मुद्दा उठाया था। 2018 में ट्रंप ने कहा था कि भारत का इन बाइक पर 60-75% टैक्स लगाना गलत है। ताजा बयान में ट्रंप ने दावा किया कि भारत पहले हार्ले-डेविडसन पर 200% टैरिफ़ लगाता था, लेकिन असल में यह 100% था, जिसे घटाकर 50% किया गया था।
टैरिफ़ लगने से निर्यात पर निर्भर भारतीय उद्योगों पर संकट की आशंका जताई जा रही है। 27 अगस्त से भारतीय उत्पादों पर अमेरिका का 50% टैरिफ़ लागू हो गया है और इसको लेकर दोनों ही देशों में असहजता देखी जा रही है। भारत ने इस टैरिफ़ को अनुचित और अव्यावहारिक बताया है।
हाल ही में अमेरिका की एक अदालत ने राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से लगाए गए अधिकांश टैरिफ़ को अवैध करार दिया था।
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील होने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा है कि भारत द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए अमेरिका के साथ बातचीत कर रहा है और जल्द ही समझौता होने की संभावना है।
VIDEO | US President Donald Trump, in reply to a question on tariff on India, says, We get along with India very well, but India has, you have to understand, for many years, it was a one-sided relationship only now, since I came along, and because of the power that we have with… pic.twitter.com/YdfwUbvaz0
— Press Trust of India (@PTI_News) September 2, 2025
भाई को देखकर तो डर भी कांप जाए! गले में जिंदा सांप लपेटकर घूमता दिखा शख्स
नए टैक्स नियम से राज्यों को भारी नुकसान, जीएसटी रेट पर ओवैसी ने उठाए सवाल
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जीएसटी सुधारों की नई दिशा! दरों में भारी कटौती, आम आदमी को राहत
मीडिएटर का ताज छीना! ट्रंप-जिनपिंग की सीजफायर पर टक्कर, जानी दुश्मनों में दोस्ती
संन्यास के बाद छलका अमित मिश्रा का दर्द: 5 साल तक टीम से ड्रॉप और डिप्रेशन
बड़ी राहत! 22 सितंबर से इन चीज़ों पर नहीं लगेगा एक भी रुपया टैक्स
OPPO का धमाका! 7000mAh बैटरी के साथ आ रहा धांसू स्मार्टफोन
आईआईटी मद्रास ने रचा इतिहास, एनआईआरएफ 2025 रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार!
शिवराज सिंह चौहान बाढ़ ग्रस्त किसानों के बीच, सरकार का साथ!
भारत ने मलेशिया को 4-1 से रौंदा, मनप्रीत समेत चार ने किए गोल!