संन्यास के बाद छलका अमित मिश्रा का दर्द: 5 साल तक टीम से ड्रॉप और डिप्रेशन
News Image

टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने गुरुवार को अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखकर अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की।

संन्यास लेने के बाद अमित मिश्रा ने अपने करियर को लेकर अफसोस जताया है। उन्होंने कहा कि अगर वह 5 साल तक टीम से बाहर नहीं रहे होते, तो उनका करियर और भी शानदार हो सकता था।

अमित मिश्रा ने भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

एएनआई के साथ बातचीत में अमित मिश्रा ने कहा, मेरे डेब्यू के बाद मेरे करियर में पांच साल का लंबा गैप रहा। अगर यह गैप नहीं होता, तो शायद मैं और ज्यादा मैच खेल पाता।

उन्होंने आगे कहा, मैंने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। इसके बाद 5 साल तक मुझे टीम में जगह नहीं मिली। मैं भारतीय टीम में 5 साल तक वापसी नहीं कर सका। मैं अच्छा प्रदर्शन और सबकुछ कर रहा था। हालांकि, मुझे इस बात का कोई दुख नहीं है। मैं बस यह कहना चाहता हूं कि अगर मैंने 2 से 3 साल के अंदर वापसी की होती, तो मैं ज्यादा मैच खेलकर बेहतर प्रदर्शन कर पाता। सिर्फ इसी बात का मुझे अफसोस है।

अमित मिश्रा ने यह भी स्वीकार किया कि वह एक समय पर डिप्रेशन का शिकार हो गए थे।

उन्होंने बताया, हां, ऐसा हुआ था, लेकिन मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है। मुझे जब भी मौका मिला मैंने अपना 100 प्रतिशत दिया। मैंने हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने पर फोकस किया। हालांकि, मैं एक से डेढ़ साल तक डिप्रेशन में रहा। मैं काफी गुस्सा था। उस समय पर मेरा दायरा काफी कम हो गया था।

उन्होंने आगे कहा, एक से दो साल बाद मैंने खुद से बातचीत की। मैंने खुद से कहा कि मुझे क्रिकेट खेलना है। मैं कैसे अपने क्रिकेट में सुधार कर सकता हूं और इसके साथ ही मैं और क्या स्किल्स को जोड़ सकता हूं इस पर मैंने फोकस करना शुरू किया। ऐसे में एक इंसान जो क्रिकेट से प्यार करता है वो डिप्रेशन में नहीं जा सकता है।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

अजित पवार और IPS अंजलि कृष्णा में तीखी बहस: क्या है पूरा मामला?

Story 1

त्योहार से पहले झारखंड को तोहफा: मोदी सरकार देगी 2 लाख से ज्यादा नए आवास

Story 1

पंजाब सरकार की अनूठी पहल: बाढ़ पीड़ितों तक ड्रोन से पहुंचाई जा रही राहत सामग्री

Story 1

कौन हैं IPS अंजना कृष्णा, जिनसे अजित पवार ने की तीखी बहस?

Story 1

आस्था के बीच अनहोनी: गणेश विसर्जन के दौरान युवक गंगा में समाया, मची चीख-पुकार

Story 1

फैशन जगत को गहरा आघात: जियोर्जियो अरमानी का निधन

Story 1

जीएसटी सुधारों पर कांग्रेस-भाजपा में घमासान, चिदंबरम के हमले पर चंद्रशेखर का पलटवार

Story 1

मशीन खराब है! बोलकर ATM लूट: बुलंदशहर में शातिर गिरोह का खुलासा

Story 1

कुल्लू में मलबे से निकली जिंदगी, ग्रीन कॉरिडोर बना एम्स पहुंचा घायल

Story 1

टीम इंडिया को करारा झटका! स्टार खिलाड़ी वर्ल्ड कप से बाहर, BCCI ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान